घर की दीवारों का पेंट कैसे चुने | Interior Wall Paint

घर की दीवारों को पेंट करने के लिए

अक्सर जब घर को पेंट करने की बात आती है तो आप परेशान और confuse हो जाते है की घर पे कौन सा पेंट करना चाहिए जिससे आपका घर सुंदर लगे और आपको दीवारे सालो साल बढ़िया रहे और आपके Budget में काम हो जाये आपकी परेशानी का हल है हमारे पास बस आपको हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए थोड़ा टाइम निकलना पड़ेगा और ध्यान से पढ़ना पड़ेगा जैसे स्कूल में ठीक से पढ़ने से अच्छे नंबर आते है वैसे ही हमारे ब्लॉग को अच्छे से पढ़ने से अच्छा घर बनता है

वैसे तो घर को पेंट करने के लिए कई तरह के पेंट आते है और इन्हे अलग अलग कम्पनिया बनती है इनमे से ज्यादतर लोग Asian Paint (जाने Asian Paint के बारे में सब कुछ), Burger Paint (जाने Burger Paint के बारे में सब कुछ), Dulux Paint (जाने Dulux Paint के बारे में सब कुछ), Nerolac Paint (जाने Nerolac Paint के बारे में सब कुछ) जैसे कंपनियों पे भरोसा करते है ये सारी कम्पनिया पेंट की क्वालिटी को दो बड़े पैमाने से देखती है

1) पेंट का टिकाऊपन – जैसे Durability, Washability, Anti-Fungal
2) पेंट की चमक – जैसे कुदरती चमक (Eggshell), हल्की चमक (Semi-Gloss), चमक वाला (High-Gloss), निष्क्रिय या बिना चमक के (Matte Paint), मखमली चमक (Silk)

आजकल पेंट में कई तरह की खासियत आने लगी है जैसे एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, पानी से साफ़ होने वाले और भी तरह तरह के आपको हर कंपनी के पेंट की पूरी जानकारी दी जाएगी बस आप पूरा पढ़े और बताई हुई बातो में अगर कोई दिक्कत है या समझ नहीं आ रहा तो आप हमें कमेंट कर सकते है

आइये अब जानते है पेंट के कुछ प्रकार जैसा की हम पहले ही बता चुके है पेंट कम्पनिया दो तरह से अपने पेंट को मार्किट में ले के आती है हैं आपको दोनों तरीको के बारे में बताएँगे

  • दीवार पे करने वाले सारे पेंट पानी मिला के ही इस्तेमाल किये जाते है शिवाय कुछ ख़ास तरह के पेंट के उसके बारे में हमने नीचे लिखा हुआ है बस आप पोस्ट को पूरा पढ़िए

पेंट के प्रकार (क्वालिटी के हिसाब से)

  • सफेदी – अब इसका इस्तेमाल बहुत कम हो चूका है और इसमें मामूली सी चमक होती है
  • डिस्टेंपर – अब इसका इस्तेमाल बहुत कम हो चूका है और इसमें मामूली सी चमक होती है
  • प्लास्टिक पेंट या इमल्शन – सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेंट है और इसमें दो तरह की क्वालिटी आती है एक चमक वाली और दूसरी बिना चमक की ( MATT Finish )
  • प्रीमियम इमल्शन – ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेंट है और इसमें दो तरह की क्वालिटी आती है एक चमक वाली और दूसरी बिना चमक की
    ( MATT Finish )
  • लक्ज़री इमल्शन – ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेंट है और इसमें दो तरह की क्वालिटी आती है एक चमक वाली और दूसरी बिना चमक की
    ( MATT Finish )

पेंट के प्रकार (फिनिश के हिसाब से)

  • मामूली सी चमक (Eggshell),
  • हल्की चमक (Semi-Gloss),
  • चमक (High-Gloss),
  • चमक सोखने वाली (Matte),
  • मख़मली चमक (Silk)

चलिए अब विस्तार से समझते है

पेंट के प्रकार (क्वालिटी के हिसाब से)

सफेदी

सफेदी यानि चुना, ये बहुत पहले इस्तेमाल किया जाता था हलाकि अब इसका इस्तेमाल बिलकुल न के बराबर हो गया है, इसे पानी में घोल कर दीवारों पे लगा दिया जाता था शुरुवात के समय इसका कुदरती रंग सफ़ेद का ही इस्तेमाल किया जाता था बाद में इसके अंदर रंगो को मिला के मनचाहा रंग बना लिया जाता था मगर इसमें कुछ ही रंग बनाये जा सकते थे

सफेदी का इस्तेमाल – बाहरी और अंदुरनी दीवारों पे किया जा सकता है

सफेदी की खासियत – बहुत सस्ता होता है

सफेदी की कमिया– हर साल करना पड़ता है, पानी से जल्दी ही ख़राब हो जाता है, मनचाहे रंग नहीं मिलते है, खुरदुरा होने की वजह से गन्दगी जल्दी चिपक जाती है

सफेदी करने का तरीका – इसको करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है

नयी दीवार पे सफेदी करने के लिए

  • 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब सफेदी का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब सफेदी का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

पुरानी दीवार पे सफेदी करने के लिए

  • 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले जितना हो सके कमजोर पपड़ी को उतर दे इसके लिए आप लोहे की पत्ती की मदद भी ले सकते है
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब सफेदी का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब सफेदी का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

डिस्टेंपर पेंट (Distemper Paint)

हालांकि डिस्टेंपर पेंट समय के साथ बहुत बदल गया है और इसमें अलग अलग क्वालिटी भी आने लगी है पहले इसका इस्तेमाल अंदरूनी दीवारों के साथ साथ बाहरी दीवारों पे भी करते थे पर अब इसका इस्तेमाल अंदरूनी दीवारों तक ही रह गया है मार्किट में इसके कई तरह की किस्मों आने लगी है और इसे प्लास्टर की दीवार पे सीधा ही लगाया जा सकता है इसके अंदर मामूली सी चमक होती है जो चुने से तो कही भीतर है सस्ता और मामूली चमक होने की वजह से इसका इस्तेमाल माध्यम वर्ग के मकानों के लिए किया जाता है

डिस्टेंपर का इस्तेमाल : अंदरूनी दीवारों, छतो में किया जाता है

डिस्टेंपर पेंट की खासियत – मजबूती के साथ हल्की चमक होती है

डिस्टेंपर पेंट की कमिया – वक़्त के साथ रंग हल्के पड़ जाता है, पानी से साफ़ नहीं किया जा सकता है

डिस्टेंपर करने का तरीका – इसको करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है

नयी दीवार पे डिस्टेंपर करने के लिए

  • 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब डिस्टेंपर का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब डिस्टेंपर का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

पुरानी दीवार पे डिस्टेंपर करने के लिए

  • 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले जितना हो सके कमजोर पपड़ी को उतर दे इसके लिए आप लोहे की पत्ती की मदद भी ले सकते है
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब डिस्टेंपर का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब डिस्टेंपर का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

प्लास्टिक पेंट या इमल्शन

इमल्शन या प्लास्टिक पेंट एक ही बात होती है, डिस्टेंपर के अंदर थोड़ी गंध होती है मगर ये डिस्टेंपर का सुधरा हुआ रूप है इसमें कम गंध होती है ये डिस्टेंपर से मजबूत और ज्यादा चमक वाला होता है और ये डिस्टेंपर से जल्दी सूख जाता है इसके अलावा ये धोने लायक होता है इसके ऊपर लगे हुए ज्यादतर दागो को गीले कपडे या साबुन के घोल से पोछ के हटाया जा सकता है ये एक अच्छी क्वालिटी का पेंट होता है वैसे तो ये चमक और (Matt ) दोनों में आता है पर सबसे ज्यादा लोग इसके चमक (Hi-Gloss) को ही पसंद करते है

प्लास्टिक पेंट या इमल्शन का इस्तेमाल : ज्यादातर अंदरूनी दीवारों, और छतो में किया जाता है पर कही कही बाहरी दीवारों पे भी किया जाता है

प्लास्टिक पेंट या इमल्शन की खासियत

  • डिस्टेंपर से मजबूत और टिकाऊ होने के साथ साथ ये नए ज़माने का पेंट है करने के लिए
  • पानी से साफ़ करने के योग्य होता है
  • बहुत से रंगो में आता है
  • रंग ज्यादा दिनों तक टिकता है

प्लास्टिक पेंट या इमल्शन की कमिया

  • सूरज की रौशनी में रंग हल्का पड़ जाता है
  • दो साल के बाद करना ही पड़ता है

प्लास्टिक पेंट या इमल्शन पेंट करने का तरीका – इसको करने के लिए ब्रश / रोलर का इस्तेमाल किया जाता है


नयी दीवार पे प्लास्टिक पेंट या इमल्शन के लिए

  • 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • प्राइमर का 1 कोट लगाए
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • प्राइमर का दूसरा कोट लगाए
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्लास्टिक पेंट या इमल्शन का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्लास्टिक पेंट या इमल्शन का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

पुरानी दीवार पे प्लास्टिक पेंट या इमल्शन के लिए

  • 100 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले जितना हो सके कमजोर पपड़ी को उतर दे इसके लिए आप लोहे की पत्ती की मदद भी ले सकते है
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • प्राइमर का कोट लगाए और सूखने दे सूखने के बाद
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्लास्टिक पेंट या इमल्शन का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्लास्टिक पेंट या इमल्शन का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

प्रीमियम इमल्शन

एक सालो साल चलने वाला पेंट है ये बहुत मजबूत और आसानी से साफ़ होने वाला पेंट होता है हालाँकि ये थोड़ा महंगा जरूर होता है मगर सालो साल चलने की वजह से आपके पुरे पैसे वसूल करवा देता है इसमें आप कोई भी रंग का चुनाव कर सकते है आसानी के साथ साफ़ होने वाला ये प्रीमियम इमल्शन घरों के लिए इस्तेमाल होने वाले पसंदीदा पेंट में से एक है

प्रीमियम इमल्शन का इस्तेमाल – इसे अंदरूनी और बाहरी दीवारों, छत पे कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है ये मजबूत पकड़ रखने वाला बहुत ही टिकाऊ होता है

प्रीमियम इमल्शन की खासियत

  • ये एक जल्दी सूखने वाला पेंट है
  • इससे बहुत ही आसानी से पानी, साबुन,सर्फ़ के घोल से आसानी से साफ़ किया जा सकता है
  • ये बहुत ही टिकाऊ और ज्यादा समय तक चलने वाला पेंट है
  • ये घर को घर पे लगने वाली फंगस और फफूंदी से भी बचाता है
  • अगर इसे ठीक तरीके से किया जाए तो इसमें से दरार नहीं पड़ती
  • इसका रंग सूरज की रौशनी में भी नए जैसा बना रहता है और ये पीला नहीं पड़ता है
  • फिनिश में आता है जैसे Hi-Gloss, Matt, Silk

प्रीमियम इमल्शन की कमिया

  • एक अच्छी चमक होने की वजह से दीवार की कमिया बड़ी ही आसानी से देखी जा सकती है इसे अच्छी दीवार की जरुरत होती है
  • ये थोड़ा महंगा होता है

प्रीमियम इमल्शन करने का तरीका – इसको करने के लिए ब्रश / रोलर का इस्तेमाल किया जाता है

नयी दीवार पे प्रीमियम इमल्शन के लिए

  • 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • प्राइमर का 1 कोट लगाए
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • प्राइमर का दूसरा कोट लगाए
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्रीमियम इमल्शन का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्रीमियम इमल्शन का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

पुरानी दीवार पे प्रीमियम इमल्शन के लिए

  • 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले जितना हो सके कमजोर पपड़ी को उतर दे इसके लिए आप लोहे की पत्ती की मदद भी ले सकते है
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • प्राइमर का कोट लगाए और सूखने दे सूखने के बाद
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्रीमियम इमल्शन का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब प्रीमियम इमल्शन का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

लक्ज़री इमल्शन

लक्ज़री इमल्शन दीवार के लिए एक महंगा मगर शानदार पेंट होता है इसे उच्च वर्ग के घरो में इस्तेमाल किया जाता है इसको करने के बाद आप हर हरह की परेशानियों से निजात पा सकते है ये बहुत ही ज्यादा टिकाऊ और धोने के योग्य होता है और इसपे जल्दी से दाग नहीं लगते है ये दीवारों को सख्त दाग और हानिकारक बैक्टीरिया से बचाता है।

लक्ज़री इमल्शन का इस्तेमाल – इसे अंदरूनी और बाहरी दीवारों, छत पे कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है ये मजबूत पकड़ रखने वाला बहुत ही टिकाऊ होता है

लक्ज़री इमल्शन की खासियत

  • ये एक जल्दी सूखने वाला पेंट है
  • इससे बहुत ही आसानी से पानी, साबुन,सर्फ़ के घोल से आसानी से साफ़ किया जा सकता है
  • ये बहुत ही टिकाऊ और ज्यादा समय तक चलने वाला पेंट है
  • ये घर को घर पे लगने वाली फंगस और फफूंदी से भी बचाता है
  • ये गंध रहित, गैर-विषाक्त, सीसा रहित, कम वीओसी पेंट है
  • अगर इसे ठीक तरीके से किया जाए तो इसमें से दरार नहीं पड़ती
  • इसका रंग सूरज की रौशनी में भी नए जैसा बना रहता है और ये पीला नहीं पड़ता है
  • पेंट विभिन्न फिनिश में आता है जैसे Hi-Gloss मैट, सैटिन और सिल्क।

लक्ज़री इमल्शन की कमिया

  • एक अच्छी चमक होने की वजह से दीवार की कमिया बड़ी ही आसानी से देखी जा सकती है इसे अच्छी दीवार की जरुरत होती है
  • ये महंगा होता है

लक्ज़री इमल्शन करने का तरीका – इसको करने के लिए ब्रश / रोलर का इस्तेमाल किया जाता है

नयी दीवार पे लक्ज़री इमल्शन के लिए

  • 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • प्राइमर का 1 कोट लगाए
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • प्राइमर का दूसरा कोट लगाए
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब लक्ज़री इमल्शन का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब लक्ज़री इमल्शन का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

पुरानी दीवार पे लक्ज़री इमल्शन के लिए

  • 150 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले जितना हो सके कमजोर पपड़ी को उतर दे इसके लिए आप लोहे की पत्ती की मदद भी ले सकते है
  • कपडे से साफ़ कर ले धुल मिटटी को हटा दे
  • गड्ढो और दरारों को भरे और पूरी दीवार पे पुट्ठी लगाए और सूखने दे
  • हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • प्राइमर का कोट लगाए और सूखने दे सूखने के बाद
  • अगर दीवार में कोई कमी रह गयी हो तो पुट्ठी से ठीक करे और फिर सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब लक्ज़री इमल्शन का पहला कोट लगाए और सूखने के बाद हल्के हाथ से 220 No Sandpaper से दीवार की सैंडिंग कर ले
  • अब लक्ज़री इमल्शन का दूसरा कोट लगाए इसे टॉप कोट कहते है और दीवार सूखने के बाद आपको मनचाही दीवार मिल जाएगी

पेंट के प्रकार (फिनिश के हिसाब से)

मामूली सी चमक (Eggshell)

हल्की चमक (Semi-Gloss)

चमक (High-Gloss)

चमक सोखने वाली (Matte)

मख़मली चमक (Silk)

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी बहुत कुछ हम यहाँ ज्यादा से ज्यादा आपको बताते जायेंगे बस आप दिल लगा के ध्यान से पढ़ते जाइये जितना आप पढ़ेंगे उतना आप सीखेंगे

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो घर खरीदने बनाने या सजाने से जुड़ा हुआ है तो हम आपकी मदद के लिए तैयार है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द दे बस आप कमेंट करे और जितना हो सके हमें शेयर करे

आप पूछने से ना चुके
हम बताने से नहीं चूकेंगे

Was this helpful?

5 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!