बिजली का काम कैसे करवाए जाने सब कुछ | Electrical Work

घर की वायरिंग या फिटिंग के बारे में जाने सब कुछ

कितने तरह की वायरिंग होती है ?

दो तरह की वायरिंग Open और Underground
आजकल सबसे ज्यादा Underground वायरिंग ही करी जाती है बहुत ही कम लोग होते है जो Open Wiring करवाते है जैसे अगर किसी को बने बनाये घर में बिना किसी तोड़ फोड़ के बिजली के पॉइंट की जरुरत पड़ जाती है तो या फिर अगर किसी का पैसे की परेशानी है तो ही open Wiring करवाते है नहीं तो आजकल हर कोई अंडरग्राउंड वायरिंग करवाता है

ओपन वायरिंग (Open Wiring)– वैसे तो ओपन वायरिंग भी दो तरह से होती है एक तरीके में तो केवल नंगे तारो को आपस में जोड़ दिया जाता है जो अब भारत के गाँव या पिछड़े इलाको में करी जाती है जबकि दूसरे तरीके को Casing Capping का इस्तेमाल किया जाता है Casing Capping प्लास्टिक से बनी चौकोर नाली जैसी होती है जिसके अंदर तारो को डाल के ऊपर से PVC कैपिंग से बंद कर दिया जाता है इसका इस्तेमाल ओपन वायरिंग के लिए सबसे ज्यादा होता है क्योकि ये नंगे तारो को आपस में जोड़ने से ज्यादा सुरक्षित है और ये सस्ती भी होती है इसका इस्तेमाल लोग अस्थाई वायरिंग (Temprary ) वायरिंग के लिए भी करते है

अंडरग्राउंड वायरिंग (Underground Wiring) – ये एक सुरक्षित और तारो को छुपाने का बेहतरीन तरीका होता है जिससे बिजली का काम होने के बाद भी घर सुन्दर लगता है और व्यवस्थित लगता है, इसके कई और फायदे भी होते है अगर आप इस पोस्ट को पूरा और घ्यान से पढ़ेंगे तो आप अच्छे तरीके से समझ जायेंगे की आपको बिजली का काम को करवाते समय किस तरह की समस्या से कैसे निपटना है

कौन सी तार किस लिए होती है

हम तारो के इस्तेमाल को तीन हिस्सों में बाँट देते है

1) खम्बे से आपके घर के मीटर तक
2) आपके मीटर से आपके घर के MCB बॉक्स तक
3) घर के MCB बॉक्स से पुरे घर तक

वैसे तो मार्किट में बहुत तरह की तारे आती है मगर इन्हे 2 तरह की से हम जानते है

सॉलिड (Solid) – ये एक मोटी तार होती है और इसका बीच का हिस्सा केवल एक तार का होता है इसका तरह की तार का इस्तेमाल लगभग आज से 15 साल पहले होता था और आज भी इसका इस्तेमाल अलुमिनियम की तारो से लिए किया जाता है मगर ये केवल ख़ास जरूरतों को ही पूरा करता है और इसके इस्तेमाल से कुछ कमियों का सामना भी करना पड़ता है जैसे ये आसानी से मुड़ती नहीं है। और ये ही इसकी खासियत भी है जगह और जरुरत को देखते हुए आज भी इसका इस्तेमाल करते है

मल्टीस्टेण्ड (Multistand) – ये कॉपर की तारो पे आसानी से देखा जा सकता है

कई बार आपने तारो के ऊपर कुछ कोडिंग लिखी होती है जैसे (H, HH, N, T, W, X) या कई बार ये एक साथ भी लिखा हो सकता है (THHN, THWN, THW, या THHN) इस कोडिंग का मतलब भी हमें समझना चाहिए ताकि कोई हमें बहका न सके हम जो चाहते है वो हम खरीद सके

H – इस H का मतलब होता है उष्मा प्रतिरोधी मतलब आग लगने पे जल्दी से नहीं जलता (Heat Resistance)
HH – पहले H का मतलब होता है High और दूसरे H का मतलब होता है Heat resistance, इसका मतलब होता है ये तेज आग में भी नहीं जलता है 90°C तक इसे कोई असर नहीं होता है।
N – इस N का मतलब होता है की इस तार के ऊपर Nylon के धागे की कोटिंग होती है और ये जल्दी से नहीं टूटता इसका इस्तेमाल सामान्य घरो में नहीं किया जाता.
T – इस T का मतलब होता है थर्माप्लास्टिक इंसुलेशन मतलब की इसके ऊपर जो प्लास्टिक की परत होती है वो गर्म होने से भी उसका कुछ नहीं बिगड़ता (Thermoplastic insulation).
W – WET जिस तार के ऊपर ये निशान हो उस तार को गीले और पानी वाली जगह पे भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
X – जिस तार पे ये लिखा हो उसका मतलब होता है की इस तार की ख़ास तैयार किया गया है जिस आग लग जाने की स्थिति में भी आपस में पिघल की चिपकती नहीं है।


लाल (Red), पीली (Yellow), नीली (Blue), काली (Black), हरी (Green), सफ़ेद (White)

लाल (Red)फेज I (Phase 1) (गरम तार)
पीली (Yellow)फेज II (Phase 2) (गरम तार)
नीली (Blue)फेज III (Phase 3) (गरम तार)
काली (Black)न्यूट्रल (Neutral) (ठंडी तार)
हरी (Green)अर्थिंग (Earthing) (Ground)
सफ़ेद (White)इन्वर्टर (Inverter) (बैटरी वाली तार)
कौन सी तार किस लिए होती है

कितनी मोटी तार लगनी चाहिए

Wire ThicknessVOltagAmp
0.75 MM Wire200 Watt – 250 Watt10 Amp (Use Earthing Only)
1 MM Wire250 Watt – 500 Watt15 Amp
1.5 MM Wire500 Watt – 1000 Watt18 Amp
2.5 MM Wire1000 Watt – 2000 watt25 Amp
4 MM Wire2000 Watt – 3000 Watt35 Amp
6 MM Wire3000 Watt – 4000 Watt46 Amp
10 MM Wire4000 Watt – 6000 Watt65 Amp

Point – 1 mm or 1.5mm
Power – 2.5 mm
AC – 4mm to 6mm

Gysere 2.5 mm
AC 1.5 Ton – 4 mm
AC 2 Ton – 6 mm
Washing Machine – 2.5 mm
Fridge – 2.5 mm
LED TV – 1.5 mm
Microwave – 2.5 mm
Cooler – 2.5 mm
Home Theater – 1.5 mm
Fan – 1.5 mm
Mixer Grinder – 2.5 mm
Oven – 2.5 mm
R.O (Reverse Osmosis) – 1.5 mm

इलेक्ट्रिकल वायरिंग करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

लेंटर वाली वायरिंग

  • लेंटर के अंदर डालने वाली पाइप और बैंड जितनी हो सके उतनी मजबूत डलवाये
  • लेंटर के समय हर फैन बॉक्सऔर कंसील बॉक्स के चारो तरफ बदरपुर जरूर डलवाये ताकि सटरिंग के हटने के बाद आपको आसानी से पॉइंट मिल जाये और ऐसा करने से आपके पॉइंट भी बंद होने से बच जायेंगे
  • कोशिश करे की हर पॉइंट के लिए एक पूरी ही पाइप डाले नहीं तो जोड़ पे अच्छे से टेप लगा ले उसमे पानी जाने की संभावना को एकदम जीरो कर दे,
  • अगर आपका घर बड़ा है तो मेन बॉक्स के लिए 2 इंच वाली पाइप का इस्तेमाल करे
  • इलेक्ट्रिकल पॉइंट की ड्राइंग जरूर बनवा ले अगर आपने ड्राइंग नहीं बनवा पा रहे तो अपने पॉइंट को पक्का कर ले ताकि आपको जहा जरुरत हो वो पॉइंट मिल सके
  • Fan Box, Deep, Concele box जो भी खरीदे मजबूत से मजबूत खरीदे
  • एक बार पाइप के दाल जाने के बाद उसे लेंटर वायर से मजबूती से बंधवाए ताकि वो लेंटर डालने पे भी अपनी जगह से न हिले
  • लेंटर डालते समय ये ध्यान दे की कोई आपकी पाइप या बिजली के पॉइंट पे ना चढ़े
  • Fan Box, Deep, Concele box का अच्छे से नाप ले की वो ठीक जगह पे है की नहीं

घर की वायरिंग

  • जल्दीबजी न करे दीवाल को बनाये हुए 10 दिन हो जाने चाहिए
  • दीवाल में झिर्री काटने या कटवाने से पहले सारे घर में चाक से निशान बना ले की आपको पॉइंट कहा कहा चाहिए और कितनी ऊचाई पे चाहिए और इससे आपको ये भी पता लग जायेगा की आपका बिजली का पॉइंट कहा पे आ रहा है
  • दीवाल में लेटी हुई (Horizontal) कटाई कम करे कोशिश करे की लेटी हुई (Horizontal) बिलकुल ना हो
  • दीवाल में झिरी की गहराई 40mm से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • घर में अर्थिंग जरूर करे इसके बहुत से फायदे होते है जो घर पूरा होने के बाद नजर आते है, Earthing वायर 1mm की होनी चाहिए
  • जमीन के नीचे अगर आपको पाइप डालनी पड़ रही है तो कम से कम 2 पाइप अलग से डाले क्योकि फर्श डालने के बाद आप तोड़ फोड़ नहीं कर सकते है
  • कैमरे (CCTV ), Wifi Internet, Dish TV / Cable TV, सोलर पैनल (Solar Panel) जैसी चीजों का इस्तेमाल करना है तो पहले ही सोच ले और इसके लिए भी पाइप और बिजली के पॉइंट बनवा ले
  • पॉइंट की लम्बाई कितनी भी हो मगर उसमे दो से ज्यादा बैंड नहीं होने चाहिए
  • पोल से आपके सामान्य घर के मीटर तक आने वाली तार मोटी और मजबूत होनी चाहिए
    – सिंगल फेज मीटर के लिए आप 2 कोर की 10 mm मोटी ताँबे की तार का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप अलुमिनियम की तार ही डालना चाहते है तो 25 mm वाली अलुमिनियम की तार से आपका काम आसानी से चल जायेगा
    – तीन फेज मीटर के लिए आप 4 कोर की 8 mm मोटी ताँबे की तार का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप अलुमिनियम की तार ही डालना चाहते है तो 16 mm वाली अलुमिनियम की तार से आपका काम आसानी से चल जायेगा
  • एमसीबी में कम से कम 2.5 मिमी से 4 मिमी के तांबे के तार का ही प्रयोग करें।
  • MCB बॉक्स से हर कमरे के मेन स्विच बोर्ड तक 2 .5 mm की तारे डलवाये जो की लाइट, पंखो और बिजली के पॉइंट के लिए पर्याप्त है AC, बाथरूम (गीज़र के लिए) और किचन (फ्रिज और माइक्रोवेव) के मेन बोर्ड के लिए 4 mm की तारो का इस्तेमाल करे
  • बाथरूम और किचन में लगने वाले एक्सॉस्ट फैन (Exhaust Fan) अलग अलग होते है क्योकि बाथरूम में लगने वाले एक्सॉस्ट फैन (Exhaust Fan) को बहुत ज्यादा नमी (Moisture) का सामना करना पड़ता है जबकि किचन में लगने वाले फैन को केवल धुआँ बाहर निकलना होता है
  • लाइट और पंखे के लिए आप 1.5 mm की तारो का इस्तेमाल कर सकते है उससे थोड़े भारी उपकरणों के लिए आप 2.5 mm की तारो का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की गीजर, माइक्रोवेव, ओवन, RO और 1.5 टन तक के AC के लिए आप 4 mm की तार का इस्तेमाल कर सकते है 2 TON टन के एक के लिए आपको 6 mm की तार का इस्तेमाल करना चाहिए
  • आपके घर के मीटर से MCB बॉक्स तक 10 mm तक की मोटी तारो का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • इन्वर्टर की पॉइंट और उसकी वायरिंग नार्मल वायरिंग के साथ ही करवा ले बाद में करने से ये महंगी होने साथ साथ मुश्किल भी होगी
  • वायरिंग करवाते समय तार के काटने और छिलने का ध्यान रखना चाहिए
  • टैपिंग का ध्यान रखना चाहिए वो अच्छे से टेप हो ताकि वो ढीली ना पड़े और पानी से सुरक्षित रहे
  • लूज़ कनेक्शन का ध्यान रखना चाहिए जिसे आग लग जाने का खतरा ना हो
  • तारो की मोटाई यानि Thickness जो की mm में होती है का ध्यान रखना चाहिए क्योकि अगर तारे पतली होंगी तो जल सकती है और अगर मोटी होंगी तो बिजली की खपत ज्यादा होगी
  • कोशिश करे के अच्छे ब्रांड की तारो का इस्तेमाल करे

बिजली के पॉइंट या पावर पॉइंट कहा और किस लिए देने चाहिए

AreaPoint 1Point 2Point 3Point 4Point 5 Point 6 Point 7 Point 8 Point 9
Living Room LampMobile ChargerTelevisionDish TvIron / PressACCooler / HeaterHome TheaterCCTV Control Point
BedroomLampMobile ChargerTelevisionDish TV Iron / Press AC
BathroomHair DryersElectric RazorGeysureExaust FanMirror LighCeiling Fan
KitchenFridgeOvenMicrowareMixiExaust FanPhone ChargerCeiling FanChimenyR.O
Study RoomComputerPrinter Study LampPhone ChargerCeiling FanAC
OutsideMusic SystemVaccume CleanerLighting SystemWashing MachineMotor PumpDoor LightDecorative Light

इलेक्ट्रिकल थॉयरी से जुड़े प्रश्न उत्तर

जल्द ही इस पेज को अपडेट करेंगे….
आपको हमारी Site और हमारा Blog कैसा लग रहा है कृप्या comment कर के बताये
अगर आपका कोई सवाल है या आप कोई बदलाव चाहते है तो वो भी आप Comment कर के बता सकते है
हम आपकी पूरी मदद करेंगे बस हमें आपके साथ की जरुरत है प्लीज् हमें comment करे और शेयर करे
अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपकी अच्छी लगी तो हमरी पोस्ट को लिखे करना और Suscribe करना न भूले

Was this helpful?

133 / 6

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

ashutosh singh

ashutosh singh

Very helpful information

Tushar

Tushar

Nice

0Shares
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: