दीमक कैसे हटाए | Anti Termite Treatment – 2022

आइये जानते है दीमक कैसे ख़त्म करे ?

दीमक को तो आप जानते ही है, ये वो कीट है जिसको घर बनाने वाले, और घरो में रहने वाले चुनौती ही मान लें। दमक ने कई लोगो जीना हराम कर रखा है। दीमक की वजह से हर साल कई इमारतें खराब होती है जिसकी वजह से पैसों का बहुत नुकसान होता है। अगर हम इसका इलाज घर बनते समय ही कर दे, तो बहुत हद तक इसको रोक सकते है। इसके इलाज के वैसे तो बहुत सारे तरीके लोग बताते है कुछ गलत तो कुछ सही भी होते है। मगर उन तरीको को पूरा और सही से ना करने की वजह से दीमक या तो मरती नहीं या तो जल्दी ही दोबारा से पैदा हो जाती है।

चलिए कुछ जरुरी बाते जो समझनी जरुरी है इनको समझे बिना आप दीमक को ख़त्म नहीं कर सकते है।

दीमक को दुनिया का सबसे ज्यादा नुकशान करने वाले कीट माना जाता है, इनके जीवन की शुरुआत अंडे से होती है। इनको पैदा करने वाली रानी दीमक 30 से 50 साल तक जीती है। और 10 से 15 साल तक वो अंडे देती रहती है, और ये जमीन के अंदर 30 feet जिन्दा रह सकती है। दीमक पत्तिया, लकड़ी और मिट्टी जैसी कई चीजे खाते है। भारत में पाए जाने वाले दीमक की 220 से भी ज्यादा प्रजातियां है, इसमें West Indian Drywood Termite सबसे ज्यादा तादात में देखी जाती है।

दीमक के हमले को कैसे पहचाने

मिट्टी की नलियां – मिट्टियों की पतली पतली नालियां आपको कहीं भी नहीं सकती है दीवारों पर, दरवाजों पर, खिड़कियों पर, और छत पर। इन नालियों को दीमक रास्तों की तरह इस्तेमाल करती है और जो हिस्सा आप देख पाते हैं उसे ऊपरी हिस्सा कहते हैं। जमीन के अंदर यह कैसे और कहां तक जा रही है। के देखना मुमकिन नहीं है और यही नालियां दीमक को मारने की दवाई डालने के लिए सबसे अच्छी होती है।

लकड़ी से खोखली आवाज का आना – लकड़ी कहीं की भी हो सकती है, चौखट की दरवाजे की खिड़कियों की अलमारियों की बेड की अगर आपको इनके आसपास कहीं भी सफेद या पीले पाउडर जैसा कुछ दिखे तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यह दीमक का हमला हो सकता है आमतौर पर ये लकड़ी के ऊपरी हिस्से को छोड़कर अंदर से इसे पूरा खा जाते हैं और जब तक आप को पता चलता है तब तक लकड़ी अंदर से पूरी खोखली हो चुकी होती है। कभी-कभी दीमक लकड़ी में छोटे छोटे गड्ढे कर देती है जिसकी वजह से यह सफेद या पीले पाउडर जैसा फर्श पर गिरा देख सकता है। और कई बार आपको दरवाजे क्या आसपास अंखियों के आस पास भूरे रंग का या गीली मिट्टी जैसा कुछ दिखेगा यह भी दीमक के हमले की ही निशानी हैं।

नींव को नुकसान – कई बार नीव में जब अंदरूनी तरीके से दरारे आ जाती हैं तो कुछ समय बाद वह दरारें आप की दीवारों पर भी आने लग जाती हैं, यह सही बात है कि दिमाग कंक्रीट नहीं खाती है, मगर कंक्रीट पर हवा और पानी की वजह से सैलूलोज जम जाता है जिसको दिमाग खाती है और खाते-खाते एवं दरारों से बड़ी ही आसानी सेआपके घर तक पहुंच जाती है। कई बार ध्यान न देने से या पता ना लगने से नीव से निकलती हुई दीमक फर्श, दीवार और छत को भी नुकसान पहुंचाती है, कई बारी है दीवार से छत्तर जाते हुए देखी जा सकती है और कई बार यह बिजली के पाइप या किसी कोने से अंदर ही अंदर छत तक पहुंच जाती है” सेल्युलोज”

दीवाल में पड़ी दरारों कभी भी हल्के में ना लें हो सकता है आपको दिमाग से डर नहीं लगता यार कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके घर में दिमाग है मगर दरारें पड़ने की वजह से दीवारें और छत दोनों कमजोर हो जाती हैं जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है

कैसे आती है, घर में दीमक

दिमाग आपके घर में कहीं से भी आ सकती है, मगर ज्यादातर दीमक बाहर से, बगीचे से, रसोई घर से, और टॉयलेट बाथरूम से घर में आना शुरू करती हैं, क्योंकि दीमक वह पैदा होती है जहां पाली और हवा दोनों हो घर के अंदर रसोई टॉयलेट बाथरूम यह कैसी होती है जिनसे दीमक आसानी से घर के अंदर आ जाती है और दरवाजों की चौखट जो फ्रिज के अंदर होती हैं उन डॉक्टरों का सहारा लेकर दीमक घर के अंदर आ जाती है

दीमक को मरने का तरीका | Anti-Termite Treatment 

दीमक के मरने की प्रक्रिया को हम तीन हिस्सों में बांट सकते हैं The anti-termite treatment process may be divided into three categories :

  • निर्माण करने से पहले
  • निर्माण करते समय
  • निर्माण होने के बाद

 निर्माण करने से पहले 

दीमक मारने की इस प्रक्रिया को निर्माण करने या घर बनाने से पहले करते हैं और इसे तीन हिस्सों में बांटा जाता है। ऐसा करने से जमीन के 7 से 10 फुट तक अंदर छुपे हुए दीमक और इसके अंडे खत्म हो जाते हैं। जिसकी वजह से हमें बाद में दीमक से डरने की कोई खास जरूरत नहीं होती फिर हमारा काम सावधानियों से भी चल जाता है

निर्माण करने से पहले दीमक मारने की प्रक्रिया के तीन हिस्से होते हैं

  • खुदाई की तैयारी करते समय(Site preparation)

खुदाई की तैयारी करते समय

जब हम नीम को खोजने के लिए खुदाई करवाते हैं, तो हमें खुदाई के समय किसी भी तरह के लकड़ी के टुकड़े, जड़, खराब लकड़ी, पौधे अनाज की जड़ों को निकाल कर अलग कर देते हैं, फिर भी इनके को टुकड़े या बीज जमीन के अंदर रह जाते हैं जो हमें दिखाई नहीं देते इनको हम कुछ दवाइयों का प्रयोग करके खत्म कर देते हैं जिनसे यह बीज खत्म हो जाते हैं, और अगर इसके अंदर दीमक के होने के निशान हैं तो भी इस प्रक्रिया को बहुत ही ध्यान से करना चाहिए क्योंकि अगर मिट्टी में दीमक के अंडे रह गए तो धीरे-धीरे यह दिमाग में बदल जाएंगे और कुछ साल और महीनों सालों या महीनों के बाद आपको परेशान कर सकते हैं

इन दवाइयों को इस्तेमाल करने का तरीका

ऊपर लिखी दवाइयों में से कोई भी एक दवाई इस्तेमाल आप कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले लोहे के सरियों की मदद से आप थोड़ी थोड़ी दूरी पर जमीन में गड्ढा कर बनवा लें, उसके बाद इन गड्ढों के अंदर इन दवाइयों को पानी में मिलाने के बाद डाल दें और फिर उसे ऐसे ही छोड़ दें। दवाई में पानी मिलाने का अपना तरीका है जो कि उस डब्बे पर लिखा होगा। उसे आप पढ़ सकते हैं और उसके हिसाब से पानी मिला सकते हैं।

अब आप यह सवाल कर सकते हैं यह दवाई आपको कहां मिलेगी – यह दवाई आपको नर्सरी के पास, या पौधों के बीच बेचने वालों से आपको बड़ी आसानी से मिल सकती है।

निर्माण करते समय

जवाब निर्माण का कार्य करवाते हैं तो उस समय आप कुछ दवाओं का छिड़काव करके अपने घर याअपने निर्माण को सालों तक दीमक से उसे सुरक्षित रख सकते हैं। निर्माण करवाते समय अब दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि बहुत विश्वसनीय हैं और बहुत सारे सिविल इंजीनियर कॉल रामइस समयतो उसके लिएनिर्माण का कार्य

  • मिट्टी का उपचार(Soil Treatment)
  • संरचनात्मक बाधाएं(Structural Barriers)

मिट्टी का उपचार

यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिस पर लोगों का बहुत विश्वास है, जो कि बहुत ही कारगर है मिट्टी के अंदर छिपे हुए दीमक और दीमक को के अंडे अंडों को खत्म कर देता है और कई सालों तक आप दिमाग से होने वाली परेशानियों से निकल जाते हैं

मिट्टी के अंदर छुपे हुए दिमाग और धीमा को गुंडों को खत्म करने के लिए आपको जमीन के अंदर 2 फुट की दूरी पर कम से कम 15 इंच गहरे गड्ढे करवाने होंगे जिन की मोटाई 16 MM तक हो सकती है, इसके बाद आपको इन गड्ढों के अंदर दीमक दीमक को मारने वाली दवाई कें अंदर पानी मिलाकर इन गड्ढों को कर देना, केमिकल से गड्ढे पूरी तरह मरने के बाद आधे घंटे रुकना है और उसके बाद उनको दोबारा उस केमिकल से भर देना है ऐसा करने से आप भरने के बाद अब मिट्टी से गड्ढे को ढक सकते हैं ऐसा करने से कम से कम 5 से 7 फुट में छुपे दीमक और उनके अंडे पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। और उन्हें दोबारा आने में कई साल लगेंगे। ऐसा करना थोड़ा महंगा तो होता है। मगर घर बनने के बाद दीमक से होने वाले नुकसान के हिसाब से यह खर्चा कुछ खास नहीं होता है।

आपको अगर यह तरीका महंगा लगता है तो आप कुछ खास जगहों पर इस काम को कर सकते हैं जिससे आपको केमिकल में होने वाला है केमिकल कम लगेगा और केमिकल में होने वाला खर्चा भी कम हो जाएगा जैसे की चौखट के पास जिस जगह आप अलमारी बनेंगे उस दीवाल के उस अलमारी के नीचे कम से कम किचन के एरिया में

संरचनात्मक बाधाएं(Structural barriers)

नीव बनने के बाद जब नीव भरी जाती है तो आप रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इसी काम के लिए आती है, इस मिट्टी के इस्तेमाल करने से आपके घर को ना केवल दीमक बल्कि सीलन दोनों से काफी हद तक बचा जा सकता है।

निर्माण होने के बाद

अगर आपके घर के दरवाजो खिड़कियों में घर बनने के बाद दीमक लग जाती है तो आप उनमे ड्रिल की मदद से सबसे पतली बिट का इस्तेमाल कर के लकड़ी के उस हिस्से के पास गड्ढा कर ले जहा दीमक लगना शुरू हुई है फिर उस गड्ढा से लकड़ी के बुरादे को हवा की मदद से निकल ले और फिर उसमे दीमक को मरने वाले केमिकल या दीमक को मरने वाला तेल एक डॉक्टरी सुई के अंदर भर के उस गड्ढे में भर दे और फिर उसके सूखने का थोड़ा सा इंतजार करे,

दवा के सुख जाने पर उसे दोबारा भर दे।

ध्यान रखने वाली कुछ जरुरी बाते

  • घर के चारों ओर अगर पेड़ की टहनिया जड़ है, तो उसे हटवा दें क्योंकि यही दीमक का पसंदीदा खाना है।
  • अगर आपके घर में कोई भी पाइप लिक हो रहा है, या कहीं पर पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से नमी बनी हुई है, तो जल्दी ही उसे ठीक करवा ले क्योकि सीलन से नुकशान होना है वो तो होगा मगर वह दीमक के पैदा होने का खतरा भी बढ़ जायेगा क्योकि दीमक वही पैदा होती है जहां हवा, पानी और दीमक के लिए भोजन इकट्ठा हो जाता है।
  • अगर आपके घर में गार्डन है, तो उसके अंदर किसी भी तरह की लकड़ी को गाड़ने की जगह, लोहे का इस्तेमाल कर सकते है, और अगर आपको लोहे नहीं मिलता और लकड़ी को ही गड़ना पड़ेगा तो उस लकड़ी को पॉलीथिन में लपेट कर कम से कम उतना जितना जमीन के अंदर रहेगा गाड़े
  • मृत पेड़ और स्टंप हटा दें – मृत पेड़ और स्टंप दीमक के घोंसले के लिए आदर्श स्थान हैं। इन्हें हटा दें या अपनी संपत्ति के जोखिम को कम करने के लिए उनका इलाज करें।
  • सुनिश्चित करें कि निर्माण के बाद सभी मचान की लकड़ी को हटा दिया गया है – दीमक अक्सर मचान पर हमला कर सकते हैं और इसका उपयोग आपके घर तक पहुंच प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।

दीमक मरने से जुड़े सवाल और उनके जवाब

दीमक मारने वाली दवाइयों के नाम क्या है ?

दो तरह की दवाई मार्किट में आती है जो दीमक को मरने के काम आती है
– पानी वाली – सस्ती होती है 6 महीने तक इसका असर रहता है। (कम मात्रा में डालती है)
– तेल वाली – महंगी होती है और 2 साल तक इसका असर रहता है। (ज्यादा मात्रा में डालती है)

चलिए आपको कुछ दवाओं के नाम बताते है –
Aldrin, Benzene Hexachloride, Cibromochloropropane, Endrin, Ethel mercury chloride, Ethyl parathion, Heptachlor, Menzaone, Paraquat dimethyl suplhate, Phenyl mercury acetate, Sodium methane arsonate, Tetradifon, Toxafen, aldicarb, Chlorobenzilate, Dieldrine, Maleic hydrazide, Ethylene dibromide, and TCA (trichloro acetic acid), DDL

बिना बदबू के कोई अच्छी दवाई नहीं आती जो कामयाब हो, इस चक्कर में न रहे। अच्छी दवा आपकी मेहनत और पैसे दोनों ख़राब न हो और आप इनमे से किसी भी दवाई का इस्तेमाल दीमक मरने के लिए कर सकते है।

दीमक मरने वाली दवाई कहा मिलती है ?

दीमको और उनके अंडो को मारने वाली अच्छी दवाई आपको खाद बीज की दूकान से मिल सकती है।

Was this helpful?

5 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!