Construction Dictionary in Hindi | Dictionary for Civil Engineering

Construction Dictionary in Hindi | Dictionary for Civil Engineering

DPC full form in Civil Engineering | DPC क्या होता है

D – Damp यानि नमी
P – Proof यानि बचाव
C – Course यानि तरीका
इसका इस्तेमाल घर को जमीन से आने वाली नमी से बचने के लिए किया जाता है। इसको बनाने के लिए सीमेंट, रोड़ी और बदरपुर के मसाले में पानी को रोकने वाला केमिकल को भी डाला जाता है और इससे नीव के ऊपर डेढ़ इंच मोटी परत बिछा दी जाती है जिससे भविष्य में नीव से पानी, दीवारों में नहीं जाता है। कई बार देखा गया है लोग केवल तारकोल, और पॉलिथीन का भी इस्तेमाल करते है मगर वो ख़ास कारगर नहीं है।
हाँ अगर आपको एक बेहतरीन DPC चाहिए तो आप DPC के ऊपर तारकोल की परत डलवा सकते है मगर वो 2 से 3 mm तक ही होनी चाहिए इससे पतली का कोई फायदा नहीं और इससे मोटी तारकोल की परत के ऊपर ईंट की जुड़ाई करवाने से प्लास्टर के बाद दरार आ जाती है।
तो इसका सही तरीका होता है
– तारकोल की परत लगाने से पहले DPC को धो कर सूखा ले
– फिर ब्रश की मदद से सूखी मिट्टी या मसाले को हटा दे
– फिर पेंट ब्रश से इसे लगाए (जैसे दीवार पे सफेदी करते है)
– उसे दो घंटे सूखने दे
– सूखने के बाद आप दोबारा से एक बार और तारकोल की परत लगवा दे

और उसके सूखने के बाद आप अपना घर बना सकते है वो भी बिना किसी चिंता और परेशानी के।

PCC full form in Civil Engineering | PCC क्या होता है

P – Plain यानि सादा
C – Cement यानि सीमेंट
C – Concrete यानि मसाला

इसका इस्तेमाल साधारण सीमेंट से ही किया जाता है। ये एक परत होती है जो जगह को बराबर और मिट्टी या जमीन से ज्यादा मजबूत करने के लिए की जाती है जिससे घर बनाने के लिए या पिलर के लिए एक बराबर (समतल) सतह मिल जाती है।

RCC full form in Civil Engineering | RCC क्या होता है

RReinforced यानि लोहे का जाल
C – Cement यानि सीमेंट
C – Concrete यानि मासाला

RCC का इस्तेमाल वह किया जाता है जहा हमें बहुत ज्यादा मजबूती (वजन उठाने की क्षमता, लचीलापन, और खिंचाव सहने की क्षमता), की जरूरत पड़ती है, इसके अंदर सीमेंट, बदरपुर, पानी और लोहे के सरिये का इस्तेमाल किया जाता है, इसे छत डालने, बीम और कॉलम डालें जैसे मजबूत कामों के लिए किया जाता है।

AAC block full form in Civil Engineering | AAC block क्या होता है

A – Autoclaved ये के ख़ास तकनीक होती है इस तकनीक से दो या दो से ज्यादा चीजों को जोड़ा जाता है, इसको जोड़ने के लिए भाप और दबाव दोनों की जरुरत पड़ती है
A – Aerated यानि जिसके अंदर हवा भरी गई हो
C – Concrete यानि सीमेंट का मसाला
Block – यानि किसी ख़ास आकार का ढांच

AAC एक तरह की ईंट होती है, जोकि पत्थर के चूरे, जिप्सम, चुने, सीमेंट, पानी और एलमुनियम पाउडर कि मदद से बनाया जाता है, यह बहुत हल्का और मजबूत होता है, आजकल इस्तेमाल बड़ी-बड़ी मंजिलों को बनाने के लिए किया जाता है, क्योंकि यह मजबूत होने के साथ-साथ गर्मी को भी रोकता है।
इसके इस्तेमाल से मिट्टी की ईंटो के तुलना में बहुत तेज काम होता है, क्योंकि आकार बड़ा होता है, और एक के ऊपर एक बड़ी ही आसानी से रखा जा सकता है, और इन्हें जोड़ने के लिए सीमेंट और रेत या बदरपुर के बताने की जरूरत नहीं होती, इसके लिए एक केमिकल आता है, Block Jointing Mortar या ACC Block Adhesive कहते है।
अगर आप अपना घर तेजी से बनाना चाहते हैं तो ये ईंट आपके बहुत काम की है।

AB full form in Civil Engineering | AB क्या होता है

इसके बहुत सारे मतलब होते है वो आप जिस जगह इसका इस्तेमाल किया जा रहा है वह के हिसाब से आपको देखना पड़ेगा वैसे हम आपको इसके वो सारे मतलब बताते हैं जिसका ज्यादातर इस्तेमाल किया
AB – Anchor Bolt यानि ऐसे नट बोल्ट जो बांध के रखने की छमता रखते है भारत में अधिकतर लोग इसे फाशनेर (Fastener) के नाम से जानते है।
AB – Asbestos Board ये फाइबर का बोर्ड होता है जिसका इस्तेमाल कंक्रीट के लिए फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है।
AB – Aggregate Base इसका शब्द का इस्तेमाल ये जानने के लिए किया जाता है की सीमेंट के मसाले को मुख्यतः किस चीज से बनाया गया है जैसे रोड़ी, बदरपुर, रेत आदि।
AB – Apartment Building इसको तो आप पढ़ के ही समझ गए होंगे अगर नहीं समझे तो आप हमे कमेंट करे हम आपकी मदद करेंगे
AB – Acoustic Brace इस शब्द का इस्तेमाल उसे चीज के लिए किया जाता है जो हवा के बहाव को रोकती हो।

ASC full form in Civil Engineering | ASC क्या होता है

A – Allowable
S – Stress
C – Concrete

इससे हमें पता लगता है किस तरीके से सीमेंट के मसाले को बनाना है क्योकि ये कई बातो पे निर्भर होता है। किस तरह के सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है, कितने मजबूती की जरुरत है, कितना वजन उठाने की छमता होनी चाहिए।

SCC full form in Civil Engineering | SCC क्या होता है

S – Self यानि खुद से
C – Compacting यानि दबने वाला
C – Concrete यानि कंक्रीट

SCC के तरह का कंक्रीट ही होता है जिसके अंदर पानी की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है जिसको मशीन और पाइप की मदद जहा जरुरत होती है वह डाला जाता है, ऐसा करने से काम में तेजी के साथ साथ ये कोन कोन में घुस जाता है और अच्छी पकड़ बना लेता है अधिकतर इसका इस्तेमाल बड़े निर्माण, छत डालने, कॉलम और बीम में कंक्रीट को भरने के लिए किया जाता है इसे मशीन और पाइप की मदद से डाला जाता है।
इसकी अच्छी बात ये है की इसमें हल्का वाइब्रेटर चलने से ही हवा के सारे बुलबुले बड़ी ही आसानी से बाहर निकल जाते है।

SRC full form in Civil Engineering | SRC क्या होता है

S – Sulphate यानि गंधक के अम्ल का लवण
R – Resisting यानि रोकने वाला
C – Cement यानि सीमेंट

कई जगह मिट्टी में सलफेट और दुसरो तेजाबी केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसकी वजह से नीव के अंदर ईंटो और प्लास्टर में सफ़ेद रंग का फंगस लगने लगता है, और इसकी वजह से दीवारों में सीलन की समस्या आने लगती है। और नीव कमजोर हो जाती है।
इस समस्या से बचने के लिए ये ख़ास तरह के सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, ये भी प्रकार का पोर्टलैंड सीमेंट है जिसमें ट्रिकल कैल्शियम एल्यूमिनेट (C3A) की मात्रा 5% और (2 C3A + C4AF) 25 % कम होता है।

STP full form in Civil Engineering | STP क्या होता है

S – Sewage (गंदे पानी का गटर)
T – Treatment (इलाज)
P – Plant (प्लांट यानि कारखाना)

ये एक तरह का कारखाना होता है, जहा गंदे पानी को इक्कठा करके उसे साफ़ करके पीने या काम करने योग्य बनाया जाता है। इसमें ज्यादातर घरेलु और फ़ैक्टरियो या इंडस्ट्रीज का पानी होता है और इसे साफ़ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल किया जाता है। जो पर्यावरण की रक्षा के लिए एक अच्छा कदम है।

AC full form in Civil Engineering | AC क्या होता है

A – Asphalt यानि तारकोल
C – Concrete यानि सीमेंट से बना मिश्रण

जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की ये एक ऐसा मिश्रण है जिसके अंदर ज्यादातर हिस्सा सीमेंट और तारकोल होता है। इसका इस्तेमाल ज्यादतर इस्तेमाल रोड बनाने, पार्किंग बनाने जैसे कामो के लिए किया जाता है।

BRW full form in Civil Engineering | BRW क्या होता है

B – Brick यानि ईंट
R – Retaining यानि
W – Wall यानि दीवार

ये साधारण ईंट से बनी दीवार होती है। इसको जोड़ने के लिए दो ईंटो के बीच में जो एक इंच की दुरी होती है उसमे चिनाई का मसाला डाला जाता है, जिसके अंदर सीमेंट, बदरपुर और पानी मुख्य होता है, कुछ लोग इसमें पानी को रोकने वाला केमिकल डाला जाता है।

CI full form in Civil Engineering | CI क्या होता है

C – Cast यानि ढाला हुआ
I – Iron यानि लोहा

ये एक तरह का लोहा होता है जिससे कोई भी आकार दिया जा सकता है, इसका इस्तेमाल सरिया, गटर के ढक्कन, और सबसे ज्यादा पाइप बनाई जाती है, जिसका इस्तेमाल पानी, गैस, और नाली बनाने के लिए किया जाता था, क्योकि इसमें जल्दी से जंग नहीं लगती है। मगर इसमें एक कमी थी ये दबाव डालने पर लोहे की तरह मुड़ता नहीं टूट जाता है।
इसलिए अब इसका इस्तेमाल कम होता जा रहा है, अब Cast Iron की जगह PVC का इस्तेमाल किया जा रहा है।

CBW full form in Civil Engineering | CBW क्या होता है

C – Concrete यानि सीमेंट से बना हुआ मसाला
B – Block यानि आकार
W – Wall यानि दीवार

CBW का इस्तेमाल आजकल बढ़ता जा रहा है, क्योकि ये दीवार बनाने का एक बहुत तेज तरीका है मगर थोड़ा महंगा है इसलिए बड़ी बड़ी इमारतों को बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है क्योकि जब तरीके को बड़े पैमाने पे इस्तेमाल करने पे ये सस्ता हो जाता है।
इसे बनाने के लिए जितनी मोटी दीवार की जरुरत होती है उतनी दुरी पे शटरिंग कर दी जाती है और बीच में कंक्रीट भर दिया जाता है।
कंक्रीट सूखने पे शटरिंग खोल दी जाती है, ये बहुत ही तेज तरीका है।

TMT full form in Civil Engineering | TMT क्या होता है

T – Thermo यानि ताप या गर्मी
M – Mechanical यानि मशीनी मदद से
T – Treatement यानि इलाज

ये भारतीय मानक के हिसाब से खरा उतरने वाला सरिया है जिसे मशीनो की मदद से गर्म करके ठंडा किया जाता है और इससे इसके ऊपर जंग नहीं लगती है और इसकी मजबूती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। और साथ ही साथ खिचाव सहने की छमता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
भारत में सबसे ज्यादा इसके दो प्रकार चलते है
Fe 500 और Fe 500D

TBM full form in Civil Engineering | TBM क्या होता है

T – Tunnel यानि सुरंग
B – Boring यानि खोदना
M – Machine यानि मशीन

एक एक बड़ी मशीन होती है जिसे टनल बोरिंग मशीन या मोल(Mole) भी कहा जाता है ये गोलाई में छेद करती है चाहे मिट्टी या पत्थर सबको ये तोड़ती हुई जमीन या पहाड़ में छेद करती हुई चलती है।

RMC full form in Civil Engineering | RMC क्या होता है

R – Ready यानि तुरंत
M – Mixed यानि मिलाया हुआ
C – Concrete यानि सीमेंट का मसाला

ये बना बनाया सीमेंट का मिक्स होता है, जिसे बड़े पैमाने पे बनाया जाता है, इसे बनाने का तरीका जरूरतों पे निर्भर करता है। इसे बनाने के लिए अलग अलग मात्रा में सीमेंट, पानी, रोड़ी, और बदरपुर को एक साथ मिला दिया जाता है
M20, M25, M30 जैसे मानक से इसकी ताकत का पता चलता है, जैसी जरुरत वैसी इसे बनाया जा सकता है।

Was this helpful?

18 / 3

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!