प्रॉपर्टी के पास क्या नहीं होना चाहिए ?
कई बार घर खरीदते समय लोग, केवल उस घर पे ही ध्यान देते है, जिसे वे खरीद रहे है, और आस पास क्या सुविधाएं है, जबकि सही तरीके से तो ये भी देखना है, प्रॉपर्टी के पास क्या नहीं होना चाहिए ?
दुनिया में 60% लोग ऐसे है जो घर पहली बार खरीदते है और उनमे से 50% लोगो का आखरी घर भी वही होता है, और अगर आप उनमे से ही है, तो ध्यान से खरीदे प्रॉपर्टी को कही आपको घर के अंदर मजबूरी में रहना ना पड़े।
गन्दा नाला
अगर आपके घर के पास गन्दा नाला है, तो उसमे बहुत तरह के गैस और केमिकल होते है, जिसकी वजह से हवा में बदबू और कीड़े मकौड़े पैदा होने लगते है, और इनकी वजह से कई बीमारिया जन्म लेती है, और वह पे मछरो का भी बहुत आतंक होता है। अगर आप घर ले रहे है, तो आपको ये चेक कर लेना चाहिए की 400 मीटर तक कोई गंदा नाला तो नहीं है, अगर है तो आपको अपने घर में जितने हो सके, तुलसी जी के जैसे औषधीय गुणों वाले पौधे और जड़ी बूटियों के पौधे लगाने चाहिए, इससे कम से कम आपके घर में ऑक्सीजन की मात्रा ठीक रहे और घर में घूम रहे कीटाणुओं को ख़त्म किया जा सके और आप कम से कम बीमार पड़े।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewage treatment plant)
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, का काम गंदे पानी को साफ़ करने पीने योग्य बनाना का होता है, ऐसा बहुत बड़ी मात्रा में किया जाता है, जब गंदे पानी को साफ़ किया जाता है, तो उसमे से बहुत ज्यादा गंदगी निकलती है, और उस गंदगी को सूखने के लिए प्लांट में फैला के छोड़ दिया जाता है, जिसके हवा में फैलने की वजह से, बहुत सारी बीमारिया भी पैदा होती है, वैसे तो फैलाई हुई गंदगी पे दवाइयों का छिड़काव किया जाता है, लेकिन फिर भी ये पूरी तरह से कामयाब नहीं होता है, और इसकी वजह से हवा में बहुत तरह की गैसे घुल जाती है, जो जानलेवा होती है, वो आपके शरीर को काफी नुकसान पहुँचती है, और इस गंदगी में बड़ी तादात में मच्छर और मक्खी भी पैदा होती है, अगर आप घर ले रहे है, तो आपको ये चेक कर लेना चाहिए की 400 मीटर तक कोई गंदा नाला तो नहीं है, अगर है तो आपको अपने घर में बहुत सारे पौधे लगाने चाहिए, इससे कम से कम आपके घर में ऑक्सीजन की मात्रा ठीक रहे, और आप कम से कम बीमार पड़े।
फैक्ट्री
वैसे तो बहुत तरह की फैक्ट्री होती है, जिससे कोई दिक्कत नहीं होती है, मगर कुछ फैक्ट्री ऐसी होती है, जिसकी वजह से ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, और जल प्रदूषण होता है। हमारे कहने का मतलब ये है, की बहुत सारी ऐसी फैक्ट्री होती है, जिनमे बहुत ज्यादा आवाज होती है, या धुआं होता है, या तो वो लोग पानी में जहरीले केमिकल मिलाते है, जिसकी वजह से वहाँ रहने वाले लोगो, दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो ऐसी जगह पे घर लेने से बचे।
शमशान घाट
कई बार लोग जब घर लेते है, तो ध्यान नहीं देते की उनके घर के आस पास शमशान घाट या कब्रिस्तान होता है, जिसकी वजह से वहाँ रह रहे लोगो, और बच्चो के दिमाग में अक्सर डर पैदा हो जाता है और उनका दिमाग पढाई में न लग कर फालतू की बातो में लगा रहता है, और ऐसी जगह को कई लोग गलत कामो के लिए इस्तेमाल भी करते है, जैसे की शराब पीना, जुआ खेलना इस लिए भी ऐसी जगह घर लेने से बचे।
कूड़ेदान
अगर आपके घर के पास कोई बड़ा कूड़ेदान होगा, तो वहाँ पे आवारा पशुओ की समस्या बढ़ जाती है, और वहाँ से बदबू के साथ साथ बीमारी के होने की समस्या आम होने लगती है, तो ऐसी जगह घर लेने से बचे।
पब्लिक टॉयलेट
अगर आपके घर बगल में कोई पब्लिक टॉयलेट होगा तो वहाँ बदबू की समस्या हो सकती है, तो उससे बचने के लिए ये देख ले कही आपके घर के बराबर में पब्लिक टॉयलेट तो नहीं है।
तालाब
घर के आसपास तालाब का होना, कोई अच्छी बात नहीं होती है, क्योकि तालाब के चारो तरफ को चारदीवारी नहीं होती है, वहाँ छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगो का जाना ठीक नहीं होता है , कई बार वहाँ ऐसी घटनाये हो जाती है, जिससे लोग बचना चाहते है, साँप और बिच्छू के पैदा होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है, तालाब के होने की वजह से गंदगी होने का खतरा रहता है, अगर तालाब की चारदीवारी होती है, और उसकी साफ़ सफाई भी होती रहती है, और आप उचित दुरी पे घर लेते है, तो आप घर ले सकते है। नहीं तो हम इसकी सिफ़ारिश (Recommend) नहीं करते है।
रेलवे लाइन
रेलवे लाइन के पास में होने की वजह से, जब भी वहाँ से ट्रैन गुजरती है, तो काफी दुरी तक जमीन में कंपन होता है, अगर आपका पक्का घर बनाने के लिए जमीन लेने की सोच रहे है, तो हम आपको बता दे की ऐसी जगह बने घरो की नीव ज्यादा दिनों तक मजबूत नहीं रहती है, उसके गिरने की संभावना ज्यादा होती है, और दीवारों में कभी भी दरारे आ जाती है इसलिए रेलवे लाइन के पास लोग पक्का घर तो क्या कच्चा घर बनाने से डरते है।
शादी घर
वैसे तो शादी घर के आस पास शांति रहती है, मगर शादी पार्टी के समय वहाँ बहुत सी गाड़िया इक्कठा हो जाती है, और शोर शराबा होता है, और ऐसा अक्सर रात को ही होता है जिसमे बहुत शोर होता है, और ऐसी जगह पे रात में लोग शराब पी के घूमते है, और कई बार हंगामा भी करते है, और लड़ाई भी, यही कारण है की आपको घर, शादीघर से दूर लेना चाहिए।
कसाई घर
कसाई घर पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा है, क्योकि वहाँ बेजुबान जानवरो को खाने के लिए मारा जाता है, और फिर उनसे निकले हुए बेकार हिस्सों को फेक दिया जाता है, जो बहुत ही ज्यादा बदबू पैदा करते है, और कीड़े मकौड़े भी बे हिसाब पैदा हो जाते है, जिससे वहाँ गुजरना भी मुश्किल होता है, और एक बात और वो माँस को धोने और साफ सफाई के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल करते है जिससे सारी नालियों में भी वही गन्दा पानी जाता है और बदबू और बीमारियों को घर घर ले जाता है। और एक सबसे जरुरी बात, वहाँ पे चारो तरह आवारा कुत्ते जाने कहा कहा से इकट्ठे हो जाते है, जो की लोगो को काट भी लेते है।
हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है
Was this helpful?
3 / 0