About Us (हमारे बारे में जानने के लिए धन्यवाद )

नमस्कार दोस्तों,

हमारा काम आपको www.umageeta.in पे घर बनाने और सजाने से लेकर घर खरीदने और बेचते समय आणि वाली समस्याओ का सही समाधान देना है।

ताकि आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आये, और आप आसानी से सीख पाए कि, घर कैसे बनाते है, घर खरीदने और बेचने के तरीके क्या क्या हो सकते है, घर सजाने के तरीके, और भी बहुत कुछ सब कुछ घर के बारे में  ताकि आपको कभी घर को लेकर ज्यादा चिंता न करनी पड़े।

ghar kaise banaye

मैंने इस ब्लॉग को उन लोगो के लिए बनाया है, जिनके पास घर बनाने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते, और न ही उनके पास घर बनाने का कोई ख़ास अनुभव होता है, और ना ही उनके पास कोई अच्छे तरीके नहीं होते, जिसकी वजह से वे कम पैसे में अच्छा घर बना नहीं बना पाते है, ये हमारे देश में एक सामान्य सी समस्या है।

वैसे तो इस ब्लॉग का फायदा कई लोगो को होगा

  • ऐसे लोगो को जो घर बनाना तो चाहते है, मगर पैसे कि कमी है।
  • छात्र (Student) जो जानना चाहते है, कि असलियत में मार्किट में कैसे काम करते है।
  • ठेकेदार (Contractor) को उनको नयी नयी तकनीको के बारे में पता चलेगा, जिससे वो अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

वैसे तो इस ब्लॉग का फायदा कई लोगो को होगा

मगर सबसे ज्यादा फायदा, छात्रों और उन लोगो को होगा जो घर बनाते समय ज्ञान और पैसो कि कमी को झेलते है।

दुःख कि बात ये है, कि कई लोग उन लोगो जिनको घर बनाना होता है उनका इतना फायदा उठाते है जिसकी कोई हद नहीं होती, अमीर लोगो को तो छोड़ो, एक गरीब आदमी भी दूसरे गरीब आदमी को नहीं छोड़ता और ये सब सिर्फ इसलिए है, क्योकि उसके पास कोई ज्ञान नहीं है, वो चीजों को पढ़ना और समझना नहीं चाहता है, मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो पढ़ना और समझना चाहते है।

चलिए, सबसे पहले में आपको, अपने बारे में बताता हूँ, मेरा नाम मणीन्द्र शर्मा है,

मैंने कुछ साल Property Dealer बन के,फिर Builder बन कर और ,
फिर Interior Designer बन के निकला है, और अभी फ़िलहाल मैं Customized Wooden Work Factory in Delhi (दिल्ली में ) चलता हू।

जिसमे हम ग्राहक के हिसाब से Wooden Items बनाते है, इसलिए मैं आपके घर के सपने को पूरा करने करने में आपकी पूरी मदद कर सकता हूँ।

मैं यहाँ आपको घर बनाने से जुड़े सारे सवालो के जवाब के साथ साथ, आपको बहुत सारे और अच्छे उपाय और सुझाव (Tips & Tricks) भी बताऊंगा, जिससे आप अपना घर आसानी से और कम से कम पैसे में बनवा पाएंगे, और कम से कम गलतिया करेंगे और ऐसा करने से भी आपके पैसे बचेंगे। और अगर आपका रिस्तेदार या आपका कोई सागा सम्बन्धी घर बनवा रहा है तो भी आप उसे एक अच्छी सलाह दे के उसके पैसे बचा सकते हैं।

जब भी आप घर बनवाते है या नया घर लेते है तब आप उसमे अपने हिसाब से बदलाव करते है।

मैं यहाँ पे आपके घर के सपने को आपके हिसाब से पूरा करने के तरीके बताऊंगा, बस आप यहाँ लिखी चीज़ो को ध्यान से पढ़े, और उसके हिसाब से चले, आपको लाखो रुपयों की बचत कराने की जिम्मेदारी मेरी। मै आपको वादा करता हूँ, अगर आप मेरे ब्लॉग को रोज ध्यान से पढ़ने लगे, तो आप घर बनाने मे मास्टर हो जायेंगे, क्योकि आपको यहाँ वो बाते बताएँगे, जो आपको इतना सीखा देगी की, आप किसी से धोखा नहीं खाएंगे, बस आपको ये ब्लॉग रोजाना और ध्यान से पढ़ना है।

जैसा की मैंने आपको बताया, की सबसे पहले मैंने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया था, उसे करते हुए मुझे कुछ बुनियादी बातो की जानकारी हुई, की घर बनते वक़्त लोगो कि जरूरते क्या होती है। असल बात तो ये है की, मैंने ऐसे बहुत सारे ग्राहक देखे और उनसे बाते करी है, जिन्हे ये तक नहीं पता होता की, उन्हें क्या चाहिए बस उनको इतना पता होता है कि –

उनको एक घर लेना है, या जमीन लेनी है, और वो एक ऐसी जगह होनी चाहिए, जहा से उनके काम करने की जगह पास हो, आस पास थोड़ा ठीक माहौल हो इससे ज्यादा वो नहीं जानते है।

और घर दिलवाने वाला चाहे उनके अपना हो चाहे प्रॉपर्टी डीलर वो उसे अपने हिसाब से घर दिला देते है क्योकि वो भी आपकी जरूरतों को पूरी तरह से नहीं समझ पाते है, आपकी जरूरतों को केवल आप ही समझ सकते है उसके अलावा कोई नहीं।

फिर जिसने घर खरीदा है उसका Adjust करने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो भी आदमी उसे घर दिलाता है, उससे बातचीत बंद हो जाती है, और फिर उसे लगता है, की उसे लूट लिया गया है, जबकि असली दिक्कत ये है की उसे खुद ही नहीं पता था, की उसे कैसा घर चाहिए, ना वो अपने शब्दो में लोगो को बयां कर पता है, ना ही उन्हें समझा पता है, उल्टा वो लोग उसे ही समझा देते है, की ये घर या जमीन तुम्हारे लिए बेस्ट है, और इससे अच्छी चीज़ तुम्हे नहीं मिल सकती है, और फिर खरीदने वाला अपने पैसे घर या जमीन में लगा देता है, और बस इतनी सी कहानी है फिर जब जब वो परेशान होता है, तो बस उसे याद कर कर के दुखी होता है, जिसने उसे घर दिलवाया।

और जैसा की मैंने आपको बताया की, प्रॉपर्टी डीलर के बाद मैंने बिल्डर का काम किया था (गुडगाँव में ) उसे करने का मेरा कारण ये था, की मैं काफी हद तक ये समझने लगा था, की ग्राहक को क्या चाहिए होता है, मगर वो काम भी मुझे कुछ खास नहीं लगा, तो फिर मैंने Building Contractor का काम किया, उसमे काफी समय धुल मिटटी में बिताना पड़ता था, और मुझे बचपन से डस्ट अलेर्जी है, तो ये काम भी मुझे छोड़ना पड़ा, क्योकि डस्ट अलेर्जी की वजह से मैं काम पे ठीक से ध्यान नहीं दे पता था। और सारा काम किसी छोटे कांट्रेक्टर के भरोसे मैं नहीं छोड़ सकता था, क्योकि वह अगर कोई काम गलत करता तो उससे मेरा नाम ख़राब हो जाता फिर भी हमने सफलतापूर्वक(Successfully) पांच बिल्डिंग बनाये, और उसे बेचा भी लेकिन वो काम भी मुझे छोड़ना पड़ा धुल मिटटी और डस्ट की वजह से।

उसके बाद मैंने इंटीरियर डिजाइनिंग करना शुरू करा, ये काम मुझे अच्छा लगता था, इसे करने में मुझे बड़ा मजा आता था, क्योकि जब मैं अपना काम ख़त्म करता था, तो (Client) क्लाइंट के चेहरे की मुस्कुराहट, मेरे दिल को जो सुकून देती थी। मै उसे बयां नहीं कर सकता था, लेकिन ना चाहते हुए भी मुझे इस काम को छोड़ना पड़ा, क्योकि कम समय में ही हमारे काफी ज्यादा ग्राहक बन गए थे, और सबका काम सम्हालने के लिए हमारे पास अच्छे लोगो की थोड़ी कमी थी, कुछ लोग हमे सैलरी पे रखे भी, पर उनके ध्यान ज्यादा पैसे कमाने में ही लगा रहता था। कस्टमर की खुशी उनके लिए कुछ खास मायने नहीं रखती थी, और जब कस्टमर मुझे कंप्लेंट करते थे। तो उनके काम दुबारा करना पड़ता था। और दिक्कत ये थी की कोई क्लाइंट(Client) गुडगाँव में रहते थे, तो कोई क्लाइंट(Client) नॉएडा में मै एक दिन में हर जगह विजिट कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

अब मैंने एक फैक्ट्री खोली ली है, जिसमे हम क्लाइंट के हिसाब से, उसके घर के लिए फर्नीचर और किचन बनाते है या यूँ कहे कि लकड़ी का काम करते है, और मैँ अपने इस काम से खुश हूँ, क्योकि मैँ अब क्वालिटी का ध्यान दे पता हूँ, जिससे हमारा क्लाइंट हमसे खुश रहते है। अब थोड़ा टाइम भी निकल जाता है, तो सोचा आप लोगो के लिए, अपना आजतक का ज्ञान बाँटा (Share) जाए जिससे आपको भी फायदा हो जाये। और अगर आप स्टूडेंट है, जो आगे चल के इंटीरियर डिज़ाइनर बनना चाहते है, या आप घर खरीदना चाहते है, या अपने घर मै होने वाली दिक्कतों का समाधान (Solution)चाहते है, तो ये ब्लॉग आपके लिए ही बना है।

यहाँ आपको घर से जुडी हर तरह कि समस्या का समाधान, और साथ साथ पैसे बचने और कमाने के तरीको के बारे में सारी जानकारी मिलेगी जिसकी वजह से आप एक अच्छी बचत कर पाएंगे।

आपको यहाँ हर तरह कि जानकारी मिलेगी, घर खरीदने से पहले की भी और घर खरीदने के बाद की भी

बस इस काम में आपका सपोर्ट चाहिए क्योकि, जैसे किसी शायर को सुने वालो की तालियों की जरुरत होती है, वैसे ही मुझे आपके डिजिटल प्यार की जरुरत है।

मैँ कोशिश करूँगा, अपनी बात को कम से कम शब्दो में और ज्यादा से ज्यादा जानकारी वाली हो, और आपको आसानी से समझ आने वाली भाषा मै लिख सकूँ, बस आपको इन बातो को ध्यान से पढ़ना है, और यहाँ बताई हुई जानकारी के हिसाब से चलना है।

मै आपको वादा करता हूँ, अगर आप www.umageeta.in को पढ़ने लग गए, तो आप घर बनाने मे मास्टर हो जायेंगे, क्योकि आपको मैं वो ज्ञान (नॉलेज) यहाँ दूंगा जो आपको इतना सीखा देगी, की आप किसी से धोखा नहीं खाएंगे, और अपने पसंद का घर भी बना पाएंगे।

मेरी बाते सुनने और हमारे बारे में जानने के लिए धन्यवाद।

हमें मेल करने के लिए, maneendra26@gmail.com पे भी मेल कर सकते है।

0Shares
error: Content is protected !!