AAC block full form in Civil Engineering | AAC block क्या होता है

AAC block full form in Civil Engineering | AAC block क्या होता है

AAC block full form in Civil Engineering – Autoclaved Aerated Concrete

A – Autoclaved ये के ख़ास तकनीक होती है इस तकनीक से दो या दो से ज्यादा चीजों को जोड़ा जाता है, इसको जोड़ने के लिए भाप और दबाव दोनों की जरुरत पड़ती है
A – Aerated यानि जिसके अंदर हवा भरी गई हो
C – Concrete यानि सीमेंट का मसाला
Block – यानि किसी ख़ास आकार का ढांच

AAC एक तरह की ईंट होती है, जोकि पत्थर के चूरे, जिप्सम, चुने, सीमेंट, पानी और एलमुनियम पाउडर कि मदद से बनाया जाता है, यह बहुत हल्का और मजबूत होता है, आजकल इस्तेमाल बड़ी-बड़ी मंजिलों को बनाने के लिए किया जाता है, क्योंकि यह मजबूत होने के साथ-साथ गर्मी को भी रोकता है।
इसके इस्तेमाल से मिट्टी की ईंटो के तुलना में बहुत तेज काम होता है, क्योंकि आकार बड़ा होता है, और एक के ऊपर एक बड़ी ही आसानी से रखा जा सकता है, और इन्हें जोड़ने के लिए सीमेंट और रेत या बदरपुर के बताने की जरूरत नहीं होती, इसके लिए एक केमिकल आता है, Block Jointing Mortar या ACC Block Adhesive कहते है।
अगर आप अपना घर तेजी से बनाना चाहते हैं तो ये ईंट आपके बहुत काम की है।

A – Autoclaved ये के ख़ास तकनीक होती है इस तकनीक से दो या दो से ज्यादा चीजों को जोड़ा जाता है, इसको जोड़ने के लिए भाप और दबाव दोनों की जरुरत पड़ती है
A – Aerated यानि जिसके अंदर हवा भरी गई हो
C – Concrete यानि सीमेंट का मसाला
Block – यानि किसी ख़ास आकार का ढांच

AAC एक तरह की ईंट होती है, जोकि पत्थर के चूरे, जिप्सम, चुने, सीमेंट, पानी और एलमुनियम पाउडर कि मदद से बनाया जाता है, यह बहुत हल्का और मजबूत होता है, आजकल इस्तेमाल बड़ी-बड़ी मंजिलों को बनाने के लिए किया जाता है, क्योंकि यह मजबूत होने के साथ-साथ गर्मी को भी रोकता है।
इसके इस्तेमाल से मिट्टी की ईंटो के तुलना में बहुत तेज काम होता है, क्योंकि आकार बड़ा होता है, और एक के ऊपर एक बड़ी ही आसानी से रखा जा सकता है, और इन्हें जोड़ने के लिए सीमेंट और रेत या बदरपुर के बताने की जरूरत नहीं होती, इसके लिए एक केमिकल आता है, Block Jointing Mortar या ACC Block Adhesive कहते है।
अगर आप अपना घर तेजी से बनाना चाहते हैं तो ये ईंट आपके बहुत काम की है।

Was this helpful?

3 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!