कंक्रीट के ग्रेड और उनके उपयोग | Grade of Concrete

अलग अलग ग्रेड के कंक्रीट और उनके उपयोग

कंक्रीट (Concrete) के ग्रेड

दरअसल में जो कंक्रीट की ग्रेड होती है, वो उससे मिलने वाली मजबूती को ध्यान रख कर तय करी जाती है। कंक्रीट कई जगह अलग अलग आकार और मोटाई की होती है, कंपनियों के हिसाब से कंक्रीट को पूरी तरह से पक्का होने के लिए कम से कम 28 दिनों की जरुरत होती है, इसके कई सारे ग्रेड को बताने से पहले हम आपको बताते है इसे इंजीनियर कैसे लिखते कैसे है।

जैसे की मुझे कंक्रीट तैयार करवाना है, तो और मुझे उसका इस्तेमाल केवल एक छोटे से गड्ढे को भरना है, जो की रोड की साइड पे हो गया है, वो साइड में है मगर शायद कभी उसकी वजह से एक्सीडेंट हो सकता है, उसमे हम केवल मिट्टी भी भर सकते है, मगर मिटटी सूख के हवा चलने की वजह से उड़ जाती है, इसलिए हम सबसे कम सीमेंट वाला एक मसाला तैयार कर लेंगे, जिसकी वजह से वो अपनी जगह पे टिका रहे।

तो ऐसे कंक्रीट मिक्स को हम M5 कहेंगे, इसमें M का मतलब है मिक्स और 5 से पता चलेगा की उससे हमें कितनी मजबूती मिलेगी और कंक्रीट के ग्रेड को MPa में नापा जाता है। MPa को मेगपासकाल प्रेशर(Megapascal Pressure) कहा जाता है, मगर एक बात जो ध्यान रखने वाली है, की ये उस आधार पे लिखा जा रहा है जहा पे सही तरीके से तराई की जाती है, और उसे मजबूत होने के लिए 28 दिन का समय दिया जाता है। क्योकि बिना तराई के सीमेंट की कोई मजबूती नहीं होती है, मजबूती को हम इस तरह से भी देखते है, की मजबूत होने के बाद हमारा सीमेंट कितना दबाव सह सकता है।

बिना टूटे और चटके और इसको जरुरत के आधार पे तय किया जाता है की कितनी मजबूती की जरुरत है


कंक्रीट कैसे बनायीं जाती है?

कंक्रीट को बनाने के लिए इसमें सीमेंट, रेत और रोड़ी का इस्तेमाल किया जाता है।
और हर ग्रेड के लिए इसके अलग अलग अनुपात में मिलाया जाता है कुछ तरह के अनुपात तो आसानी से बनाये जा सकते है, पर कुछ ख़ास तरह की जरूरतों के लिए सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) की जरुरत होती है, वो मिट्टी कैसी है, पानी कैसा है, कितना मोटा और मजबूत कंक्रीट की परत होगी, कितना दबाव पड़ने वाला है, आगे चल के कितना भार और बढ़ सकता है के हिसाब से तय करता है की किस मात्रा में क्या मिलाना है

जैसे हमने M5 ग्रेड की कंक्रीट का इस्तेमाल किया था तो उसमे हम
1 : 5 : 10 के हिसाब से मसाला बना के तैयार करेंगे जिसमे 1 भाग तो हमारा सीमेंट होगा 5 भाग रेत होती है और 10 भाग रोड़ी होती है।
इसे आसान तरीके से कहे तो 1 तसला सीमेंट, 5 तसला रेत, 10 तसला रोड़ी होती है।

कुछ ग्रेड बनाने का तरीका यहाँ लिखा है जिसके हिसाब से आप कंक्रीट बनवा सकते है
M5 ग्रेड का कंक्रीट बनाने के लिए 1 : 5 : 10
M7.5 ग्रेड कंक्रीट बनाने के लिए 1 : 4 : 8
M10 ग्रेड का कंक्रीट बनाने के लिए 1 : 3 : 6
M15 ग्रेड का कंक्रीट बनाने के लिए 1 : 2 : 4
M20 ग्रेड कंक्रीट बनाने के लिए 1 : 1.5 : 3

आइये आपको बताते है सीमेंट के ग्रेड के बारे में
इसको 3 हिस्सों में बांटा जाता है

  • हलके दबाव सहने वाला कंक्रीट (Low Grade of Concrete)
    (M5, M7.5, M10, M15, M20)
  • मध्यम दबाव सहने वाला कंक्रीट (standerd Grade of Concrete)
    (M25, M30, M35, M40, M45)
  • ज्यादा दबाव सहने वाला कंक्रीट (high Grade of Concrete)
    (M50, M55, M60, M65, M70)

ग्रेड की बात करे तो M5 से ज्यादा मजबूत M10 होगा और M10 से ज्यादा मजबूत M15 होगा और इसी तरह जितने ज्यादा बड़ी संख्या होगी उतनी ही ज्यादा मजबूती होगी।


निर्माण कार्य के लिए सही कंक्रीट ग्रेड चुनना ?

चलिए जानते है की किस जरूरत के लिए किस ग्रेड के कंक्रीट को हम इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए हम ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ग्रेड के बारे में बताएँगे

M10 कंक्रीट – इसका इस्तेमाल आप जमीन पे बिछाने के लिए कर सकते है, जहा पे केवल चलना हो या थोड़ा बहुत सामान रखा जाता हो
M15 कंक्रीट – इसका इस्तेमाल आप जमीन पे बिछाने के लिए कर सकते है, जहा पे केवल चलना हो या थोड़ा बहुत सामान रखा जाता हो और इसे ज्यादा समय तक बनाये रखना हो।
M20 कंक्रीट – ये आप घरेलू फर्श और नींव (जहां निर्माण का वजन हल्का होगा)। दुकान की फर्श , गैरेज और घर की अंदरूनी फर्श के लिए भी अच्छा है।
M25 कंक्रीट – ये कंक्रीट एक मजूबत कंक्रीट होता है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर जगहों पे किया जाता है। आमतौर पर नींव के लिए उपयोग किया जाता है।

** इससे ऊपर के ग्रेड का इस्तेमाल बड़ी बड़ी इमारतों को बनाने के लिए किया जाता है और इसे तरह के कंक्रीट को बनाने के लिए सिविल इंजीनियर की सलाह की जरुरत पड़ती है जैसे की

M30 कंक्रीट – M30 कंक्रीट का इस्तेमाल रास्ते और सड़क बनाने के लिए किया जाता है। पहले बताये जा चुके ग्रेडों के मुकाबले में अधिक टिकाऊ, बहुत अधिक मौसम प्रतिरोधी है, और भारी सड़क यातायात ले सकता है।

हमारी पोस्ट “कंक्रीट के ग्रेड और उनके उपयोग” को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे।
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है।

Ghar Banana Sikhe

Was this helpful?

91 / 4

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!