रेत, बदरपुर या बजरी (Dust)

रेत और बदरपुर या बजरी (Dust) क्या होती है

रेत और बदरपुर किसी भी घर को मजबूत बनाने के लिए बहुत ही जरुरी चीज़ है। घर बनाते समय कई तरह की रेत और बदरपुर का इस्तेमाल किया जाता है जो घर को मजबूत और सुन्दर बनती है। घर बनाते समय रेत और बजरी का सही अनुपात से घर बनाया जाता है।

दो तरीको से ये हमें मिलती है , एक प्राकृतिक तरीके से खुदाई कर के और दूसरे मशीनो से बनायीं जाती है।
दोनों के अपने अपने फायदे है और अपने नुकसान पूरा ब्लॉग पढ़ के आपको समझ आ जायेगा कौन सा और कैसे आपको इस्तेमाल करना है अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है या किसी तरह के सवाल है तो उसके लिए हमें कांटेक्ट करे हम आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द देंगे।

रेत और बदरपुर या बजरी में क्या अंतर होता है।

रेत कई तरह की आती है और एक बात समझने की है की ये खुदाई से निकलती है तो ये हर जगह की रेत अलग अलग होती है और इसके अंदर अलग अलग तरह की चीजे भी शामिल होती है और इसमें कंकड़ भी होते है वैसे तो ये घर बनाने के लिए बेस्ट होती है मगर ये बदरपुर से महंगी होती है और इसमें बेकार सामान (Waste) बहुत निकलता है कंकड़ के रूप में

घर बनाते समय, रेत को चुनना सबसे जरुरी है जिनमें छोटी चट्टानें, कंकड़ या मिटटी जैसी मिलावट नहीं है आइए कुछ प्रकार की रेत को देखें!

कंक्रीट रेत

कंक्रीट रेत जिसे मशीन से कंक्रीट को तोड़ कर बनाया जाता है। इस रेत को खदान में बनाया जाता है और बड़े टुकड़ो को अलग करने के लिए इसे फ़िल्टर किया जाता है। यह एक प्रकार की खुरदरी रेत होती है जिसे सीमेंट और पानी के साथ मिलाया जा सकता है और फिर उपयोग किया जाता है। रोड़ी की रेत की तुलना में यह छोटे दाने वाला होता है हालाँकि, यह सफेद रेत से भी बड़ा है क्योकि ये मशीनो से बनायीं जाती है और प्राकृतिक नहीं है, यह कई कमिया नहीं होती है और रेत के दाने के आकार को मनमर्जी का बनाया जा सकता है। क्योकि इसे मशीन बनती है, इसलिए इस रेत में मिलावट की संभावना बहुत कम होती है।

गड्ढे की रेत

गड्ढे की रेत जो जमीन के नीचे 2-3 मीटर तक पाई जाती है। यह प्राकृतिक रूप से गहरे गड्ढों से प्राप्त होता है। इसमें छोटे छोटे खुरदुरे, नुकीले, कोणीय कंकड़ होते हैं जो मजबूती को बढ़ने में मदद करते हैं और इसी वजह से ये थोड़ी मोती और दरदरी होती है। इसमें आयरन-ऑक्साइड की वजह से नारंगी रंग में दिखाई देती हैं। इस निर्माण रेत के दाने नमक से मुक्त होते हैं और इसलिए वे वातावरण में मौजूद नमी के साथ आसानी से प्रतिक्रिया नहीं करते है।

नदी की रेत या प्राकृतिक रेत

नदी की रेत घर बनाने के लिए अच्छी रेत में से एक होती है जो नदी के किनारे और धाराओं के पास पाई जाती है। यह रेत सफेद-भूरे रंग की होती है और इमारतों के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली महीन रेतो में से एक है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर कंक्रीट और चिनाई के काम में किए जाता हैं। उनका उपयोग आरसीसी, पलस्तर और अन्य ईंट या ब्लॉक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है। नदी या प्राकृतिक रेत बहुत कम पानी की मांग करती है। इन कणों के बीच फंसी नमी मजबूती के लिए अच्छी होती है। नदी की रेत में 5 से 20% गाद की मात्रा होती सकती है। प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाली नदी की रेत सस्ती है। निर्माण में उपयोग की जाने वाली इस प्रकार की रेत में सिलिका की मात्रा होती है। इसलिए, निर्माण के लिए उपयोग करने से पहले, मौजूद सिलिका की मात्रा की जांच करना और यह पक्का करना आवश्यक है कि यह 6% से कम हो।

**अगर बालू में कीचड़ है तो उसे बिलकुल इस्तेमाल न करे नहीं तो बिल्डिंग में चटक (Crack) आ जायेगा

रेत में मिलावट की कैसे करे जांच?

रेत में मिलावट के बहुत तरीके है, कुछ लालची लोग फायदा कमाने के लिए रेत में मिट्टी, या कीचड़ मिला देते है, और अगर हम गलती से इसका इस्तेमाल कर ले तो दरार आने लगती है।

इससे बचने के लिए और रेत में कीचड़ या गाद है या नहीं जानने के लिए, आपको इसकी छोटी सी जाँच करनी पड़ती है।

आप बालू को अपने हाथ में लेकर थोड़ी देर आराम से मसलेँगे और अगर आपके हाथ में मिट्टी जैसा कुछ लग जाता है, तो आपको पता लग जायेगा की बालू में कीचड़ है।

मगर ये पता करने के लिए की मिटटी कितने परसेंट है,
– इसके लिए आपको एक शीशे का गिलास लेना है।
– उसमे आधा गिलास बालू भरना है, और एक चम्मच नमक डाल दे।
– फिर उसमे पानी डाले जो बालू से 2 इंच तक ऊपर हो।
– उसे चम्मच की मदद के अच्छे से मिला ले और 1 घंटे के लिए उसे छोड़ दे।
– घंटे बाद बालू नीचे बैठ जाएगी, और जो मिट्टी या कीचड़ होगा वो बालू के ऊपर आपको दिखाई देने लगेगा।

अगर ये मात्रा 6 से 7 % या इससे कम है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर ये इससे ज्यादा है तो इसके इस्तेमाल करने से आप घर में दरार आ सकती है।

हमारी पोस्ट रेत, बदरपुर या बजरी (Dust) को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!

Ghar Banana Sikhe

Was this helpful?

6 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

Boby Kumar Gautam vip

Boby Kumar Gautam vip

Sir app apna no. Sand krdo

0Shares
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: