छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए ?

“छत को मोटाई 5″ होनी चाहिए” लोग ऐसा बोलते है, और उन्होंने कुछ लोगो को 5″ छत डालते हुए भी देखा है।

तो इसमें गलत क्या है, कुछ लोगो का मानना है, कि जैसा दूसरे लोग कर रहे है, तो हम भी वही कर लेते है।
हर आदमी के घर बनाने की अपनी वजह होती है, उसको देख के आप अपना नुकशान कर सकते है, हाँ अगर आप
इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेंगे, तो आप ये आसानी से समझ जायेंगे की आपको छत की मोटाई रखनी चाहिए।

“छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए ?” ये बहुत जरुरी सवाल है, जिसको लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते है, छत डलवाने में बहुत पैसा और समय लगता है, इसलिए इससे जुडी किसी बात को हल्के में या मजाक मे नहीं लेना चाहिए। ये समझने वाली बात है।

मैं आपको एक मजेदार बात बताता हु, कई बार बहुत ही अजीब लोग भी आते है, अपनी समस्या के समाधान के लिए , ऐसे ही एक आदमी का किस्सा आपके साथ Share कर रहा हु,

एक आदमी ने ये ही सवाल किया “छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए ?” और, जब मैंने उन्हें अपना जवाब दिया
तो वो जनाब बोलते है, मेरे पडोसी ने तो 4″ की छत डलवाई है। उसका घर तो ठीक है, उसे तो कोई दिक्कत नहीं है। आप मुझे पागल बना रहे हो। बेफालतू में मेरे पैसे ख़राब करवा रहे हो। (वो मुझपर गर्म होने लगे)

सच बोलू तो पहले तो मुझे भी थोड़ा गुस्सा आया, पर मैंने ठंढे दिमाग से उससे पूछा उसका घर कब बना था, तो उसने जवाब दिया 5 साल हो गए, और उसे 5 साल से कोई दिक्कत नहीं हुई।

तो मैंने उससे दूसरा सवाल पूछा की आपके पडोसी ने कितने मंजिल बनवाया है, कोई मंजिल नहीं है घर तो जमीन पे ही बना है,
पर उससे क्या फर्क पड़ता है छत तो ठीक है कही से कोई दिक्कत नहीं है,

फिर मैंने तीसरा सवाल किया आपके पडोसी की कितनी बड़ी छत है, तो उसका जवाब सुन के तो मेरी हँसी निकल गयी आप भी हॅसोगे उन्होंने बोला 10×10 की छत है।

फिर मैंने उसे समझाया, भाईसाहब 10×10 की छत पे तो, सीमेंट की चादर या टीन की चादर डाल दोगे तो भी कोई दिक्कत नहीं है, लेंटर की छत की जरुरत उन्हें होती है, जिनको घर थोड़ा बड़े हिस्से में बनवाना होता है, या छत ऊपर मंजिले बनानी है अभी नहीं तो बाद में मगर बनानी है, जिनको चोरी होने से बचना है, जो तूफान आने पर भी चैन से सो सके।
तब जाके मेरी बात उनके समझ आयी।

चलिए अब काम की बात पे आते है,

समझने वाली बात ये है, जब हम छत डालते है तो जिस कंक्रीट का इस्तेमाल होता है, वो सामान्य से थोड़ा ज्यादा गीला होता है, और उसके गीले होने की वजह भी होती है, वो वजह है कंक्रीट सरियो से होता हुआ छत के कोन कोन तक पहुँच जाए।

छत डालने के बाद जब, उस कंक्रीट में से सारा पानी सुख जाता है, तो डाला गया कंक्रीट थोड़ा सा सिकुड़ जाता है,
और कई बार जो मिस्त्री छत को ऊपर से बराबर करता है, कई बार कुछ जगह थोड़ी सी दब जाती है और कुछ जगह ऊँची रह जाती है, ये ऐसी गलतिया है जो आसानी से पकड़ नहीं आती।

अगर आपके मिस्त्री से ऐसी गलती हो भी जाए तो भी, आपकी छत मजबूत और टिकाऊ रहे इसके लिए जरुरी है कि आप छत 6″ मोटी रखे ताकि वो कम से कम 5.5″ साढ़े पांच इंच के आसपास रहे इतनी मोटी छत के ऊपर आप आसानी से दूसरी मंजिल भी बना सकते है।

एक बार कंक्रीट सुख जाए तो आप बाद में थोड़ा और कंक्रीट डाल के आप उसे मोटा तो कर सकते है मगर मजबूत नहीं कर सकते है।

अगर आप मजबूत घर बनाना चाहते है, तो ये बात समझ लो घर में दो जगह मोटा पैसा लगता है, घर की नीव और घर की छत
इसलिए जहा आप इतना पैसा लगा रहे है, वह थोड़ा सा और सही

हम आपको एक बात और बता दे 6″ इंच से मोटी छत डालने की जरुरत घरेलु बिल्डिंग में नहीं पड़ती है।

छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए ?

5″ और 6″ दोनों डाली जा सकती है अगर आपका घर ज्यादा बड़ा नहीं है और छत पे कुछ ख़ास सामान भी नहीं रखना है तो आप 5″ मोटी छत डलवा सकते है, मगर अगर आप भविष्य में उसके पर और मंजिल बना सकते है या आप चाहते है आपके घर की छत लम्बे समय तक मजबूत रहे और आपको पूरी सुरक्षा मिले तो आप 6″ मोटी छत ही डलवाये।
किसी भी तरह की बातो में न आये।
अगर आप इस बात को और भी अच्छे तरीके से समझना चाह रहे है तो क्लिक करे और पढ़े

Was this helpful?

4 / 1

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

Rajesh

Rajesh

Accha hai par karne ko ajaye

0Shares
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: