छत डालने से पहले रखना ध्यान नहीं तो होगा नुकशान

घर बनाने में छत डालना या छत की ढलाई करवाना एक महंगा काम है, क्योकि इसमें काफी सामान लगता है, और दो से तीन दिन मे सारा काम ख़त्म भी हो जाता है, अगर ये काम ठीक से न हो तो, बहुत नुकशान से साथ साथ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा।

छत बनाने में या ढलने में दो तरह की चीजे ध्यान रखनी पड़ती है।
1) आपको छत डालने के सही तरीके का पता होना चाहिए और
2) आपको ये पता होना चाहिए की आपको ध्यान क्या रखना है,

तो हम इस पोस्ट में जानेंगे छत की ढलाई में आपको ध्यान क्या रखना है।

अगर आप छत डालने या छत ढालने का सही तरीका जानना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट को जरूर पढ़े क्योकि इस पोस्ट को लिखने में 15 सालो का अनुभव लगा है।
लेंटर कैसे डाले | Slab Casting in Hindi

चलिए इससे जुड़े सभी बातो पे नजर डालते है, ताकि छोटी से छोटी गलतियों से भी बचा जा सके।

सारी चीजों को तीन हिस्से में बाँट लेते है,

1 – सामान में होने वाली गलतिया (Material)
2 – काम में होने वाली गलतिया (Service)
3 – मशीन में होने वाली गलतिया

सामान में होने वाली गलतिया

सबसे पहले बात करते है, छत की ढलाई में बहुत सारा सामान का इस्तेमाल होता है, और सामान आपकी जरूरत की हिसाब से अलग अलग हो सकता है, मगर फिर भी कुछ सामन ऐसे है, जिनका इस्तेमाल होता ही है, जैसे
शटरिंग, लोहे का सरिया, लोहे की तार, सीमेंट, रोड़ी, बदरपुर, वाटरप्रूफिंग केमिकल, बिजली का सामन, प्लम्बर का सामान, तो जब भी आप सामान लाये, कोशिश करे वो एक जगह पे ही रखे या जहा भी आप निर्माण का काम करवा रहे है उसी के आसपास रखे।

क्योकि कई बार हमने देखा है लोग छोटा मोटा सामान खरीद के, घर पर रख देते है और उसे लाना भूल जाते है और जब छत की ढलाई शुरू होती है, तो उन्हें याद आता है, अगर वो सामान आसपास रखा है, तो सारे काम छोड़ कर उस सामन को लाने भागते है, और गलती से वो कही दूर रखा है, तो वो ऐसे ही पड़ा रह जाता है जैसे वाटरप्रूफिंग केमिकल, फैन हुक (बिजली का सामान) आदि

आप जो भी सामान आप मंगवाए उस अंदाजे से नहीं, बल्कि किसी सिविल इंजीनियर से पता करने के बाद ही मंगवाए, अगर आपके पास सिविल इंजीनियर नहीं है, तो ठेकेदार से पूछे की क्या और कितना सामान लगेगा उसके बाद ही सामान मंगवाए

सीमेंट, रोड़ी बदरपुर तो जितना बताया गया है, उससे 10-15% ज्यादा ही मंगवाए क्योकि ये ऐसी चीज है, जिसके कम पड़ जाने से काम नहीं चलेगा और जरुरत पड़ने पे ये तुरंत आएगी भी नहीं। और अगर ज्यादा आ भी जायेगी तो कोई दिक्कत नहीं कुछ दिनों के बाद सीमेंट और बदरपुर तो प्लास्टर में काम आ जाएगी, और रोड़ी का इस्तेमाल फर्श के नीचे कच्ची रोड़ी ड़ाल के हो जायेगा।

सीमेंट, रोड़ी, बदरपुर को ज्यादा मांगने का एक कारण और है, इनकी थोड़ी बर्बादी साइट पे 2 तरह से होती है,
1) जहा रखा जाता है वह जमीन होती है (हर जगह आप पॉलीथिन नहीं बिछा सकते, और अगर बिछा भी दे तो ये जरुरी नहीं की रोड़ी या बदरपुर उससे बाहर ना गिरे), और जिस बदरपुर या रोड़ी में मिट्टी हो उसका इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।

2) कुछ लेबर की गलती या बेवकूफी कर देती है, जिसकी वजह से थोड़ा बहुत नुकशान हो ही जाता है। उनपे गुस्सा करना बेकार है, अगर वो इतने ही समझदार होते तो, वो लेबर ही क्यों होते ये आपको समझना पड़ेगा।

काम में होने वाली गलतिया

शटरिंग, लोहे का सरिया बधाई, बिजली वाले का काम, प्लम्बर का काम और ढलाई की लेबर
इसमें भी आप अगर सबको ठेका दे दोगे तो खुशहाल रखोगे बस आपको ये ही देखना या चेक करना रहेगा की सबने आपने काम ढंग से किया है कोई गलती तो नहीं कर रहा, और अगर गलती हो रही है तो उसे तुरंत ठीक करा दे। मगर ऐसा करने के लिए आपको थोड़े ज्ञान की जरुरत पड़ेगी

उस ज्ञान के लिए आपको हमारी पोस्ट लेंटर कैसे डाले | Slab Casting in Hindi को ध्यान से पढ़ना पड़ेगा उससे आप काफी कुछ सीख जाओगे और आपको कम से कम दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

मशीन में होने वाली गलतिया

छत की ढलाई में कुछ खास मशीन इस्तेमाल होती है, जिनका इस्तेमाल RCC बनाने Mixture, RCC को डालने Lifter और RCC को Vibrate करके उसके अंदर से हवा के बुलबुले निकलने वाले Vibrator की जरुरत होती है।

तो कुल मिलके ये तीन मशीन ही है, जो सबसे जरुरी है।

RCC Mixture – जिसका काम मसाला बनाना है।
RCC Lift Mixture Machine – इसका काम मसाला बनाना और उसको ऊपर तक पहुंचना है।
Vibrator – इसका काम मसाले में कंपन पैदा करके और उसके अंदर से हवा के बुलबुलो को निकल कर उसको अच्छे से फैलाना है।

अगर आपको इन तीनो मशीनो के बारे में अच्छे तरीके से जानना है तो आप कमेंट करे हम आपको बताने के लिए बाध्य है

मगर अभी थोड़ा सा समझा देते है

जब भी आपको छत डलवानी हो तब आप मशीन वाले और ठेकेदार को पहले ही बता दे की छत डालने से पहले मशीन अच्छी तरह से चेक कर ले बीच मे कोई भी गड़बड़ी आपके काम को और आपकी छत को नुकशान पंहुचा सकती है।

वैसे तो ये RCC Mixture, RCC Lift Mixture Machine दोनों Diesel से चलती है, तो लाइट से इनका कोई लेना देना नहीं मगर Vibrator मशीन Diesel और लाइट दोनों से चलती है, अगर आप लाइट वाली Vibrator मशीन मंगवाई है तो कोशिश करे एक छोटा सा जनरेटर भी मंगवा ले ताकि अगर लाइट जाती है, तो भी आपका काम न रुके

क्योकि ये कई साइट पे होता है सब काम हो जाते है Vibrator का इस्तेमाल इसलिए नहीं होता क्योकि लाइट नहीं थी, और जिस छत को 40 – 50 साल चलना है, वो छत 7 से 8 साल मे ही आपने रंग दिखने लगती है।

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये, हमें भी आपके प्यार और आशीर्वाद की भूख है,
कमेंट और शेयर करके हमारे काम को प्रोत्साहित करे

छत की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?

सामान्य घरो के लिए
फर्श से छत की ऊंचाई 10 फ़ीट होनी चाहिए अगर आपकी फर्श नहीं डाली है, तो आप फर्श के लिए 2 से 3 इंच छोड़ सकते है यानी 10 फुट 3 इंच
और अगर आपको घर के ऊपर एक मंजिल और बनानी है, तो ऊपर बनाने वाले बाथरूम और किचन के लिए आपको 1 फुट Sunken छोड़ना पड़ेगा, जिससे पानी की पाइप, सीवर की पाइप, नाली की पाइप, को आसानी से फिट किया जा सके।

Was this helpful?

6 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!