Sale Deed meaning in Hindi | Sale Deed फ्री PDF Download

सेल दीड क्या होता है?

किसलिए होता है सेल दीड?
जब कोई घर बेचने वाला, उस घर के ऊपर अपने अधिकारों, को घर खरीदने वाले को देता है तो इस प्रक्रिया को लिखित करने के लिए एक कागज की जरुरत पड़ती है जिसे Sale Deed कहते है। इस दस्तावेज के बनने के बाद ही खरीदार, वैध मालिक बन जाता है। खरीदार को Sale Deed पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छे से हर point की जांच कर लेनी चाहिए।

क्या लिखा होता है सेल दीड में?
इसमें घर खरीदने वाले का पूरा ब्यौरा, घर बेचने वाले का पूरा ब्यौरा, जिस घर को खरीदा जा रहा है उसका पूरा ब्यौरा(कहा पे है, कितना बना हुआ है, आसपास क्या है, कितनी लम्बाई चौड़ाई है)
कीमत जिसपे घर बेचा जा रहा है, जैसी जरुरी बाते लिखी होती है।

Free Download Sale Deed Form
फ्री सेल दीड डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें

Was this helpful?

1 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!