मोल्डिंग क्या होती है ? | What is Molding in Hindi

आइये जानते है, मोल्डिंग (Molding) क्या होती है।

मोल्डिंग(Molding) घर को सजाने का और सुन्दर बनाने का एक बेहतरीन और सस्ता तरीका है। इसका इस्तेमाल कई जगह किया जाता है जैसे दीवारों, दरवाजो, खिड़कियों, लकड़ी काम में, और कई लोग फर्श की स्कार्टिंग के ऊपर भी इसको लगवाते है, इसका इस्तेमाल वैसे तो इसका इस्तेमाल दीवारों की दरारों, खिड़की और दीवार की बीच बने गैप को, दरवाजे और दीवार के बीच बने दरार को ढकने के लिए किया जाता था, मगर ये इतना खूबसूरत लगता है, की इसका इस्तेमाल आजकल घर की खूबसूरती को बढ़ने के लिए भी किया जाने लगा है।

खूबसूरती को बढ़ने का ये तरीका Architectrual Element का हिस्सा भी है, ये कुछ ख़ास तरीके होते है, जिसको Architect और Interior Designer और Decorator इस्तेमाल करते है। हम इनके बारे में भी आपको बताएँगे आप पढ़ने और ध्यान देने का वादा करे, हम आपके लिए नयी नयी चीजे लाते और बताते रहेंगे, खैर कोई नहीं हम अपने टॉपिक पे आते है।


कितने तरह की मोल्डिंग होती है

घरो में कई जगह और तरीको की मोल्डिंग करी जाती है, और इसका इस्तेमाल जरूरतों और खूबसूरती के लिए किया जाता है। जैसे

  • कोर्निश(Cornish), सीलिंग मोल्डिंग, या क्राउन मोल्डिंग(Crown Molding) – ये तीनो नाम एक ही तरह की मोल्डिंग के लिए है, मगर सबसे ज्यादा कोर्निश(Cornish) कहा जाता है, और इसका इस्तेमाल छत और दीवार जहा मिलती है, वह किया जाता है, क्योकि मौसमी बदलावों से छत और दीवारों के बीच एक दरार आने लगती है जिसे छुपाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
    अगर आपने कभी ध्यान दिया हो, जहाँ दीवार और छत मिलती है, वहाँ पे लोग POP से डिज़ाइन बनवाते है, उसे कोर्निश(Cornish) या क्राउन मोल्डिंग (Crown Molding) कहते है।
  • केसिंग(Casing) या आर्किट्रेव मोल्डिंग(Architrave Molding) – दरवाजे या खिड़की और दीवार के बीच में बनी दरार को छिपाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मोल्डिंग को केसिंग(Casing) या आर्किट्रेव मोल्डिंग(Architrave Molding) कहा जाता है। और इसके लिए ज्यादातर लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, मगर कई जगह पे plyboard का भी किया जाता है, मगर वो लकड़ी की मोल्डिंग से ज्यादा खूबसूरत नहीं लगती है।
  • चेयर रेल (Chair Rail) – इसका इस्तेमाल दीवारों को फर्नीचर से बचने के लिए किया जाता है और इसकी वजह से दीवार दो हिस्सों में बाँट जाती है इसे फर्श से 30″ या 36″ के बीच में कही भी लगाया जा सकता है इससे आपकी दीवार के पास रखीं कुर्सी से टकराने से भी नुकशान नहीं होता है। इसी लिए इसे चेयर रेल भी कहते है। कुछ लोग इस तरीके का इस्तेमाल अपने घर की सीढ़ियों में भी करते है। ऐसा करके वो सीढ़ियों को ज्यादा खूबसूरत बना लेते है।
  • पिक्चर रेल (Picture Rail) – इस तरह की मोल्डिंग है, फोटो के चारो तरफ लगा दी जाती है जिससे फोटो की खूबसूरती बढ़ जाती है।
  • पैनल मोल्डिंग (Panel Molding) – इसका इस्तेमाल दीवार पैनलिंग को फ्रेम करने और उसे खूबसूरत दिखने के लिए किया जाता है और विश्वास मानिये ये बहुत खूबसूरत लगता है।

मोल्डिंग किस चीज से बनती है?

  • इसे प्लास्टर ऑफ़ पेरिस(POP) से भी बनाया जाता है मगर इसका इस्तेमाल छत और दीवारों के बीच ही किया जाता है।
  • इसे एमडीएफ बोर्ड (MDF), एचडीएफ बोर्ड(HDF) और एचडीएमआर बोर्ड (HDMR) से भी बनाया जा सकता है जिसे पेंट (DUCO या PU) करके सुन्दर दिखाया जा सकता है।
  • सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोल्डिंग लकड़ी से बनी होती है, और मार्किट में ये बनी बनायीं मिलती है।
  • पीवीसी(P.V.C) की बनी बनायीं मोल्डिंग भी मार्किट में आसानी से मिल जाती है मगर इसके महंगे होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल कम करते है मगर इसकी खासियत ये है की ये पानी से ख़राब नहीं होती है

ध्यान रखने वाली जरुरी बातें

  • जब आप खरीदारी करने के लिए मार्किट में जाते है उससे पहले आप हर जगह का नाप ले ले जहा पे आपको मोल्डिंग लगवानी है और कुल लम्बाई में 10% और जोड़ दे फिर मोल्डिंग खरीदे।
  • मोल्डिंग कई तरह से और कई डिज़ाइन में मार्किट में मिलती है। खरीदने से पहले सोच ले की जो आप ले रहे है वो आपको पसंद तो है ना।
  • मोल्डिंग को खरीदते समय सारी मोल्डिंग को ध्यान से देख ले क्योकि दुकानदार कई बार अच्छी मोल्डिंग में ख़राब मोल्डिंग को मिक्स कर देता है। क्योकि उसे पता होता है की ग्राहक डिज़ाइन पसंद करने के बाद हर मोल्डिंग को ध्यान से नहीं देखता है।
  • मोल्डिंग कई तरह की लकड़ी की बनती है जैसे पाइन, शीशम, टीक हर किसी के रेट में बहुत फर्क होता है अगर आपको पेंट करवाना है तो आप किसी भी लकड़ी की बनी मोल्डिंग ले सकते है और अगर पोलिश करवानी है तो शीशम या टीक की बानी मोल्डिंग सबसे अच्छी रहती है।

हमारी पोस्ट “मोल्डिंग क्या होती है या Molding क्या होती है” को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।


मोल्डिंग से जुड़े कुछ सवालो के जवाब

  • सीलिंग मोल्डिंग या क्राउन मोल्डिंग कितनी मोटी होनी चाहिए?
  • वैसे तो कम से कम 3″ तो करनी ही चाहिए, मगर फिर भी इसका एक नियम है कि कमरा जितना बड़ा और लंबा होगा, क्राउन मोल्डिंग उतना ही चौड़ा होगा।

    इस लिए कई जगह 4″ तो कुछ जगह 5″ चौड़ी भी सीलिंग मोल्डिंग करी जाती है।

    Was this helpful?

    0 / 0

    पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

    0Shares
    error: Content is protected !!