घर के नक़्शे कितने तरह के होते है ? | Types of Construction Drawing in Hindi

नक़्शे कई तरह के होते है जो आपके घर को बनाने में इस्तेमाल होते है,

कुछ नक़्शे ऐसे होते है, जिनसे पता चलता है, घर कैसी जगह पे है, कुछ नक्शो से पता चलता है, घर कैसे बनेगा और कुछ तरह के नक्शो से पता चलता है, घर कैसा दिखेगा, अलग अलग तरह के नक़्शे अलग अलग लोगो के लिए होते है।

चलिए समझते है की नक्शो का इस्तेमाल क्यों करते है।

नक़्शे होते किस लिए है ?

नक़्शे योजनाओ(Planing) का हिस्सा होते है, और इसका फायदा ये है की आप बिना कही गए, सिर्फ इसको देख के सब चीजों को समझ सकते है, और इसीलिए इसका इस्तेमाल पुराने समय से होता आ रहा है। ये आपके समय से साथ साथ पैसे बचता है।

अलग अलग तरह के नक़्शे से आपको अलग अलग बाते पता लगती है, जैसे कुछ नक़्शे जिससे ये पता लगता है, की क्या बनने जा रहा है, या कैसा दिखेगा (कैसे बनेगा और कैसा दिखेगा दोनों अलग अलग बाते है)

हर तरह के नक्शो को जरुरत के हिसाब से 2D और 3D दोनों तरह से बनाया जा सकता है।

घर कैसा दिखेगा के लिए कुछ नक़्शे होते है जैसे :- फ्लोर प्लान(Floor Plain) एलिवेशन प्लान (Elevation Plan)

अगर अपनी जरूरतो और मनमुताबिक कोई नक्शा मिल जाता है या बना देता है, तो समझिये आपका 50% काम हो गया बस अब आपको उसे करवाना ही है। और ये बात सबके लिए है चाहे आप घर बनाने वाले हो (Home Construction) से हो या घर सजाने वाले (Home Designing) से या फिर आप घर के मालिक हो। सारा खेल नक्शो का होता है।

चलिए अब समझते है घर के नक़्शे कितने तरह के होते है, अगर आप अच्छा घर बनाने की इच्छा रखते है तो इन नक्शो की जरुरत आपको कभी न कभी पड़ेगी ही। इसलिए ध्यान से पढियेगा और हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें फेसबुक या whatsapp पे शेयर कर सकते है।


साइट प्लान (Site Plan)

साइट प्लान को प्लाट प्लान(Plot Plan) भी कहा जाता है, और साइट प्लान (Site Plan) का इस्तेमाल बिल्डर(Builder) अपने प्रोजेक्ट की योजना(Planning) समझाने के लिए करते है, बिल्डर को अपने बनाये घर को जब बेचने की बात आती है तो, उन्हें अपने ग्राहकों को आसानी से अपनी योजनाओ को समझना पड़ता है, की किस जगह पर उन्होंने ने घर बनाये है, और आसपास की बसावट और सुविधाएं कैसी है।

इसको देख के आपको जल्दी से समझ कितनी इमारते(Buildings) है, रोड कैसे है, आसपास क्या है, पार्किंग(Parking) की जगह है या नहीं, आसपास हरियाली कितनी है। जैसी कुछ जरुरी चीजे, और सुविधाएं सिर्फ देख के पता लगा सकते है।  

Site Plan 2D & 3D Drawing
Site Plan 2D & 3D Drawing

एक्सवेशन प्लान (Excavation plans)

Excavation का हिंदी में मतलब खुदाई होता है, और एक्सवेशन प्लान(Excavation plans) का इस्तेमाल निर्माण करने वाली जगह की खुदाई की योजना बनाने के लिए किया जाता है, जैसे किस जगह पे, कितनी गहरी खुदाई होगी, इसमें नीव की खुदाई के साथ साथ, जमीन के अंदर बनने वाली पानी की टंकी, शौचालय के लिए सेप्टिक टैंक (Septic Tank) जैसी जरुरी चीजे आती है अगर आप बेसमेंट या स्विमिंग पूल जैसी चीजे अपने घर में बनाना चाहते है तो, इनकी खुदाई कैसे करनी है और कितनी गहरी करनी है ये पता खुदाई करने वालो आसानी से पता चल जाता है।


फ्लोर प्लान (Floor Plan)

फ्लोर प्लान (Floor Plan) का इस्तेमाल ढांचा(Structure) बनाने के लिए किया जाता है। इसके अंदर आपको कुछ जरुरी बाते पता चलती है जैसे कमरों और दीवालो की लम्बाई चौड़ाई, इससे आप ये पक्का कर सकते है की आपका कमरा(Bedroom, Dining Room, Living Room) कहा होगा, रसोई(Kitchen) कहा होगी, और टॉयलेट(Toilet) कहा होगा।

Flor Plan 2D & 3D
Flor Plan 2D & 3D

अगर लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर रहे है, जिसमे हर मंजिल में दीवार के ऊपर होती है तो आपका काम एक ही फ्लोर प्लान (Floor Plan) से चल जायेगा मगर आजकल लोग फ्रेम बेअरिंग स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते है जिसमे आप हर मंजिल में अलग फ्लोर प्लान बना सकते है। तो आप अपनी जरुरत के हिसाब से जितने फ्लोर बना रहे है, उतने ही नक़्शे बनवा सकते है।


एलिवेशन ड्राइंग (Elevation Drawing)

एलिवेशन ड्राइंग(Elevation Drawing) को आप ऐसा मान ले के उसमे आपको आसानी से ये पता लग सकता है जो आप बनवाने वाले है वो सामने से कैसा दिखाई देगा। अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से आप एक अच्छी सी एलिवेशन ड्राइंग(Elevation Drawing) का चुनाव कर सकते है।

Elevation Drawing 2D & 3D
Elevation Drawing 2D & 3D

सेक्शन ड्राइंग (Section Drawings)

ये ड्राइंग का इस्तेमाल पेशेवर लोग करते है, और जो बात आपके जाने के लिए जरुरी है, वो ये है की ये एक ख़ास तरह की ड्राइंग होती है क्योकि सारे नक़्शे ऐसे दिखाई देते है जैसे ईमारत के ऊपर छत नहीं है मगर ये ऐसा नक्शा होता है जो ऐसा दिखाई देता है जैसे सामने वाली दीवाल किसी ने हटा दी है। इसका इस्तेमाल कई चीजों को देखने के लिए होता है, नीव की गहराई, बीम और कॉलम की मोटाई, लिंटल लेवल को देखने के लिए या एक जैसे और बिल्डिंग (Reflected Ceiling Plan-RCP) बनाने के लिए अगर आपको इसके बारे में इससे ज्यादा जानना है, तो आप कमेंट कर सकते है।


डिटेल ड्राइंग (Detail Drawing)

डिटेल ड्राइंग(Detail Drawing) के अंदर निर्माण से जुडी सारी जरुरी जानकारी होती है, किस सामान (Material), किस आकार(Size) और इस्तेमाल होने वाले तरीको के बारे में लिखा होता है। इसका इस्तेमाल निर्माण के अलग अलग हिस्सों के हिसाब से बनाया जाता है, इसलिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है और इसको समझना थोड़ा मुश्किल इसलिए भी होता है क्योकि ये ज्यादातर 2D होती है।

Detail Drawing Sample
Detail Drawing Sample

इसमें निर्माण से जुडी साड़ी जानकारी होती है जैसे कमरों के आकर(Size), दरवाजे और खिड़कियों की चौखट, सीढियॉ, किचन, बाथरूम। जरुरी नहीं की केवल एक ही पेज(Page) में ये सारी जानकारी हो, जरुरत के हिसाब से इसके कई पेज हो सकते है।


इलेक्ट्रिकल ड्राइंग (Electrical Drawing)

जैसा की इसके नाम से ही पता चल जाता है, अक्सर लोगो को लगता है, की इसकी इलेक्ट्रिकल ड्राइंग (Electrical drawing) की जरुरत नहीं होती है। मगर जब आप अंडरग्राउंड(Underground) फिटिंग करवा रहे है और उसमे गलती से कोई भूल हो जाए तो बाद में तोड़ फोड़ होती है जो इलेक्ट्रिकल ड्राइंग (Electrical Drawing) से महंगी पड़ती है।

Electrical Drawing Sample
Electrical Drawing Sample

इसमें बहुत सारी काम की जानकारी होती है,जैसे तारो को फ़ैलाने का रास्ता(Wiring Path) कैसा होगा, MCB Box कहा होगा, कमरों में मेन बोर्ड(Main Board) पे होगा, कितनी ऊंचाई पे और कहा पे स्विच बोर्ड(Switch Board) लगाया जायेगा, पावर पॉइंट (Power Point) कहा पे लगाए जा रहे है, सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा रहे है तो उसकी फिटिंग कैसे होगी, इन्वर्टर (Inverter) कहा लगाया जायेगा। अगर घर पे अर्थिंग(Earthing) की जरुरत पड़ती है, तो वो कैसे और कहा करनी पड़ेगी। ऐसी बहुत सारी छोटी छोटी जानकारी है जिसके होने से गलती होने के मौका नहीं मिलता है।


प्लम्बर की ड्राइंग (Plumbing and Drainage)

घर बनाते समय हम पानी को दो हिस्सों में बाँट देते है साफ़ पानी और गन्दा पानी और जब बात इस्तेमाल की आती है तो साफ़ पानी भी दो तरह से देखा जाता है एक ताजा पानी और दूसरा टंकी का पानी, और जब बात गंदे पानी की आती है तो उसमे भी दो तरह से पानी को देखा जाता है एक जो स्नानघर(Bathroom) और रसोई(Kitchen) में इस्तेमाल किया जाता है। दूसरा शौचालय(Toilet) के अंदर इस्तेमाल होने वाला पानी।

Plumbing and Drainage Drawing sample
Plumbing and Drainage Drawing sample

तो इन सबको अच्छे से व्यवथित करने के लिए ही इस नक़्शे की जरुरत पड़ती है।


फिनिशिंग ड्राइंग (Finishing Drawing)

ये सबसे कम इस्तेमाल होने वाली ड्राइंग है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर दिखने के लिए किया जाता है, इसमें हर चीज को अलग से बनते है और इससे आपको पता चलता है की जो भी आप बनवा रहे है वो कैसा दिखाई देगा और उसे बनाने के लिए कौन से सामान का इस्तेमाल किया जायेगा। जैसे फर्श कैसी दिखाई देगी, जो आप लकड़ी का काम करवा रहे है उसपे पेंट होगा, पोलिश होगी या लैमिनेट लगाया जायेगा।

Finishing Drawing Sample
Finishing Drawing Sample

पहले ऐसे नक़्शे कम ही बनाये जाते थे मगर अब लोग ऐसा नक्शो की जरुरत को समझने लगे है। कुछ लोग ऐसे भी है जो पैसे खर्च करने से बिलकुल नहीं डरते है, उनको हर चीज मनचाही चाहिए होती है। उनके लिए तो इस नक़्शे से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।


फॉल्स सीलिंग ड्राइंग (False Ceiling Drawing)

आजकल फॉल्स सीलिंग बहुत चलन में है, जो भी घर में कुछ ख़ास करना चाहता है, वो बिना फॉल्स सीलिंग के नहीं कर सकते है। POP से बनायीं जाने वाली सुन्दर छत को बिना नक़्शे के बनाना समझदारी वाला फैसला नहीं है। फॉल्स सीलिंग की सुंदरता पे चार चाँद लगता है इसमें लगी लाइट(Light) और इन लाइट को पंखे(Fan) को ध्यान रख के न लगाई जाये तो फिर इनका होना कुछ ख़ास नहीं लगता। फॉल्स सीलिंग के नक़्शे को बनाते समय कमरे में रखे फर्नीचर (बेड, अलमीरा, LCD पैनल) सबको ध्यान में रख के बनाना पड़ता है।

False Ceiling Drawing Sample
False Ceiling Drawing Sample

एक सुन्दर घर में, फॉल्स सीलिंग का होना ऐसा है जैसे, एक पहाड़ पे झरने का होना।


पर्सपेक्टिव ड्राइंग (Perspective Drawing)

पर्सपेक्टिव ड्राइंग (Perspective Drawing) को 3D Drawing भी कहते है। और आजकल ये लोगो का सबसे पसंदीदा नक्शा होता है क्योकि इसे समझने के लिए कुछ ख़ास नहीं करना पड़ता है। अगर आप अपने घर के लिए 3D ड्राइंग बनवाना चाहते है तो आप हमें संपर्क कर सकते है।

3D Perspective Drawing Sample
3D Perspective Drawing Sample
Ghar Banana Sikhe
घर बनाना सीखे, घर बनाने का तरीका

नक़्शे बनवाने से जुड़े सवाल और उनके जवाब

2D और 3D नक्शो में क्या फर्क होता है?

हर तरह के नक्शो को जरुरत के हिसाब से 2D और 3D दोनों तरह से बनाया जा सकता है।
नक़्शे 2 तरह से बनते हैं
2D Drawing – इसमें केवल लाइने दिखती है, और नाप भी लिखी हो सकती है, इसका ज्यादातर इस्तेमाल पेशेवर(प्रोफेशनल) लोग करते हैं। समझने के लिए की घर को कैसे तरह और किस आकार(Size) में बनाना है।
3D Drawing – इसके अंदर देखा साफ देखा जा सकता है कैसा दिखता है, इसका इस्तेमाल समझाने के लिए किया जाता है की कोई चीज बनने के बाद कैसा दिखेगी। यहाँ तक की आप रंगो का चुनाव भी यही पे कर सकते है।

अगर हमारे पास एक ही नक्शा बनवाने के पैसे है, तो कौन सा नक्शा बनवाये?

वैसे तो अलग अलग जरूरतों के देखते हुए ही नक़्शे को बनाया जाता है, मगर अगर आपके पास पैसे की कमी है तो कम से कम आपको फ्लोर प्लान(Floor Plan) बनवाना ही चाहिए।

क्या हम फ्री(Free) में घर का नक्शा बनवा सकते है?

हाँ, आप ऐसा कर सकते है, आप हमे अपना नो कमेंट करे(आपका नंबर किसी को नहीं दिखेगा) या आप हमें मेल कर सकते है maneendra26@gmail.com मगर उसकी कुछ शर्ते भी है आपको हमें शेयर करना पड़ेगा कम से कम 20 लोगो में और अपने सोशल मीडिआ के अकाउंट से भी उसके बाद हम फ्री में आपकी हेल्प करेंगे।

Was this helpful?

10 / 3

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!