घर का नक्शा बनाना तो जरुरी होता है, ये बात को तो आप मानते ही होंगे, लेकिन इससे जुड़े बहुत सारे सवाल ऐसे है जो आपको परेशान कर सकते है। जैसे नक्शा किससे बनवाये, नक़्शे को बनवाने में पैसे कितने लगेंगे, नक़्शे के बिना भी तो घर बनते है, खुद से नक्शा बना ले तो, हमें लगता है नक्शा बनवाना पैसे की बर्बादी है, नक्शा बनवाके के क्या ख़ास हो जायेगा मुझे तो 2 कमरे ही बनाने है जैसी बहुत सारी बाते दिमाग में आने लगती है।
अगर कुछ ऐसी ही सोच आपकी है तो आप सही जगह पे आये है, देखिये दो तरह से काम होते है,
- सोच समझ के
- बिना सोचे समझे
आपको क्या लगता है किस तरह से काम करने से आपको फायदा मिलेगा ये हम आप के छोड़ते है।
अगर आपको लगता है की बिना सोचे समझे घर बनाया जा सकता है, तो हम आप जैसे लोगो के लिए काम नहीं करते है हम उनके लिए करते है जो सोचते है समझते है पर पैसे की कमी है या दिक्कत है। आपका हमारी पोस्ट को पढ़ने में अपना समय बर्बाद न करे।
नक्शा किससे बनवाये ?
आर्किटेक्ट (Architect) – 5 साल की पढाई के बाद, खूबसूरत घर के साथ मजबूत घर बनाने में आपकी मदद करता है।
सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) – 3 साल की पढाई के बाद मजबूत घर बनाने में आपकी मदद करता है।
कांट्रेक्टर (Contractor) – अपने अनुभव के हिसाब से आपका घर बनवाता है।
आर्किटेक्ट (Architect) और सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) आपसे नक्शा बनाने के पैसे लेते है मगर कई जगह पे देखा गया है कांट्रेक्टर (Contractor) नक़्शे को बताने के पैसे नहीं लेते है, वो घर बनाने के काम से ही, नक़्शे के पैसे भी कमा लेते है।
कुछ लोगो का कहना होता है की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, की नक्शा आर्किटेक्ट (Architect) बनाये, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनाये, या फिर कांट्रेक्टर (Contractor) बनाये, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मगर बात आपकी है, कि आप कैसा घर बनाना चाहते है। चलिए आपको घर बनने के बाद, घर को मिलने वाले, नंबर से समझते है। ये नंबर आपको आपके दोस्त, रिस्तेदार, पडोसी, भाई-बंधू और परिवार देता है।
आर्किटेक्ट (Architect) – (10/10) खूबसूरती से साथ मजबूती भी देते है और इनके काम में कुछ नया होता है।
सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) – (8/10) इनका ध्यान मजबूती पे ज्यादा होता है, खूबसूरती पे कम होता है।
कांट्रेक्टर (Contractor) – (6/10) ये वो नक्शा बनाते है जो पहले से बना चुके है, ये थोड़ा थोड़ा सब जानते है पर पूरी तरीके से कुछ ख़ास नहीं अगर इनका अनुभव और काम आप देख चुके है और आपको पसंद है तो बेफिक्र हो के इनसे काम करवाइये।
कुछ लोग केवल नक़्शे ही नहीं बनते है, बल्कि आपको अच्छी सलाह भी देते है, जिससे आप अपने बजट के हिसाब से, और आपकी जरुरत के हिसाब से घर बना पाएंगे। उनमे से हम भी एक है।
और घर के हर तरह से सुरक्षा का काम स्ट्रक्चरल इंजीनियर (Structural Engineer) देखते है, भारत सरकार ने भूकंप से होने वाले नुकशान को देखते हुए नियम बनाया की, बिना स्ट्रक्चरल इंजीनियर (Structural Engineer) के हस्ताक्षर(Signature) कोई भी नक्शा पास नहीं होगा। अगर आप ऐसी जगह निर्माण करवा रहे है, जहा रजिस्ट्री (Registry) होती है, तो वह आपको भी नक्शा पास करने के लिए, स्ट्रक्चरल इंजीनियर (Structural Engineer) के हस्ताक्षर(Signature) की जरुरत पड़ेगी।
वैसे तो भारत में कई ऐसे इलाके है, जहा घर बनते है, और वह इनकी लोगो पहुंच नहीं है, वहाँ पे लोग अनुभव के हिसाब से ही सारा घर बनवाते है। मगर अगर आप ऐसी जगह रहते है, जहा आप इनकी मदद ले सकते है तो जरूर लेनी चाहिए।
अगर आपके पास, ऐसा कोई नहीं है, जो आपके घर के लिए नक्शा बना सके, तो भी काम शुरू करवाने से पहले, आप चाहे खुद से ही बनाना पड़े, वो भी सही है, मगर बिना नक़्शे के घर मत बनवाना। जो भी नक्शा आप बनाएंगे कम से कम आपके जरुरत के हिसाब से तो होगा।
अगर आपको नक्शा बनाना सीखना है तो हमारी पोस्ट पढ़िए की “घर का नक्शा कैसे बनाए?“
नक्शा बनवाने का फायदा
- नक्शो में दिखाई गयी, मोटी बातो को समझना, कोई बड़ी बात नहीं है। क्योकि समय के बदलने के साथ, नक़्शे बनाने के तरीके में भी बदलाव आया है। पहले नक़्शे ऐसे बना करते थे, जिनको केवल कांट्रेक्टर(Contractor) और साइट इंजीनियर(Site Engineer) समझ सकते थे, मगर अब समय बदल गया है। अब ऐसे नक़्शे बनाये जाते है, जिसे मालिक समझ पाए चाहे वो कम पढ़ा लिखा हो। जरुरी ये है की, आप उसे समझना चाहते है या नहीं, अगर आप समझना चाहते है और इसमें आपकी कोई नहीं कर रहा है, तो हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी मिलेगी। तो हमारी पोस्ट पढ़े “घर का नक्शा कैसे समझे” पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले, ज्यादा टाइम नहीं लगेगा, फिर इसे पढ़ सकते है।
- जगह का पूरा इस्तेमाल अच्छे तरीके से कर पाएंगे, घर बनाने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा की, आपने कोई जगह ख़राब कर दी है, या आप इससे अच्छा अपनी जमीन का इस्तेमाल कर सकते थे। क्योकि जब नक्शा बनाया जाता है, तो उसे आप नक्शा पास करने से पहले, अपनी हर जरूरत की बातो को देख के ही, नक़्शे को पास करते है।
- नक्शा के बन जाने के बाद, आप काफी हद तक बिना गलती के घर बनवा पाएंगे।
- नक्शा होने से, आप काम करने की अच्छी योजना(Planing) बना पाएंगे, जिससे आप घर समय से बना लेंगे, और घर बनाने में लगने वाली, कड़ी मेहनत से जल्दी ही फ्री भी हो जायेगे।
- आपको सही तरीका बहुत जल्दी ही पता लग जाता है, की पहले कौन सा काम करवाना है, फिर उसके बाद कौन सा काम करवाना है। जिससे आपकी लेबर बर्बाद नहीं होती है, और काम के हिसाब से सामान भी समय से आ जाता है।
- काम में होने वाली गलतियों को, आप पहले ही रोक देते है, जिससे आपका सामान और मेहनत दोनों बचते है।
- देखा गया है बिना नक़्शे के काम करवाने पर, मटेरियल ख़राब होने की सम्भावना बहुत ज्यादा हो जाती है।
- अगर आप बिना नक़्शे के घर बनते है, और कोई ग़लती हो जाती है, जिसकी वजह से थोड़ी भी तोड़फोड़ करनी पड़ती है, तो भी नक़्शे के पैसे से महंगा पड़ता है। और ऐस देखा गया है, बिना नक़्शे के घर बनाने वाले 90% लोग तोड़फोड़ करवाते ही है। या वो पूरा घर बनवा ही नहीं पाते है, यानि बिना नक़्शे के घर बनाने से कोई ख़ास पैसे नहीं बचते है।
- एक और बड़ा फायदा ये है, अगर आप एक बार नक़्शे को समझ गए तो, आप अपने यहाँ काम करने वाले लेबरों, मिस्त्रियो और ठेकेदारों को अपनी जरुरत के हिसाब से समझा और काम करवा सकते है, नहीं तो हमने कई जगह ऐसा देखा है की ये लोग उल्टा मालिक को ही ऐसी बाते समझा रहे होते है जिसमे मालिक का कम और इनका फायदा ज्यादा होता है।
आपने हमारी पोस्ट घर का नक्शा बनाने के फायदे पढ़ी उसके लिए धन्यवाद अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Facebook पे हमें share कर दे।
Was this helpful?
17 / 0