हिडेन बीम(Hidden Beam) भी एक तरह की बीम ही होती है, मगर इसका इस्तेमाल लटक बीम की जगह पे किया जाता है, क्योकि ये लटक बीम की तरह बाहर से दिखती नहीं देती है, और ये काफी मजबूती से छत को संभालती है। मगर इसको इस्तेमाल करने के लिए भी कुछ चीजें ध्यान रखनी पड़ती है।
ये एक तरह की बीम जो छत डालने के बाद ना ऊपर ना नीचे दिखाई देती है, और इसको अलग अलग जगह पे अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे :- कही पे कन्सॉलिड बीम (Concealed Beam) कहा जाता है कही पे हिडन बीम(Hidden Beam) कही पे स्लैब बीम(Slab Beam) और कही पे फ्लैट बीम(Flat Beam)।
ये यह सारे नाम एक ही तरह के बीम के हैं, अगर आपके यहाँ इसे किसी और नाम से जानते है तो कृप्या हमें कमेंट कर के बताये की आपके यहाँ इसे क्या कहते है।
हिडेन बीम(Hidden Beam) को डिज़ाइन करने के लिए आपको Structure Engineer की जरुरत पड़ेगी। Structure Engineer आपके घर का नक्शा देकर जो भी आपको बताये आपको उसके हिसाब से चलना चाहिए। Structure Engineer ड्राविंग से हिसाब से आपको बताएगा की कितनी मोटी सरिया डालनी चाहिए, कितनी दुरी पे आपको रिंग को लगवाना है, और अगर आपके घर में एक से ज्यादा हिडेन बीम(Hidden Beam) डाली जा रही है तो दोनों बीम के बीच कितनी दुरी होनी चाहिए। कई बार ठेकेदार अपने अनुभव के हिसाब से डाल देते है उनका अंदाजा भी सही ही होता है मगर वो भी उसी हिसाब से डालता है जैसा उसने कभी किसी घर में Structure Engineer के ड्राइंग की मदद से डाला है, ठेकेदार की बाते तो सही होती है, मगर आपको ये समझना चाहिए कि, हर घर अलग होता है, और हर घर की जरूरते अलग होती है।
असल बात ये है की लोग अपने पैसे बचने के लिए ठेकेदार की बातो पे भरोसा कर लेते है, अगर उस ठेकेदार ने वैसा ही करते ही बनाया है तो यह हो सकता है कि वह सही कर रहा हो। अगर कभी उसने आपके घर के नक्शा वाला घर नहीं बनाया है। तो आप को Structure Engineer कि मदद जरूर लेनी चाहिए।
कब देनी चाहिए हिडेन बीम(Hidden Beam)
- अगर आप छज्जा 3 फीट या 3 फीट से कम है तो आप हिडन बीम(Hidden Beam) इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर दो कमरों के बीच में बीम देना पड़ रहा है और उस बीम की लंबाई 15 फीट से कम है तो आप लटक बीम की जगह हिडेन बीम(Hidden Beam) दे सकते हैं। (जैसे लिविंग रूम(Living Room) और डाइनिंग रूम (Drawing Room))
हिडन बीम(Hidden Beam) कैसे कवर करते है
- हिडेन बीम(Hidden Beam) बीम का साइज निकलने के लिए गहराई को छत की मोटाई से 2″ कम होती है क्योकि इसके लिए हम इसमे 1″ नीच से और 1″ ऊपर से कवर घटा देते है (कवर उस जगह को बोला जाता है जहा पे कंक्रीट को आना है) और इसकी चौड़ाई के लिए कम से कम 9″ होनी ही चाहिए 12″ होगी तो भी चलेगा।
ध्यान रखने वाली बात
- जब लोग हिडेन बीम(Hidden Beam) का इस्तेमाल करने की सोचते है तो उन्हें लगता है की इसके अंदर लटक बीम के जितने लोहा नहीं लगेगा, अगर ऐसा नहीं होता है, इसके अंदर लटक बीम से ज्यादा लोहा लगाता है।
- हिडेन बीम(Hidden Beam) के अंदर लाइट के लिए (Conceled बॉक्स), Fan बॉक्स, बिजली की पाइप जैसी चीजे ना डालें।
- हिडेन बीम(Hidden Beam) को बनाने के लिए कम से कम 12mm का सरिया इस्तेमाल करना चाहिए, अगर आप 16 mm या 20 mm का सरिया दे तो बहुत अच्छी बात है, इसको जिस रिंग से बंधा जाता है, उस रिंग की चौड़ाई 7″ होनी चाहिए, ज्यादातर लोग छत की मोटाई 6″ रखते है, इसलिए इसकी ऊंचाई 4″ से ज्यादा और 5″ होनी चाहिए और हिडेन बीम(Hidden Beam) लगे छल्ले कम से कम 6″ से दूर नहीं होनी चाहिए।
Was this helpful?
1 / 0