आर्किटेक्ट कितने पैसे लेता है | Architects Fees (in Rs)

देखिये सबसे पहले ये समझते है की आर्किटेक्ट काम क्या करते है , एक अच्छा आर्किटेक्ट घर की नीव की खुदाई से लेकर, घर बनाने, सजाने सवारने और मरमत के उचित उपाय तक सब काम करते है।

अक्सर ऐसा होता है लोगो को ऐसा लगता है, आर्किटेक्ट बहुत ज्यादा पैसे लेते है, मगर ऐसा बिलकुल नहीं है, अगर ऐसा होता तो लोग आर्किटेक्ट से काम ही नहीं करवाते है। ये मान लीजिये की ये घरो के लिए, आर्किटेक्ट बड़े डॉक्टर होते है, इनके पास घर से जुडी हर बीमारी का इलाज होता है।

अगर आप कुछ बड़ा कर रहे है या कुछ ख़ास बनाना चाहते है तो आपको इनकी जरुरत पड़ेगी ही, बिना इसके आप मुश्किल में फस सकते है।

अगर आपको लगता है, आर्किटेक्ट ज्यादा पैसे लेते हैं, तो हमें आपको एक आईडिया देंगे, जिससे आपके पैसे की बचत होगी। इसके लिए आपको पूरी पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा और ध्यान से पढ़ना पड़ेगा।

हमें एक पोस्ट पहले भी लिखी थी घर का नक्शा बनाने के फायदे | Floor Plan Benifiets अगर आप समझ नहीं पा रहे है की आपको नक्शा किस्से, कैसे और क्यों बनवाये तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उसे भी पढ़ सकते है।

आपको घर से जुडी हर समस्या का हल हम भी देते है, दरअसल हम आपको एक से एक अच्छे नये और कामयाब तरीके बताते है, जिनके इस्तेमाल से आप अच्छा घर कम पैसो में बना सकते है।

चलिए अब हम अपने टॉपिक पे चलते है।

देखिये सबसे पहले ये समझते है ये पैसे किस हिसाब से लेते है, वैसे तो आर्किटेक्ट पैसे स्क्वायर फीट के हिसाब से पैसे लेते हैं, मगर कई बार देखा गया है कि वह लमसम पैसे लेते हैं, तो हम आपको कुछ आईडिया दे देते हैं जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि सामान्यतः आर्किटेक्ट कितने पैसे लेता है।

काम (Workscope)पैसे (Charge)
अगर आप केवल घर का निरीक्षण करवाना चाहते है (Site Inspection)1000 – 2500
अगर आपको केवल घर का नक्शा बनवाना है तो (Floor Plans and Layouts)5000 – 10000
अगर आप केवल घर का ढांचा का नक्शा (Structural Drawing)8000 – 9000
नक्शा – बिजली (Electrical), प्लंबिंग (Plumbing) and सीवर और गंदे पानी(Drainage Drawing)6000 – 7500
अगर आप घर के सामने(Front) का डिजाइन बनवाना चाहते है तो (Elevation Designs)10000 – 20000
घर के अंदर का पूरा डिजाइन फर्नीचर सहित (Interior Designs)20000 – 50000
डिज़ाइन बनवाने के साथ घर का निरीक्षण भी करवाना चाहते है (Execution Supervision)25000 – 45000
Architects Fees in Hindi

ऐसा बिलकुल नहीं है, की जो रेट हमने लिखा है, उससे सस्ता आर्किटेक्ट आपको नहीं मिल सकता है, बस ये ध्यान रखे की सस्ता आर्किटेक्ट ढूंढने के चक्कर में कही आपको लेने के देने न पड़ जाए,

आपके लिए अच्छा रहेगा आप हमारी पोस्टो को पढ़े हमारे दिए ज्ञान को समझदारी से इस्तेमाल करे आपको बहुत फायदा होगा ये हमारा वादा है।

अगर आप चाहते हैं, आर्किटेक्ट से काम कराने के साथ-साथ आप पैसे भी बचाएं तो हम आपको एक आईडिया देते हैं। जिसे सांप भी मर जाए और लाठी भी नहीं टूटेगी।

मान लीजिये आप 3 फ्लोर का घर बनवाना चाह रहे हैं। तो आप जब भी आर्किटेक्ट से अपने घर बनाने के सिलसिले में मिलते हैं,
तो आप आर्किटेक्ट को बताएं आप 3 फ्लोर का घर तो बनाना चाहते हैं, मगर अभी आप एक फ्लोर ही बनाएंगे बाकी दो फ्लोर का काम आप बाद में करवाएंगे, तो काम के हिसाब से तो आर्किटेक्ट केवल 1 फ्लोर का ही पैसा चार्ज करेगा और उसकी मजबूती उसे 3 फ्लोर के हिसाब से देनी पड़ेगी और ज्यादातर लोगों एक ही नक्शे को तीनों फ्लोर में बनाते हैं, तो आप भी ऐसा कर सकते है।

ऐसा करने से आप 1 मंजिल के पैसे में 3 फ्लोर का घर आसानी से बनवा पाएंगे।

और भी बहुत सारी ट्रिक्स(Tricks) और टिप्स(Tips) है, अगर आप जानना चाहते है, तो आप अपने सवाल हमें मेल कर सकते है maneendra26@gmail.com अपने सवाल कमेंट कर सकते है या आप Whatsapp पे अपने सवाल को लिख के या रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते है हमारा whatsapp no – 9250099471 है, हम जल्द से जल्द आपके सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Was this helpful?

21 / 3

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

Rajesh

Rajesh

Good

0Shares
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: