घर का पेंट करने से पहले जाने सब कुछ | Home Paint ABC

घर का पेंट

घर के अंदर पेंट करने के लिए या घर पेंट के काम में अलग अलग बहुत सारी चीजे होती है जैसे घर की अंदरूनी दीवारे, घर की बाहरी दीवारे, लकड़ी के चौखट खिड़की दरवाजे और फर्नीचर, लोहे के आइटम, MDF के आइटम और भी बहुत कुछ हम आपको हर तरह की चीज के ऊपर पेंट के बारे में सब कुछ बताएँगे ताकि आप हर चीज को जाने और जाने के बाद आप पैसे बचने के काबिल बन जायेंगे और आपको जल्दी से कोई बेवकूफ नहीं बना पायेगा

मोठे तौर पे पेंट की दो क्वालिटी होती है
1) घर के अंदर के लिए इंटीरियर पेंट
2) घर के बाहर के लिए एक्सटेरियर

दोनों की क्वालिटी और रेटो में बहुत फर्क होता है इसलिए हमें ये जानना बहुत जरुरी है की हमे किस तरह के पेंट की जरुरत कहा होती है ताकि हमें अच्छी चीज कम रेट में मिल सके

हर तरह के पेंट में ये दो क्वालिटी होती है और अलग अलग सतह के लिए अलग अलग तरह के पेंट आते है जैसे
दीवार के लिए, लकड़ी के लिए, लोहे के लिए और mdf के लिए इन सभी पेंटो के अंदर ये दोनों क्वालिटी आती है आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है आपको हर तरह के पेंट की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी बस आप पढ़ना की आदत बनाये

बहुत तरह के पेंट मार्किट में आते Anti-bacterial, Anti-fungal, Non-toxic, Odorless, Heavy Metals, Thermal Insulator, Cost-Effective, ये कितने कारगर है, कौन की कंपनी का पेंट बेहतर है, किस तरह का पेंट आपके लिए बेहतर होगा, किस तरह पेंट को कैसे करना होता है, ये सारी जानकारी आपको मिलेगी बस आप पढ़ना सीखिए यूट्यूब टाइम भी बर्बाद करेगा और आपके मोबाइल का डाटा भी यहाँ आपको घर बनाने से लेकर घर सजाने तक का सारा ज्ञान मिलेगा वो भी बिलकुल मुफ्त, फायदा उठाइये,

इतिहास गवाह है पढ़ने और सिखने वालो ने तरक्की करी है वीडियो देखने वालो ने सिर्फ view के चक्कर में लोगो का टाइम और पैसा दोनों बर्बाद किया है

किस तरह का पेंट कहा करना चाहिए

दीवार का पेंट – घर के अंदर की दीवारों पे होने वाले पेंट को इंटीरियर पेंट कहते है
लकड़ी का पेंट – लकड़ी को चमक और रंग देने के लिए हम पोलिश का इस्तेमाल करते है
बाहरी दीवार का पेंट – घर के बाहर की दीवारों पे होने वाले पेंट को एक्सटेरियर पेंट कहते है
लोहे का पेंट – लोहे के लिए हम इनेमल पेंट या DUCO Paint का इस्तेमाल करते है
MDF का पेंट – MDF का चलन ज्यादा हो गया है तो इसके लिए Enamel, DUCO, PU जैसे पेंट को करते है
किस तरह का पेंट कहा करना चाहिए

सबसे पहले हम आपको ये बताना चाहते है की पेंट बनाने वाली बहुत सी कम्पनिया हमारे हिंदुस्तान में है सब एक से एक बेहतर पेंट बनाकर ग्राहकों को देना चाहती है और सारी कंपनियों ने ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों को देखते हुए अलग अलग तरह के पेंट बनाये है और इन सभी तरह के पेंट के बारे में हम आपको बताएँगे

सबकी खासियत अलग होती है, सबकी चमक अलग होती है और सबको करने का तरीका भी अलग होता है

दीवारों के पेंट के बारे में पूरा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

बाहरी दीवारों के पेंट के बारे में पूरा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

लकड़ी के पेंट के बारे में पूरा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

लोहे के पेंट के बारे में पूरा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

MDF के पेंट के बारे में पूरा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी बहुत कुछ हम यहाँ ज्यादा से ज्यादा आपको बताते जायेंगे बस आप दिल लगा के ध्यान से पढ़ते जाइये जितना आप पढ़ेंगे उतना आप सीखेंगे

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो घर खरीदने बनाने या सजाने से जुड़ा हुआ है तो हम आपकी मदद के लिए तैयार है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द दे बस आप कमेंट करे और जितना हो सके हमें शेयर करे

आप पूछने से ना चुके
हम बताने से नहीं चूकेंगे

Was this helpful?

0 / 1

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!