जमीन खोद कर भी चेक करना चाहिए ??

अगर हम कोई जमीन ले रहे है, तो क्या उससे खोद कर भी चेक करना चाहिए ??

ये जरुरी नहीं की, आप वास्तु शास्त्र को मानते हो, तो ही आपको जमीन की मिट्टी को चेक करना चाहिए, अगर हम कोई खाली प्लाट ले रहे है, तो उससे खोद कर चेक करने से, आपको पता लगेगा की जो जमीन आप लेने जा रहे है, वो जमीन आपके लिए कितनी फायदेमंद है?

प्लाट के नीचे कूड़ा तो नहीं है ?

ये कोई बड़ी बात नहीं है, की लोगो ने आपके प्लाट को कूड़ाघर बना रखा हो, ये हो सकता है, की आप जो जमीन खरीदने जा रहे है, या खरीद चुके है, उसके नीचे कूड़ा और गंदगी हो सकती है, आपको ये तो पता ही है की कूड़ा या गंदगी तो पूरी तरह गलने में काफी टाइम लगता है, और ये धीरे धीरे गलती है, अगर आपने बिना इसको निकले, इसके ऊपर घर बना लिया, तो आपको आगे जा के दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योकि शुरूआत में तो ये आसानी से दबती नहीं है, मगर धीरे धीर जब ये गलती है, तो जमीन नीचे की तरफ बैठने लगती है, जिसकी वजह से आपका बना बनाया घर भी झुकने लगता है, हाँ हम ये मानते है की ये एक दम से बैठ नहीं जाता, मगर इसकी वजह से आपके घर की दीवारों और फर्श पे दरारे आ सकती है, और अगर आपके घर के नीचे कूड़ा या कचरा निकलता है तो, और आप इस समस्या से बचना चाहते है, तो आम तौर पे जितनी नीव खोदी जाती है, उससे 1.5 फ़ीट से 2.5 फ़ीट गहरी करनी पड़ेगी।


घर धस तो नहीं जायेगा ?

कई बार ऐसा देखा गया है, नीव के लिए, जब जमीन की खुदाई करी जाती है, तब 4 – 5 फ़ीट पे ही पानी आ जाता है, ऐसा अगर आपके साथ हो गया है तो, थोड़ी ध्यान देने वाली बात है, अगर थोड़ा बहुत पानी है, तो इसका समाधान भी छोटा सा ही है, मगर अगर पानी बहुत ज़्यादा है, तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरुरत पड़ेगी, जो आपके प्लाट पे जा के, उसका समाधान कर सके, क्योकि ऐसी समस्या का समाधान तभी निकल सकता है, जब कोई उस जगह तक जाए जहा ऐसा हो रहा है,

अगर थोड़ा बहुत पानी निकलता है, तो आपको कुछ दिनों (10 से 15 पुरे दिन दिन और पूरी रात ) के लिए सबमर्सिबल पंप (Submersible Pump) का इस्तेमाल कर के पानी निकलना पड़ेगा, जिसके लिए आपको बोरिंग करनी पड़ेगी, चिंता वाली कोई बात नहीं है, क्योकि ऐसे केस में ज्यादा गहरी बोरिंग नहीं होती है, ज्यादा से ज्यादा 20 फ़ीट, तो थोड़े पैसे तो खर्च हो जायेंगे मगर आपका काम ठीक से हो जायेगा, मगर ऐसी जगह पे नींव अच्छे तरीक़े यानि बिना किसी गलती के मजबूत डालनी चाहिए।

ऐसा ज्यादातर बारिश के दिनों में अगर रेतीली या पीली मिट्टी हो तो ऐसा हो जाता है, क्योकि ऐसी मिट्टी पानी नहीं सोखती है, और कई बार नदी के किनारे, ऐसे जगह जहा की मिटटी चिकनी होती है, वह होता है ऐसा होने की वजह से जब आप बिना किसी ख़ास सावधानी के नींव डालते है, और अपना घर बना लेते है, तो वो समय के साथ साथ नीचे की तरफ झुकना शुरू कर देता है और घर में दरारे आने लगती है, कई बार देखा गया है फर्श भी फटने लगती है। इसलिए जमीन को खोद के देखना बहुत जरुरी हो जाता है, कई बार लोग इस बात को हल्के में ले लेते है, फिर उन्हें पछताना पड़ता है।


मिटटी में दीमक तो नहीं है ?

कई बार अगर जब हम मिट्टी को खोद के चेक करते है, तो हमें वह पे दीमक का घर या दीमक से पहुंचे नुकसान के निशान दिख जाते है, ऐसे हालत में अगर हम सावधानी रखे तो हम भविष्य में भी दीमक से बच सकते है, दीमक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अगर हम 6 इंच तक की मिट्टी को फावड़े से हल्का हल्का खुदवा के दीमक के तेल का छिड़काव कर दे, तो वह पे मिट्टी के अंदर छिपे दीमको और उनके अंडो को ख़त्म कर कई सालो तक दीमक की समस्या से बच सकते है।


क्या वास्तु शास्त्र को मानते है।

अगर आप वास्तु शास्त्र को मानते है तो ऐसा करना तो आपके लिए बहुत जरुरी है।

क्योकि आप मिट्टी की खुदाई करेंगे, तो आपको बहुत कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपको वास्तु के नजरिये से काफी फायदे मिलेंगे क्योकि वास्तु के हिसाब से अगर खुदाई करते समय अगर आपको ईंट, पत्थर या ताम्बा मिले तो आपको फायदा मिलेगा

और अगर आपको हड्डी, कोयला, साँप, चीटियाँ, रुई, लोहा, कपडा मिले तो आपको नुकसान हो सकता है।

वैसे, हो अभी तक हमने वास्तु से जुडी कोई बात इस पुरे ब्लॉग में नहीं बताई है मगर अगर आप वास्तु के बारे में जानना चाहते है तो कृप्या करके हमें बताये, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

अगर आप छोटा मोटा निर्माण का काम करवा रहे है, तो इसकी कोई खास जरुरत नहीं है, फिर भी अगर ऐसा कर लेंगे तो कोई नुकसान वाली बात तो है नहीं, और अगर आप इसे थोड़ा बड़े पैमाने में करवा रहे है तो मिट्टी को खोद कर जरूर चेक कर लेना चाहिए, इसके लिए आप किसी भी प्रोफेशनल की सलाह और मदद दोनों ले सकते है।

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है

Was this helpful?

1 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!