घर के कागज (Free Sample Form) | Ghar ke Kagaj

Page Contents

घर के कागज, जरुरी दस्तावेज और महत्वपूर्ण फार्म

जब भी हम घर खरीदते है, तो घर की खरीदारी से जुड़े बहुत सारे कागज़ होते है, जिनके बारे में हमें ये भी पता नहीं होता, की किस कागज का क्या काम होता है और इन कागजो में लिखा क्या होता है।

हम आपको यहाँ कुछ जरुरी कागजो के बारे में बताएँगे, उनका क्या काम होता है, और उसमे लिखा क्या होता है, हमारी टीम ने आपके लिए कुछ फ्री फॉर्म सैंपल भी आपके लिए जमा किये है, जिनका काम घर खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है, हमने कुछ सैंपल फॉर्म जमा किए हैं, जिन्हें आपको अपने नाम पर घर खरीदते समय कराना की जरुरत होती है।

Agreement for sale

किस लिए होता है एग्रीमेंट फॉर सेल

Agreement for Sale (एग्रीमेंट फॉर सेल) को Stamp Paper के ऊपर प्रिंट किया जाता है। इसका इस्तेमाल घर बेचने और खरीदने वाले के बीच में होता है, क्योकि घर बेचते या खरीदते समय, बहुत सारे नियम और शर्तें होती है, जिसमे खरीदार की कुछ नियम और शर्त होती है, और बेचने की तरफ से कुछ होती है, और जिन बातो पे दोनों की सहमति होती है, वो बाते इसमें लिखी होती है।

क्या लिखा होता है

इसमें घर खरीदने वाले का पूरा ब्यौरा, घर बेचने वाले का पूरा ब्यौरा, जिस घर को खरीदा जा रहा है उसका पूरा ब्यौरा(कहा पे है, कितना बना हुआ है, आसपास क्या है, कितनी लम्बाई चौड़ाई है)

कीमत जिसपे घर बेचा जा रहा है, लिखी होती है।


Free Download Agreement for sale Form

एग्रीमेंट फॉर सेल डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


Sale Deed

किस लिए होता है सेल दीड –

जब कोई घर बेचने वाला, उस घर के ऊपर अपने अधिकारों, को घर खरीदने वाले को देता है तो इस प्रक्रिया को लिखित करने के लिए एक कागज की जरुरत पड़ती है जिसे Sale Deed कहते है। इस दस्तावेज के बनने के बाद ही खरीदार, वैध मालिक बन जाता है। खरीदार को Sale Deed पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छे से हर point की जांच कर लेनी चाहिए।

क्या लिखा होता है

Free Download Sale Deed Form

सेल दीड डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


Deed of Exchange

किस लिए होता है दीड ऑफ़ एक्सचेंज

जब कोई दो लोग, अपने अपने घरो को, बदलना चाहते है, और एक दूसरे से बदलते है, तो इस कागज को बनाने की जरुरत पड़ती है, वे दोनों दीड एक्सचेंज में, एक दूसरे को अपने घर के अधिकारों, को हस्तांतरित करके, अपनी संपत्तियों का आदान-प्रदान करने के लिए सहमत होते हैं।

क्या लिखा होता है

Free Download Deed of Exchange

दीड ऑफ़ एक्सचेंज डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


Deed of Indemnity

किस लिए होता है दीड ऑफ़ इन्डेम्निटी

Deed of Indemnity एक ऐसा समझौता है जो किसी विशेष घटना के परिणामस्वरूप होता है और ये बात किसी एक को पता होती है और वो दूसरे को बताता है लिखित तरीके से।

क्या लिखा होता है

Free Download Deed of Indemnity

दीड ऑफ़ इन्डेम्निटी डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


Deed of Rectification

किस लिए होता है दीड ऑफ़ रेक्टिफिकेशन

कभी-कभी Sale Deed में कई गलतियाँ हो जाती है जैसे, घर की नपाई या खरीदार या बेचने वालो के नामों या उनके पते से संबंधित होती हैं। इन गलतियों को ठीक करने के लिए एक और दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है। इसे Deed of Rectification कहा जाता है।

क्या लिखा होता है

Free Download Deed of Rectification

दीड ऑफ़ रेक्टिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


Deed of Settlement

किस लिए होता है -दीड ऑफ़ सेटलमेंट

जब कभी दो व्यक्ति एक ही घर के मालिक होने का दावा करते हैं, या उन पर समान हिस्सेदारी होती है, तो दोनों के बीच में सुलह करवानी पड़ती है और जब उनके बीच का पारिवारिक समझौता कानून के दायरे में आता है तो उसे Deed of Settlement कहते है यह समझौता न केवल मालिकाना हक़ को साफ़ करता है, बल्कि भविष्य के उपयोग और कब्जे को भी बताता है।

क्या लिखा होता है

दीड ऑफ़ सेटलमेंट डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


General Power of Attorney

किस लिए होता है जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी

इस दस्तावेज को GPA भी कहते है जो किसी आदमी को को सभी औपचारिक क़ानूनी मुद्दों को पूरा करने और किसी दूसरे आदमी की ओर से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का अधिकार देता है। यह दस्तावेज़ कानूनी अधिकारी के रूप में काम करने की शक्ति देता है।

क्या लिखा होता है


Free Download General Power of Attorney

जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें


Will

किस लिए होता है वसीयतनामा

Will एक वसीयतनामा है जो किसी भी आदमी को उसकी संपत्ति और धन के बारे में बताता है जिसे उसकी मृत्यु के बाद दिया जाना है।

क्या लिखा होता है

Free Download Will Form

वसीयतनामा डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है

Was this helpful?

5 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!