घर का नक्शा कैसे बनाए ? | Ghar ka Naksha Kaise Banaen

अगर आपको अपने घर का नक्शा बनवाने के लिए हमारी मदद की जरूरत पड़ती है तो आप हमें कम से कम 20 लोगो में शेयर करिये और अपने Social Media पे शेयर करिये और हम आपकी हेल्प करेंगे वो भी बिलकुल FREE फ्री

आप हमें मेल कर सकते maneendra26@gmail.com या आप कमेंट में अपना mobile no लिखे चिंता न करे वो नो किसी को नहीं दिखेगा, हम खुद आपको जल्द से जल्द कांटेक्ट करेंगे और आपकी मदद भी करेंगे और वो भी बिलकुल FREE में

घर बनाने से पहले नक़्शे की जरुरत होती है। मगर सवाल ये है, घर का नक्शा कैसे बनाए ? वैसे तो नक़्शे को बनाने के लिए Architect या Civil Engineer की जरुरत होती है, मगर अगर आपके पास पैसे की कमी है, और आप आर्किटेक्ट को पैसे नहीं दे सकते है। और आपको ज्यादा बड़ा घर नहीं बनाना है तो आप अपना नक्शा खुद से भी बना सकते है, बस कुछ जरुरी बाते होती है जिनका ध्यान नक्शा बनाने में रखा जाता है, अगर आप भी ध्यान रखे तो आप भी अपने लिए नक्शा बना सकते है।

क्या बिना नक़्शे के घर नहीं बना सकते है ?

बिलकुल बना सकते है पर वो कभी भी पैसा वसूल घर नहीं बना सकते है, क्योकि जिस तरह का घर आपके दिमाग में है, वो कोई आपके दिमाग में जा के पढ़ या समझा नहीं जा सकता है, उसे आपको कागज पे उतरना पड़ता है, ताकि दूसरे लोग उसे समझ पाए। चलिए अब समझते है घर का नक्शा कैसे बनाए ?

चलिए शुरू करते है –

नक्शा बनाने से पहले अपनी जरूरतों को समझिये जैसे आपको अपने घर में क्या चाहिए, ये समझने में हम आपकी थोड़ी मदद करते है, जैसे आपको पक्का करना पड़ेगा की को कितने कमरे चाहिए, रसोई कितनी बड़ी होनी चाहिए, कितने मंजिल बनाने पड़ेंगे, कपड़े धोने की जगह जैसी जरूरतों, या आप जगह का इस्तेमाल कैसे करना चाहते है। इन सब जरूरतों को आप एक पेज पे लिखिए और इन जरूरतों को जगह के हिसाब से पक्का करिये। जरूरतों को समझने के बाद अब आप नक्शा बनाने के लिए तैयार है।

घर का नक्शा खुद से बनाने के चार तरीके है, और ये तरीके काम करने वाले के ऊपर निर्भर करते है, की आप किस तरीके से काम करने में अच्छा महसूस करते है।

  • कागज पे
  • कंप्यूटर से
  • ऑनलाइन
  • मोबाइल से

एक ही नक़्शे को इन चारो तरीको से बनाया जा सकता है, मगर नक्शा बनाने का तरीका अलग होता है, अगर आप कागज पे काम करने में अच्छा महसूस करते है, तो हम आपको कागज पे नक्शा बनाना सीखा देंगे, अगर आप कंप्यूटर पे काम करने में अच्छा महसूस करते है, तो हम वो भी सीखा देंगे, ऑनलाइन अच्छा महसूस करते है, तो भी हम आपकी मदद करेंगे और अगर आप मोबाइल से घर का नक्शा बनाना चाहते है तो भी हम आपकी पूरी मदद करेंगे।


कागज पे नक्शा कैसे बनाए

Ghar ka Naksha Kaise
Banaen

जरुरी सामान जो नक्शा बनाने के लिए चाहिए

पेंसिल – लाइन खींचने के लिए, शार्पनर (Sharpner) – पेंसिल छिलने के लिए, रबर – गलती होने पर मिटने के लिए, स्केल – सीधी रेखा(line) खींचने के लिए

अभी के लिए हम मान लेते है की हमारे प्लाट का साइज़ 40 फुट गहरा, और 25 फुट चौड़ा है। और हमारी जरुरत 2 कमरे, 1 बड़ी रसोई (Kitchen), 2 टॉयलेट बाथरूम का सेट(Set) जो कमरे से जुड़ा हुआ हो, और एक बाथरूम जो सबके लिए हो, छत पे जाने के लिए सीढिया, हर कमरे में खिड़की हो, ऐसी हमारी जरुरत है।

Step – 1) सबसे पहले अपने प्लाट के आकर(Size) को एक कागज पे खींच ले, जैसा की स्टेप 1(Step-1) में किया गया है।

Step – 2) फिर चारो तरफ से घर की बाहरी दीवार के लिए 9″ जगह छोड़ दे, और अब अपनी जरूरतों के हिसाब से सोचे की, आप किस जगह पे क्या बनाना चाहते है जैसे किचेन अंदर बनानी है या बाहर, कमरे कहा बनाने है। बाथरूम कहा रखना है और उसे लाइन से खींचते जाए। जिससे आपको घर जैसा कुछ कुछ दिखने लग जायेगा। और जैसा आपको जरूरते है वैसे जगह आप बनते रहे, जैसा की स्टेप 2 में किया गया है। अगर गलती हो तो मिटा के दुबारा बनाये।

Step – 3) अगर आपको अपने हिसाब से Step – 2 ठीक से हो गया है तो अब आप सभी अंदरूनी दीवारों को 5″ की जगह दे और सभी कमरों के साइज को निकल ले, ताकि आपको पता लग जाए की किस रूम का क्या साइज है, साइज निकलने के लिए, 25 फुट में घटने से चौड़ाई मिलेगी, और 40 फुट में से घटने से लम्बाई। ऐसे कर के आप सभी कमरों का साइज निकल सकते है। साइज निकलते समय ध्यान रखने वाली बात ये है की दीवाल का साइज घटाना ना भूले।

Step – 4) अब खिड़की और दरवाजे के लिए जगह बना दे, जैसा की स्टेप 4 में बनाया गया है। और अब सब होने के बाद अब एक दूसरे कागज में साफ़ साफ़ इसे बना ले, कमरों का नाम लिख दे की आपने कहा पे क्या बनाया है, ताकि आप इस नक़्शे को किसी को दिखा सके। ताकि आपका घर बनाने वाले लोगो को समझ आ जाये की आपकी जरुरत क्या है।

ये सबसे आसान तरीका था जिससे आप इस्तेमाल करके आसानी से अपनी सोच को किसी दूसरे आदमी को दिखा सकते है

और अगर इसी तरीके को बिलकुल एक एक चीज नाप के बनाएंगे तो आप काफी परेशान भी हो सकते है। हमने देखा है, कई लोग यूट्यूब से सिखने की कोशिश करते है, मगर फिर बीच में ही छोड़ देते है।


कंप्यूटर से नक्शा कैसे बनाये ?

कंप्यूटर से नक्शा बनाने के लिए आपको होम प्लानिंग सॉफ्टवेयर का थोड़ा ज्ञान पहले से होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो कोई नहीं हम आपकी मदद करेंगे इसे सिखने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर तो Autocad, SketchUp है, बस आप हमें आपकी दिक्कत बताइये हम उसका समाधान करेंगे। इनके अलावा भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जो होम डिजाइनिंग में आपकी मदद करते है, कुछ उनमे से फ्री है, तो कुछ शुरुवात में पैसे नहीं लेते मगर बाद में लेते है, और कुछ के लिए शुरुवात में ही आपको पैसे देने पड़ते है, हमने आपके लिए कुछ सॉफ्टवेयर छाँटे है जिससे आपको आसानी हो। इसी लिए कहते है घर से जुडी हर समस्या है समाधान है हम

बेस्ट सॉफ्टवेयर (Best Software) Download

फ्री सॉफ्टवेयर (Free Software) Download

अगर आप नक्शा बना के कमाना चाहते है तो आपको Autocad और Sketchup जैसे सॉफ्टवेयर सिखने चाहिए और अगर आप केवल अपने घर के लिए नक्शा बनाना चाहते है तो आप ऊपर दिए किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर के अपने घर का नक्शा बना सकते है।


ऑनलाइन नक्शा कैसे बनाये ?

ऐसी कुछ website भी है जो नक्शा बनाने में आपकी मदद करती है, मगर ऐसी website को चलने के लिए आपके पास wifi का होना जरुरी होता है क्योकि इन website में Data का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है।

ये वेबसाइट आसान तो होती है मगर फिर भी इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ी जानकारी होनी जरुरी होती है अगर आपको जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं आप नक़्शे को हाथ से बना सकते है। और अगर आपके पास जानकारी तो हमने आपके लिए कुछ वेबसाइट की लिस्ट निचे दी हुई है ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो ये फ्री है और आसान भी तो आप बेझिझक इनके ऊपर काम करके अपने बना सकते है

अगर आपको कोई दिक्कत या परेशानी आती है, तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है, हम आपके लिए ही काम करते है


मोबाइल से नक्शा कैसे बनाये?

कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है जो आपको ये सहूलियत देते है की आप मोबाइल से ही अपने घर का नक्शा बना सकते है हम आपको कुछ चुनिंदा Apps की लिस्ट दे रहे है जिससे इन Apps को खोजने में आपको दिक्कत न हो। अगर आपको इन्हे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करे हम आपकी मदद करेंगे।

Android

Mac OS (Apple)


Ghar Banana Sikhe
घर बनाना सीखे, घर बनाने का तरीका

घर के नक़्शे से जुड़े सवाल और उनके जवाब

बेडरूम का साइज क्या होना चाहिए?

बेडरूम के लिए कम से कम 10 फुट x 10 फुट का बैडरूम होना चाहिए मगर आखिरी साइज है अगर आप एक ठीकठाक साइज की बात करेंगे तो कम से कम 12 फुट x 14 फुट जो की एक आरामदायक कमरा होगा।
और अगर आप वास्तु में भरोषा करते है तो आपको वो लम्बाई रखनी चाहिए जिसे 2 से भाग किया जा सके जैसे की 10 फुट, 12 फुट, 14 फुट।

क्या मैं घर का नक्शा खुद ऑनलाइन बना सकता हूं?

आप घर का नक्शा ऑनलाइन बना सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट, सॉफ्टवेयर्स और मोबाइल ऐप हैं, जिनके जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. पर उसके लिए आपको थोड़ा पहले से जानकारी होनी चाहिए।

अच्छी सीढिया के लिए कितनी जगह की जरुरत होती है?

सीढ़ियां दो तरह से होती है, एक जो सीधा ही दूसरी मंजिल तक जाती है, और एक दूसरी जिसमे बीच में ठहरने की जगह बनी होती है।
सीधा दूसरी मंजिल पे जाने वाली सीढ़ियों के लिए 3 फ़ीट चौड़ाई और 10 फ़ीट गहराई चाहिए होती है, और दूसरी जिसमे बीच में ठहरने की जगह बनी होती है, उसके लिए 6’6″ की चौड़ाई और 10 फ़ीट की गहराई चाहिए होती है।

डायनिंग एरिया(Dining Area) किसे कहते है?

डायनिंग रूम वो जगह होती है जहा हम परिवार के साथ बैठ के खाना खाते है। और ये रसोई(Kitchen) के करीब होना चाहिए।

मास्टर बैडरूम (Master Bedroom) क्या होता है?

यह घर का सबसे बड़ा कमरा होता है, ज्यादातर ये 12 फुट x 12 फुट या इससे भी बड़ा होता है, इस कमरे में एक टॉयलेट बाथरूम का सेट जुड़ा हुआ होता है और अच्छे मास्टर बैडरूम में एक जगह ड्रेसिंग(Dressing) के लिए भी होती है जहा कपडे बदले जाते है इसे ड्रेसर भी कहते है

कॉमन टॉयलेट(Common Toilet) का क्यों जरुरी है?

हम में से ज्यादातर लोग अपने टॉयलेट को खुद तक ही सिमित रखना चाहते है, मगर अगर घर में एक ही टॉयलेट है तो हम ऐसा नहीं कर सकते है क्योकि हर घर में लोगो का आना जाना तो होता ही है, चाहे वो मेहमान हो या दोस्त हो या कोई काम करने वाला जिसे हम घर बुलाते है, टॉयलेट की जरुरत तो सबको होती है तो इसलिए जब भी आप घर बनाते है तो कम से कम एक ऐसा टॉयलेट जरूर बनाये जो लिविंग रूम या डाइनिंग रूम के पास हो।

ड्राइंग रूम(Drawing Room) और लिविंग रूम(Living Room)में क्या फर्क है?

ड्राइंग रूम आपके घर में घुसते ही यानि एंट्रेंस पर होता है, खासकर उन मेहमानों के लिए जो आपके जानकार होते है। और अपरिचित मेहमानों को ड्राइंग हॉल तक नहीं लाया जाता है, वे सिर्फ गेट के बाहर या बरामदे तक ही आते हैं।
लिविंग रूम वो जगह है, जहां आप आपके करीबी मेहमानों के साथ बैठते हैं, जो आपके रिस्तेदार भी हो सकते है।

हालांकि महंगाई और जगह की कमी को देखते हुए, घरों में हर तरह के कमरे नहीं होते, लेकिन अगर आपके पास इतनी जगह है, तो आप नक्शा उसी हिसाब से बनवा सकते हैं।

वाशिंग एरिया(Wasing Area) क्या होता है?

Wasing को इंग्लिश में धोना कहते है, जिस जगह को आप बर्तन धोने, कपड़े धोने या फिर कपड़े सुखाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं उस जगह को वाशिंग एरिया बोलते है। इसे किचन के पास या खुली जगह में होना चाहिए।

Was this helpful?

2 / 1

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!