जापानी चौखट क्या होती है ?
ये लोहा, जस्ता और स्टील को मिला बनाते है इस मटेरियल को गैल्वेनाइज्ड स्टील (Galvanized Steel) कहते है और उसके ऊपर ज़िंक की कोटिंग की जाती है जिसकी वजह से इसमें जंग नहीं लगता। इस मटेरियल से बानी चौखट को भारत में जापानी चौखट या Japani Chokhat कहते है भारत में जापानी चौखट या Japani Chokhat को बनाने के लिए 14,16, और 18 गेज की चादर का इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ज्यादातर लोग 16 गेज की चौखट लेते है

जापानी चौखट के फायदे
- जंग नहीं लगती – Rust resistant
- दीमक नहीं लगती है
- लकड़ी के दरवाजो से सस्ता होता है
- जल्दी ख़राब नहीं होता
- आग नहीं लगती
- इसके इस्तेमाल से पेड़ो की रक्षा होती है
- वजन उठाने में सक्ष्म होता है
- इसके अंदर किसी भी तरह के दरवाजे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जापानी चौखट के नुकशान
- दरवाजा बंद करते समय लकड़ी की चौखट से थोड़ी ज्यादा आवाज होती है
- जापानी चौखट लगने के बाद डेंट आ जाये तो उसका कोई इलाज नहीं है
- वैसे तो इसके कई फायदे है मगर दिक्कत तब आती है जब इसको रिपेयर करना पड़ता है क्योकि कई बार
– कब्जे अच्छे से वेल्ड नहीं होते है।
– दरवाजा टांगते वक़्त कब्जे निकल जाते है।
– काम करते वक़्त गलती डेंट आ जाता है।
जापानी चौखट में रिपेयर करते समय वेल्डिंग करनी पड़ती है जब वेल्डिंग करते है तो चौखट का पेंट जल जाता है और दोबारा पेंट करना पड़ता है अगर आप ये काम किसी अच्छे कंपनी से और अच्छे लेबर से करवा रहे है तो कोई दिक्कत नहीं होती है। - जैसी लकड़ी पे पोलिश वाली फिनिश आती है वैसी फिनिश नहीं आती है।
जापानी चौखट का रेट ( japani steel chokhat price)
- जापानी चौखट के दो तरह से बेचीं जाती है।
किलो में और फ़ीट के हिसाब से
मार्किट में 80 – 90 रुपये में किलो के हिसाब से और
50 – 60 रुपये फ़ीट के हिसाब से आपको मिल सकता है
ये रेट ज्यादा Qty होने और आपके बात करने पे भी निर्भर करता है
अगर आप बात करने में अच्छे है तो आप इससे भी सस्ता इससे खरीद सकते है।
हमारी राय
वैसे तो आप मार्किट में आ रही कई तरह की चौखटों का इस्तेमाल अपने घर को बनाते समय कर सकते है मगर ये जापानी चौखट (Japani Door Frame) नयी चीज़ है जिसका इस्तेमाल हाल में ही लोगो ने करना शुरू किया है, अभी लोगो की इस जापानी चौखट या Japani Chokhat के बारे में मिलीजुली राय सामने आती है, कुछ लोग इसे बहुत अच्छा बताते है और कुछ लोग इसे ठीक नहीं मानते है लोगो का मानना है की इसमें जंग लग जाती है, जबकि इसे बेचने वाले ये दावा करते है की इसमें जंग नहीं लग सकती है और ये मार्किट में कुछ लोग है जो मिलते जुलते हल्के मटेरियल में इसे बना रहे है तो अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो हमारी राय तो ये है की आप अच्छी जगह से इस चौखट को खरीदे ताकि आपको बाद में जंग लगने वाली परेशानी जैसी परेशानी ना हो।
इसके इस्तेमाल की बड़ी वजह ये है की ये लकड़ी की चौखट से सस्ती पड़ती है और जो लोगो घर बनाते समय नयी चीज़ो का प्रयोग करना चाहते है या पैसो की वजह से इसका इस्तेमाल करते है तो कोई बुराई नहीं है
वैसे भी लकड़ी के दरवाजो को भी मरम्मत की जरुरत पड़ती है
कई लोग है जो एक बार कोई चीज़ लगा देते है उसके बाद उसके ऊपर ध्यान नहीं देते है तो ये कुछ ऐसी ही चीज़ है अगर आप किसी अच्छी दुकान से या सीधे ही बनाने वाले से खरीदते है तो
हमारी राय ये है की आप जहा से भी इसे खरीदे कोशिश करे की आप उससे गारंटी ले की इसपे जंग नहीं लगेगा .
इससे जुडी हमारी और पोस्ट भी पढ़ सकते है
चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव
लकड़ी की चौखट | Wooden Door Frame
कितने तरह की चौखट होती है
दरवाजे और खिड़की का साइज क्या रखे | Standard Size of Door and Window in Hindi
हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी बहुत कुछ हम यहाँ ज्यादा से ज्यादा आपको बताते जायेंगे बस आप दिल लगा के ध्यान से पढ़ते जाइये जितना आप पढ़ेंगे उतना आप सीखेंगे
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो घर खरीदने बनाने या सजाने से जुड़ा हुआ है तो हम आपकी मदद के लिए तैयार है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द दे बस आप कमेंट करे और जितना हो सके हमें शेयर करे
आप पूछने से ना चुके
हम बताने से नहीं चूकेंगे

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है।
Was this helpful?
30 / 2
Useful
Bahut achha laga meri apni japani doors ki shop hai aur garnteed saman dete hain contact no. 9813188158,9817522260
bhut hi acha likha hai meri japani chader ki door and window frame ki manufactring company hai me best quality ka product aapki sewa me leker aata hu me all india me mere product ki delivery karwata hu adik jankari ke liye hamari company ke salesman mr.Gurdeep singh se aap baat ker sakte hai
mobil no. 9034606008
aap hame facebook page per bhi follow ker sakte hai jha per aapko milege hamari company ke bare me sabhi jankari SIRSA STEEL INDUSTRIS CHEEKA
बहुत अच्छा लगा। जानकारी के लिए बहुत चीजे उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से काफी बाते समझ मे आयी।
aapka dhanywaad, kripya hamare aur post bhi padhe aur dusre logo tak ye jankari pahuchane me hamari madad kare (Share kare..)