Building and Construction Drawing Abbreviations List – 2023

कागज के ऊपर Building या Construction Drawing को बनाने के लिए जगह की सीमा होती है, तो Architect और Engineer जगह को बचने के लिए शब्दों को कम से कम शब्दों में लिखते है, और इन्हे अब्बरेविएशन (Abbreviation) कहते है।

कमाल की बात तो ये है अब्बरेविएशन (Abbreviation) की भी अब्बरेविएशन (Abbreviation) होती है – abbrv.

चलो मजाक से हट के Building and Construction Drawing Abbreviations List – 2023 को देखते है

हमने यहाँ सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली अब्बरेविएशन (Abbreviation) की लिस्ट दी है

Abbrv.Full Form
AFFAbove Finished Floor (ऊपर की मंजिल)
AFGAbove Finished Grade (आखरी ग्रेड के ऊपर)
BOFBottom of Footing (पिलर की फुटिंग के नीचे)
BOWBottom of Wall (दीवाल के नीचे)
BP or B/PBlueprint (नक्शा)
CADComputer-Aided Drafting (कंप्यूटर से बना नक्शा)
DWGDrawing (नक्शा)
ExcExcavate (खुदाई)
FAOFinish All Over (सब खत्म)
FFLFinished Floor Level (मंजिल स्तर समाप्त)
FLFloor Level (मंजिल स्तर)
FRPFFireproof (आग को रोकने या न जलने वाला यानि अग्निरोधक)
GCGeneral Contractor (सामान्य ठेकेदार)
IEInvert Elevation (पाइप, पुलिया या सुरंग के अंदर-नीचे की ऊंचाई)
HVHigh voltage (उच्च वोल्टेज)
IAWIn Accordance with ( के अनुसार )
LDDLimited dimension drawing (सीमित आयाम ड्राइंग)
JstJoist (बीम के साथ जुडी हुए पतली बीम जैसी संरचना)
MFGManufacturing (कच्चे माल से कुछ उत्पाद बनाना)
NICNot in contract (अनुबंध में नहीं यानि लिखित में नहीं )
PLProperty line (संपत्ति की रेखा)
REBARReinforcing Bar ( लेंटर या बीम कॉलम के जाल बनाने वाला सरिया)
REQDRequired (जरुरत)
ReinfReinforced (अलग से दिया गया सहारा)
SanSanitary (शौचालय से जुड़ा हुआ)
TOBTop of Beam (बीम के ऊपर)
TOCTop of Curb or Top of Concrete (किसी चीज ये ऊपर या कंक्रीट के ऊपर)
TOFTop of Footing (फुटिंग के ऊपर)
TOJTop of joist (बीम से जुडी दूसरे सहारो के ऊपर)
TOMTop of Masonry (चिनाई के ऊपर)
TOWTop of Wall (दीवाल के ऊपर)
VAVoltage (वोल्टेज)
WLWater level (बराबर ऊंचाई नापने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक तकनीक)
Building and Construction Drawing Abbreviations 2023

अगर आप स्टूडेंट है या आप घर बनाने से जुड़े कामो को सीखना चाहते है तो हमसे जुड़े, आपके सवालो के जवाब के साथ साथ हम आपको नयी तकनीकों के बारे में भी बताते है, जिससे आपका ज्ञान के साथ साथ अच्छा अनुभव मिलता है।

अगर आपके मन में घर बनाने या घर के निर्माण से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करे हम आपकी मदद करेंगे।

Building and Construction Drawing Abbreviations List – 2023 Free PDF Download

Was this helpful?

1 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!