कितने तरह की चौखट होती है

कितने तरह की चौखट होती है ?

चौखट तो मार्किट में कई तरह की आती है, पर अपने लिए कौन सी चौखट अच्छी होगी, ये समझने के लिए जानना जरुरी है, की चौखट का काम क्या होता है,

  • चौखट हमारे दरवाजे की नीव होती है ये उतनी ही जरुरी है जितनी आपके घर की नीव

अगर चौखट के चुनाव में आपने ध्यान नहीं दिया, तो ये जिंदगी भर की परेशानी बन जाएगी, क्योकि ये बार-बार बदली नहीं जाती है।
हर तरह की चौखट के अपने फायदे और नुकशान होते है, वो हम आपको अपने अनुभव के साथ बताते की कोशिश करते है ताकि, आप अपने घर के लिए अच्छी चौखट का चुनाव कर पाए।
अलग अलग कम्पनिया, अलग अलग डिज़ाइन, और फायदों के साथ मार्किट में आ गयी है। तो हमारे लिए कौन सी चौखट अच्छी होगी उसे जानते है।

तो आइये जानते है, के मार्किट में कितने तरह की चौखट होती है, आजकल मार्किट में कई तरह की चौखट आने लगी है जैसे

लकड़ी की चौखट | Wooden Door Frame

लकड़ी की चौखट, कई तरह से बनती है और कई तरह की लकड़ी से बनती है उसके बनाने का तरीका भी अलग अलग होते है।

लकड़ी की चौखट सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चौखट है। अगर हम लकड़ी खरीदते या बनवाते समय ध्यान न दे तो इसको बनवाने का कोई ख़ास फायदा यही होगा क्योकि ये सुंदरता के लिए ज्यादा जानी जाती है

लकड़ी की चौखट को अच्छे से समझने और उसका रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


जापानी चौखट | Japani Door Frame

ये लोहा, जस्ता और स्टील को मिला बनाते है और इसमें जंग नहीं लगता ये इसकी खासियत होती है पर ऐसा बिलकुल नहीं है की इसमें कोई दिक्कत नहीं है। जापानी चौखट को अच्छे से समझने और उसका रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


स्टील की चौखट | Steel Door Frame

Tata steel chokhat और Godrej steel doors जैसी कई कम्पनिआ बना रही है, ये स्टील से बनी चौखटे होती है, जो की स्टील के दरवाजो के साथ आती है, मगर थोड़ा महंगा होने की वजह से, इसका प्रचलन अभी मार्किट में कम है, मगर जितनी महंगी ये होती है, उतनी ही मजबूत भी ये होती है, और ये आग से भी नहीं जलती है, तरह तरह के रंगो की मार्किट में आती है

स्टील की चौखट को अच्छे से समझने और रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


WPC/PVC चौखट | WPC/PVC Door Frame

ये एक ख़ास तरह की प्लास्टिक के बनाया जाता है मार्किट में डब्ल्यूपीसी के दरवाजे (WPC Door) और Pvc board भी मिलते है ये एक अच्छा सौदा है मगर इसमें भी कुछ कमिया भी होती है तो तो WPC chaukhat / PVC chaukhat को अच्छे से समझने और रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


लोहे की चौखट | Iron Door Frame

लोहे की चौखट बहुत ही आम बात है इसे लोहे के एंगल से बनाया जाता है और इसे लोहे के दरवाजो के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका उपयोग आजकल केवल कम बजट के लिए किया जाता है।

लोहे की चौखट को समझने और रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


अलुमिनियम की चौखट | Stone Door Frame

अलुमिनियम की चौखट का इस्तेमाल ज्यादातर दुकानों में किया जाता है क्योकि उन्हें ऐसी चौखट की जरुरत होती है जिसे बार बार खोला जा सके।

अलुमिनियम की चौखट को अच्छे से समझने और रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


पत्थर की चौखट | Stone Door Frame

पत्थर की चौखट का इस्तेमाल आजकल फिर से शुरू हो गया है ये ज्यादा सस्ती तो नहीं पड़ती यही मगर ये ज्यादा महंगी भी नहीं होती है,

पत्थर की चौखट बारे में अच्छे से समझने के लिए और रेट जानने यहाँ क्लिक करे


इससे जुडी हमारी और पोस्ट भी पढ़ सकते है
चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव
लकड़ी की चौखट | Wooden Door Frame
जापानी चौखट (Japani Door Frame)
दरवाजे और खिड़की का साइज क्या रखे | Standard Size of Door and Window in Hindi

चौखट से जुड़े कुछ सवाल

चौखट का साइज क्या होना चाहिए ?

किसी भी चौखट की चौड़ाई 24″ , 28″, 30″, 32″ और 36″ इंच होती है, और उसकी लम्बाई 80″, 84″, 96″ और 109″ इंच है।

कमरों के लिए इस्तेमाल होने वाली चौखट की चौड़ाई – 36″ इंच होनी चाहिए
टॉयलेट, बाथरूम, और छोटे कमरों के लिए इस्तेमाल होने वाली चौखट की चौड़ाई – 30″ इंच होनी चाहिए

विकलांग व्यक्तियों को गुजरने के लिए, लोहे की अलमारी के लिए, बेड़ के लिए, फ्रिज के लिए दरवाजे की जरुरी है की चौड़ाई कम से कम 36 इंच होनी ही चाहिए।

और चौखट की लम्बाई

पुराने घरो में 80″ इंच होती थी।
आजकल सबसे आम 84″ इंच होती है।
आजकल के थोड़े महंगे घरो में 96″ इंच होती है।
बड़े और आधुनिक घरों के लिए 109″ इंच होती है।

इस पोस्ट में हमने सीखा “कितने तरह की चौखट होती है

अगर आपको हमारी किसी भी पोस्ट में कोई कमी मिलती है या आप अलग से कुछ जानना चाहते है तो हमें कमेंट करे हम आपके सवालो से जवाब देने में देरी नहीं करेंगे जितनी जल्दी हो सके देने की कोशिश करेंगे


हमारी पोस्ट “कितने तरह की चौखट होती है” को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!

Was this helpful?

12 / 4

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

विनोद कुमार

विनोद कुमार

घर से जो भी जानकारी है उसे मुझे विस्तार से जनना है

Team Umageeta

Team Umageeta

विनोद कुमार जी आपके कमेंट के लिए धन्यवाद
हम यहाँ ज्यादा से ज्यादा आपको बताते जायेंगे बस आप दिल लगा के ध्यान से पढ़ते जाइये जितना आप पढ़ेंगे उतना आप सीखेंगे

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो घर खरीदने बनाने या सजाने से जुड़ा हुआ है तो हम आपकी मदद के लिए तैयार है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द दे बस आप कमेंट करे और जितना हो सके हमें शेयर करे

आप पूछने से ना चुके
हम बताने से नहीं चूकेंगे

Team Umageeta

Team Umageeta

Thanks Vinod Kumar Jiकृपया आप हमारा पेज Subscribe करे ताकि आपको सारे Update समय से मिलते रहे

0Shares
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: