Agreement to Sell meaning in Hindi | Agreement to Sell फ्री PDF Download

एग्रीमेंट टू सेल क्या होता है? | एग्रीमेंट फॉर सेल क्या होता है ?

किसलिए होता है एग्रीमेंट टू सेल ?
इसका इस्तेमाल घर बेचने और खरीदने वाले के बीच में होता है, घर बेचते या खरीदते समय, बहुत सारे नियम और शर्तें होती है, जिसमे खरीदार की कुछ नियम और शर्त होती है, और बेचने की तरफ से कुछ होती है, और जिन बातो पे दोनों की सहमति होती है।
Agreement to Sale (एग्रीमेंट टू सेल) को Stamp Paper के ऊपर प्रिंट(Print) किया जाता है।

क्या लिखा होता है एग्रीमेंट टू सेल में
इसमें घर खरीदने वाले का पूरा ब्यौरा, घर बेचने वाले का पूरा ब्यौरा, जिस घर को खरीदा जा रहा है उसका पूरा ब्यौरा(कहा पे है, कितना बना हुआ है, आसपास क्या है, कितनी लम्बाई चौड़ाई है)
कीमत जिसपे घर बेचा जा रहा है, जैसी जरुरी बाते लिखी होती है।

Free Download Agreement to sale Form
एग्रीमेंट फॉर सेल डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें

Was this helpful?

7 / 3

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!