Labour Rate List -(2022 New Updated)

Labour Rate List 2022 (update)

हम यहाँ पे आपको बताएँगे बताते रहेंगे किस तरह की लेबर रेट लिस्ट मार्किट में चल रही है हो सकता है राज्यों के फर्क की वजह से रेट में फर्क हो मगर जहा तक हो सकेगा आपको यहाँ पे वो रेट मिलेंगे को की एक ऐसा रेट होगा जो ज्यादातर जगह मान्य होगा साथ में हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की इस लेबर रेट लिस्ट में आपको क्या मिलेगा

Vitrified Flooring

अगर आप फर्श पे टाइल्स लगवाना चाहते है, तो विट्रिफाइड टाइल फर्श सबसे अच्छा चीज़ है। ये अलग अलग आकार और डिजाइन प्रिंट में मार्किट में बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। अगर आपका बजट किसी महंगे पत्थर या wooden Flooring के लिए काफी नहीं है तो आप विट्रिफिएड टाइल्स का इस्तेमाल कर सकते है ये बहुत सारे रंगो में मिलती है कई डिज़ाइन तो ऐसे होते है ये पता लगाना ही मुश्किल हो जाता है ये पत्थर / लकड़ी है या टाइल्स, अब टाइल्स के नए नए डिज़ाइन मार्किट में आसानी से मिल जायेंगे, उदाहरण के लिए इटालियन मार्बल और सातवारियो जैसे डिज़ाइन। ज्यादातर लोग 2′ x 2′ (600mm x 600mm) की टाइल्स को फर्श में सबसे अधिक इस्तेमाल करते है। ज्यादातर हर तरह के ब्रांड इस आकार को रखते हैं। इनको बनाने वाली कुछ अच्छी कम्पनिया है जैसे कजारिया, सोमानी, ओरिएण्टबेल, नाइट्को, सिम्पोलो आदि। ये भारत के ज्यादातर हिस्सों में आसानी से मिल जाएगी

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
Flooring Tiles28/-Rs.60/-
Wall Dado Tiles28/-Rs.50/-
Wall Skirtings28/-Rs.55/-

– ऊपर दिए गए विथ मटेरियल रेट में केवल रेत, सीमेंट और लेबर शामिल है, इसमें टाइल की कीमत शामिल नहीं है।
– अच्छी या ब्रांडेड विट्रिफाइड टाइल्स की कीमत 40 रुपये से 200 रुपये प्रति वर्ग फुट (कजरिया, सोमानी, सोमानी) तक हो सकती है।
** काम करने वाले के अनुभव जगह और परिस्थिति के हिसाब से रेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

Kitchen Platform

किचन में घुसते ही अक्सर लोगो का ध्यान किचन काउंटरटॉप पे जाता है। आजकल किचन काउंटरटॉप के लिए बहुत तरह के विकल्प आपको मार्किट में मिल जायेंगे मगर आज भी ज्यादातर लोगो की पहली पसंद ग्रेनाइट ही है। ग्रेनाइट वैसे तो कई रंगो में मार्किट में मिलता है जैसे ब्लैक, रेड, ब्राउन, ग्रीन आदि मगर कुछ लोग जिनका बजट ज्यादा होता है वो मार्बल, quartz, translucent स्टोन, इटालियन, कोरियन जैसी सामग्री चुन सकते हैं।

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
Granite Kitchen Platform200/-Rs.800/-
Green Marble Platform200/-Rs.700/-

– ऊपर दिआ गया रेट आरएफटी यानि रनिंग फीट में हैं।
– ऊपर दिए गए विथ मटेरियल रेट में केवल सीमेंट, लेबर और काला ग्रेनाइट शामिल हैं
– ब्लैक ग्रेनाइट की कीमत 100 रुपये प्रति वर्ग फुट (एसएफटी) से शुरू होती है।
** काम करने वाले के अनुभव जगह और परिस्थिति के हिसाब से रेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

POP & False Ceiling

फॉल्स सीलिंग को पीओपी सीलिंग के नाम से भी जाना जाता है। false Ceiling आपकी RCC की छत के नीचे बनाई जाती है, जिसे एल्यूमीनियम के फ्रेम, लोहे की जाली और POP के घोल से बनायीं जाती है और कई बार इसे जिप्सम बोर्ड के इस्तेमाल से भी बनाया जाता है। इसे ज्यादातर लोग कमरे को एक डिज़ाइनर माहोल देने के लिए बनाते है मगर कुछ लोग इसे पिलर और छत में आयी कमियों को छुपाने के लिए करते है और कुछ लोग इसे कमरे को ठंडा रखने और गर्मी में बिजली के बिल को कम करने के लिए इस्तेमाल करते है। False Ceiling अलग अलग तरह की होती है और अलग अलग ही इसके रेट होते है

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
Gypsum False CeilingNARs.75
Armstrong False CeilingNARs.85
POP False CeilingNARs.130
Acrylic False CeilingNARs.160
ACP False CeilingNARs.170
Glass False CeilingNARs.400
PVC False CeilingNARs.180
Stretch Fabric Ceiling NARs.700
POP Wall Punning NA Rs. 20
Cornis 3/4″ NA Rs. 35
Cornis 5/6″ NA Rs. 40
Molding NA Rs. 25

– ऊपर दिए हुए रेट प्रति वर्ग फुट आधार (वर्ग फुट) हैं।
– जिप्सम सीलिंग मटेरियल रेट में जिप्सम बोर्ड, फ्रेमिंग, पीओपी, मास्किंग टैप, स्क्रू और लेबर शामिल हैं।
– इन रेट में सकरनी POP या सकरनी के बराबर की POP का इस्तेमाल होता है।
– बल्ली, फट्टे, चाली, और मिस्त्री के काम के लिए किया जाने वाला सारा सामान सब लेबर का ही होगा।
** काम करने वाले के अनुभव जगह और परिस्थिति के हिसाब से रेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

Aluminium Sliding Window

यदि आप के पास लकड़ी की खिड़की की चौखट का बजट नहीं है तो आप एलुमिनियम की खिड़की भी बनवा सकते है इसमें समय के साथ कुछ दिक्कते आने लग जाती है जैसे जोड़ो का हिलना मगर अगर कोई अच्छा मिस्त्री मिल जाये तो आपको इन दिक्कतों से मुक्ति दिला सकता है, अब एल्यूमीनियम के ऊपर रंग करने के लिए दो तरीके इस्तेमाल किये जाते है जिसे एनोडाइज्ड और पाउडर कोटिंग कहा जाता है। वैसे तो दोनों ही तरीके अच्छे है पर हमारे अनुभव के हिसाब से एनोडाइज्ड कोटिंग वाला एल्युमीनियम ज्यादा अच्छा रहता है। वैसे तो कई कम्पनिआ है मार्किट में मगर जिंदल एल्युमीनियम एक जाना-माना ब्रांड है। और ये भारत में ज्यादातर जगह पे आसानी से मिल जाता है

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
3 Track – Soundproof Sliding WindowNARs.550/-
4 Track – Soundproof Sliding WindowNARs.650/-
Mosquito Net For Sliding WindowNARs.220/-

– ऊपर दिए हुए रेट प्रति वर्ग फुट आधार (वर्ग फुट) हैं।
– दिए हुए रेट में जिंदल की एल्युमीनियम, सैंडविच ग्लास, लेबर और लगाना (installation) भी हैं।
– दिए हुए रेट एनोडाइज्ड स्लाइडिंग विंडो के हिसाब से है।
** कार्य की स्थिति और स्थान के अनुसार लागत परिवर्तन के अधीन हो सकती है।

Modular Kitchen

किचन किसी भी घर का सबसे जरुरी हिस्सा होता है किचन अगर अच्छा हो तो घर वैसे ही अच्छा लगने लगता है कुछ लोग किचन को ज्यादा महत्व नहीं देते हमारे हिसाब से ऐसा करना ठीक नहीं है, किचन को बनाने के लिए आपको अच्छे कारीगर या अच्छा किचन बनाने वाले को ढूँढना ही चाहिए ऐसा करने से आपके किचन का एक एक इंच वो इस्तेमाल लायक बना देता है किचन ही घर का एक ऐसा हिस्सा है जहा आपको कम से कम पत्थर वाला, बिजली वाला, कारपेंटर, प्लम्बर की तो जरुरत पड़ती ही है और अगर आप अच्छा किचन बनाते है तो जरुरत के हिसाब से और लोगो की जरूरत पड़ सकती है,
मॉडुलर किचन मतलब होता है – जिसे जरुरत पड़ने पर फिर से खोला जा सके और बाद में कही और जा के इसे फिर से जोड़ दे जिसमे सामान के हिसाब से खाने बना दिए जाते है जिससे आपका सामान आसानी से रखा जा सके।
ज्यादातर लोग :- दूसरे भाग को ज्यादा अहम् मानते है जिससे उनकी जगह का पूरा इस्तेमाल हो सके और ऐसा करने से काफी पैसे भी बचते है क्योकि फिर से खुलने वाला मॉडुलर किचन केवल फक्ट्री में ही बन सकता है
मॉडुलर किचन दो तरह से बनवा सकते है एक कारपेंटर से दूसरा फैक्ट्री से वहा पे इसे मशीनो से बनाया जाता है कुछ लोग अपनी हिसाब से अपना सामान लाते है और कुछ लोग फैक्ट्री वालो पे भरोसा करते है

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
Bare shell ( बिना फिटिंग के )Rs. 250Rs. 900
Semi Modular Kitchen ( कम फिटिंग के साथ )Rs. 300Rs. 1400
Fully Modular Kitchen ( पूरी फिटिंग के साथ )Rs. 350Rs. 1800

– ऊपर दिए हुए रेट प्रति वर्ग फुट आधार (वर्ग फुट) हैं।
– इन रेट में ट्रॉली / बास्केट, मरीन प्लाई, हाई ग्लॉस लैमिनेट, चैनल, कब्जे और लगाना (Installation) शामिल हैं।
– इन रेट में केवल ऊपर लिखी चीज़ो के पैसे है न की शीशे और पत्थर के।
** कार्य की स्थिति और स्थान के अनुसार लागत परिवर्तन के अधीन हो सकती है।


Italian Flooring

अगर आप अपने सपनो का घर बना रहे है और आपके पास बजट है तो इतालियन पत्थर को आप जरूर चुने इससे आपके घर में चार चाँद लग जायेंगे इसको लगाने के बाद आपका घर के महंगा और शानदार दिखने लगेगा अब तो लोग इतालियन पत्थर का इस्तेमाल कैसे जगह करने लगे है जैसे की बाथरूम, किचन, घर की फर्श, इसके लगने के लिए न केवल अच्छे पत्थर की जरुरत पड़ती है साथ में एक अनुभवी लगाने वाला भी होना चाहिए जिससे घर एक अलग ही दिखना शुरू हो जायेगा।

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
Italian Marble Flooring  Rs. 40.00Rs. 350
Italian Marble Dado Rs. 80.00Rs. 380
Italian Marble Skirting Rs. 50.00Rs. 350
Italian Flooring Mirror PolishingNARs.40
Italian Dado Mirror PolishingNARs.50

– ऊपर दिए हुए रेट प्रति वर्ग फुट आधार (वर्ग फुट) हैं।
– रेट में केवल रेत, सीमेंट और लेबर हैं।
– इटालियन मार्बल 300 रुपये से 2500 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हो सकता है।
** काम करने वाले के अनुभव जगह और परिस्थिति के हिसाब से रेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

Painting

घर के पेंटिंग का रेट आपके चुनाव पे निर्भर करती है की आप कौन सा पेंट करवाना चाहते है, हर तरह के पेंट में हर तरह के रंग होते है और रंगो के हिसाब से भी पेंट करने का रेट तय होता है अगर आप अच्छी क्वालिटी का पेंट करवाएंगे तो हमारे हिसाब से 5 साल बिना किसी दिक्कत के आपके घर को सुन्दर बनाये रखेगा कई तरह के पेंट आते है, जैसे

  • जिसमे फंगस नहीं लगते (Anti-Fungal)
  • जिसमे बैक्टीरिया नहीं लगते (Anti-Bacterial )
  • जिसमे केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता (Eco – Friendly या Green Paint)
  • जिससे बदबू नहीं आती (LOW VOC)
  • जिसमे दाग जल्दी छूट जाते है (Stain Resistent )

जैसा आप पेंट करवाओगे वैसा खर्च आएगा

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
DistamperRs. 10 Rs. 18
Plastic – Premium Emulsion Paint Rs. 18 Rs. 25
Valvet Luxury Rs. 20 Rs. 28
Royal Shine Rs. 22 Rs. 32
Enamal Paint Rs. 22 Rs. 35
Emamal Gold /Silver Paint Rs. 100 Rs. 200
Satin Paint Rs. 22 Rs. 37
Luster PaintNARs. 28
Texture PaintNARs. 120
Plastic PaintNARs. 25
Distemper PaintNARs. 20
Zinc PaintNARs. 70
Apcolite PaintNARs. 18
Apex PaintNARs. 25
Wall Art – Stancil Only Rs. 4500 Rs. 1500
VELVET TOUCH, IMPRESSION, ROYALRs. 40
LUXURY PAINT DIAMOND GLOWRs. 55
PU CEILING WALL PAINTRs. 75
OIL BOND DISTEMPER PAINTRs. 22
SATURN PAINT SPRAY FINISHRs. 100
APPEX PAINT (WITH BIRLA PUTTY)Rs. 45
ACE PAINT (WITH BIRLAPUTTY)Rs. 40
TEXTURE PAINT SPRAY FINISHRs. 55
SUPER SANOSUMRs. 8
MELAMINE POLISH (MATT FINISH)Rs. 240
DUCO PAINTRs. 230
DUCO PAINT (WITH RUBBING)Rs. 260

अगर यहाँ बताये जा रहे लेबर रेट लिस्ट और आपके यहाँ चल रहे लेबर रेट लिस्ट में फर्क मिलता है तो हमें कमेंट करे इससे आप कई लोगो की मदद करेंगे

अगर आपको घर के काम से जुड़े किसी भी लेबर की रेट लिस्ट चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है हम आपके लिए जल्द से जल्द रेट लिस्ट को उपलब्ध करने का वादा करते है

Furniture Polish

( काम की गुंजाइश ) Work Scope( लेबर रेट ) Labour Rate( मटेरियल के साथ ) WithMaterial Rate
Touch WoodRs. 50Rs. 70 Sqft
LacquerRs. 80Rs. 100 Sqft
Melaine GlossyRs. 100Rs. 125
Melamine Matt PolishRs. 100Rs. 150
Melamine Semi Gloss PolishRs. 100Rs. 200
PU Clear PolishRs. 150Rs. 225
Deco Colour Polish  Rs. 100Rs. 150
Deco Silver Polish  Rs. 100Rs. 350
PU Colour PolishRs. 175Rs. 300
PU Matalic Colour PolishRs. 175Rs. 600
PU Gloss – Non Toxic Smell LessRs. 100Rs. 150
PU Matt – Non Toxic Smell Less100Rs. 150
French Polish (Hand Polish)NARs. 32
Melamine PolishNARs. 135
Duco PolishNARs. 170
White Duco PolishNARs. 220
PU Polish (Polyurethane)NARs.170
LaminationNARs.550
PU POLISH (INTERIOR MATT FINISH)Rs. 285
PU POLISH (EXTERIOR MATT FINISH)Rs. 300
PU POLISH HIGH GLOSSRs. 400
PU PAINT MATT FINISHRs. 330
PU PAINT HIGH GLOSSRs. 400
Gold LEAFINGRs. 450
COVER MOLDING 1”-2” (MELAMINE POLISH)Rs. 90 Rft
COVER MOLDING 3”–4” (MELAMINE POLISH)Rs. 120 Rft
COVER MOLDING 1”–2” (PU POLISH)Rs. 115 Rft
COVER MOLDING 3”-4” (PU POLSH)Rs. 150 Rft
POLLYSTER/LAMINATIONRs. 440 Sqft

WOODEN  WORKS WITH MATERIAL RATE LIST

1.  Staircase ceiling.                                                                    175/-
2.  New cupboard.                                                                      800/-
3.  Kitchen counter.                                                                 1200/-
4.  Kitchen storage cabinet                                                       800/-
5.  Wall panelling                                                                        175/-
6.  TV unit.                                                                                  750/-
7.  Design partition                                                                   350/-
8.  (Door veneer pasting and lock tower bolt complete).   350/-
9.  Bad and side unit and had                                            17,000/-
10.  Wooden ceiling.                                                                 175/-

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है

Was this helpful?

91 / 7

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

Rajesh Pandey

Rajesh Pandey

Labour rate list all types paint and polish work

Kamlesh Nishad

Kamlesh Nishad

Please sent me Panting a d palish rare list 2021 ki

Team Umageeta

Team Umageeta

Thanks Kamlesh Ji जल्द ही हम पेंट & पोलिश की रेट लिस्ट अपने ब्लॉग में अपडेट करेंगे कृपया आप हमारा पेज Subscribe करे ताकि आपको सारे Update समय से मिलते रहे

Khiyaram

Khiyaram

Pop ke kaam ki lebur rate apdete kre plz

R K gupta

R K gupta

Hii
This R K gupta here

Mohammad Azam

Mohammad Azam

Apex ka ke bar ret kaya hai

Mohan singh

Mohan singh

I’m mohan singh carpenter

Humko bahut acha lga ye sab jaan kar but hum bhi ab apna kam karna chahte hai to tumhe kam ki jarurat hai plz help me

Sonu chauhan

Sonu chauhan

सीमेंट कितने कायरेट की होती है

Pruthviraj Vala

Pruthviraj Vala

Karigar sahi ye

0Shares
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: