चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव

चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव कैसे करे

वैसे तो कई तरह की जंगली लकड़ियों को भी मार्किट में बेचा जाता है जो काफी सस्ती होती है पर अगर हम अच्छा घर बनाना चाहते है तो हमें चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव बड़े ही ध्यान से करना चाहिए इसमें काम में हम आपकी पूरी मदद करेंगे चौखट के लिए लकड़ी कौन सी लेनी ठीक होगी इसपे हम आगे बताएँगे पहले आप ये समझिये की आपको चौखट के लिए लकड़ी की पहचान कैसे करनी है।

लड़की की पहचान करने के कुछ ख़ास तरीके है जिससे आप बिना नाम को जाने भी अच्छी लकड़ी की पहचान कर लेंगे अच्छी लकड़ी की पहचान रंग (Colour), रेशे (Grain), महक और वजन से होती है हर लकड़ी में आपको ये चारो चीजे देखनी होती है अगर आप ये चारो चीजे देख के लकड़ी खरीदते है तो यकीं मानिये आप गलत लकड़ी नहीं चुन पाएंंगे।

रंग से पहचाने लकड़ी

लकड़ी कच्ची है या पक्की है इसको पहचाने के लिए सबसे आसान तरीका है उसका रंग कच्ची लकड़ी का रंग हल्का होगा और पक्की या मजबूत लकड़ी का रंग गाढा होगा हर तरह की लकड़ी का अपना रंग होता है।

रेशे से पहचाने लकड़ी

रेशे वाली लकड़ी की जरुरत उनको होती है जिनको पोलिश का काम करवाना होता है अगर आपको पोलिश करवानी है तो आप रेशे की लकड़ी का चुनाव करे अगर आप पेंट करना चाहते है तो रेशो से कोई मतलब नहीं

लकड़ी और रेशे दोनों के होने से सुंदरता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जितने ज्यादा रेशे पोलिश के लिए उतनी ज्यादा बढ़िया लकड़ी।

वैसे तो मार्किट में बिना रेशो की भी मजबूत लकड़ियाँ मिलती है, मगर आप पोलिश करवाना चाहते है, तो ये जान ले बिना रेशो के पोलिश से कोई खास सुंदरता नहीं मिलती है।

महक से पहचाने लकड़ी

हर लकड़ी की अपनी महक होती है, किसी की तेज किसी की हल्की, तेज महक वाली लकड़ी में तेल होता है। जिसकी वजह से वो चिकनी मजबूत और दीमक से बचती है, अगर आपको भी दीमक से अपनी लकड़ी को बचाना है, तो इस बात से आपको जरूर फायदा होगा लकड़ी को जब आप सूंघेंगे तो आपको उसकी गंध से पता लग जायेगा की इसके अंदर कितना तेल है। आप इसे लकड़ी पे हाथ लगाके उसकी चिकनाई से भी समझ सकते है।

वजन से पहचाने लकड़ी

हर लकड़ी का अपना वजन होता है, आप लकड़ी का वजन देख के भी अंदाजा लगा सकते है, की ये कितनी मजबूत होगी आप ऐसा समझिये की दो अलग अलग लकड़ियाँ एक साइज की हो तो दोनों के वजन में अंतर होता है जिस लकड़ी का वजन ज्यादा होगा उसकी मजबूती उतनी ही ज्यादा होगी।

अगर आप की लकड़ी इन चारो बातो पे खरी उतरती है, तो चाहे आपको लकड़ी का नाम ना पता हो आप अच्छी लकड़ी का चुनाव कर सकते है।

फिर भी हम कुछ अच्छी लकड़ियों के नाम आपको बताते है, जो की घर बनाने के लिए अच्छी मानी जाती है

कुछ अच्छी लकड़ियों के नाम जाने

सागौन की लकड़ी

सागौन की लकड़ी (रंग: गहरा पीला से गहरा भूरा | मध्य भारत और दक्षिणी भारत में पाया जाता है)
सागौन को सागवान के नाम से भी जाना जाता है ये मध्यम रूप से कठोर होती है। सागौन टिकाऊ होने के साथ साथ आग प्रतिरोधी भी होती है इसका मतलब है ये जल्दी से नहीं जलती है। ये भारी होती है और इसे आसानी से सीसोनेड (seasoned) (ये लकड़ी को सूखने का एक तरीका होता है ) किया जा सकता है सीसोनेड के समय ये यह थोड़ा सिकुड़ती है। इसपे हर तरह की पोलिश अच्छी लगती है

सिसो वुड

सिसो वुड (रंग: गहरा भूरा। मैसूर, महाराष्ट्र, असम, बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा में पाया जाता है)
शीशम को ताली भी कहा जाता है यह लकड़ी मजबूत होती है। यह टिकाऊ और सुंदर है और यह अपने आकार को अच्छी तरह से बनाए रखती है। इसे भी आसानी सागौन की लकड़ी की तरह से सीज किया जा सकता है।

रोज वुड

रोज वुड (रंग: गहरा | केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा में पाया जाता है)
ये लकड़ी मजबूत और सख्त होती है, ये सुन्दर लकड़ी में से एक है जिसपे पोलिश अच्छी लगती है। ये लकड़ी आसानी से नहीं मुड़ती है

मरांडी वुड

मरांडी – (रंग: गहरा पीला से गहरा भूरा | मध्य भारत में पाया जाती है)
ये लकड़ी बिना रेशे की होती है तो ऊपर बताई गयी लकड़ियों से सस्ती होती है और मजबूत भी होती है पर इसके ऊपर पोलिश नहीं होती है क्योकि इसके अंदर रेशे नहीं होते है अगर आपको पेंट करना है तो आप इसको चुन सकते है

इससे जुडी हमारी और पोस्ट भी पढ़ सकते है
कितने तरह की चौखट होती है
लकड़ी की चौखट | Wooden Door Frame
जापानी चौखट (Japani Door Frame)
दरवाजे और खिड़की का साइज क्या रखे | Standard Size of Door and Window in Hindi

हमारी पोस्ट “चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव” पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!

आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है

Ghar Banana Sikhe

Was this helpful?

5 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!