लकड़ी की चौखट
लकड़ी की चौखट कई तरह से बनती है और कई तरह की लकड़ी से बनती है उसके बनाने का तरीका भी अलग अलग होते है
ये पूरी तरह से आप पे निर्भर करता है की आपकी जरुरत क्या है, मार्किट में बनी बनायीं चौखट भी मिलती है अगर वो आपको आपके मनपसंद लकड़ी (अच्छी लकड़ी को कैसे पहचाने जानने के लिए क्लिक करे ) और साइज में आपको अच्छे रेट में मिलती है तो आप उसे खरीद सकते है और अगर नहीं मिलती तो बनवाना ही सही होता है अब मार्किट में ऐसे लोग आपको आसानी से मिल जायेंगे जो लेबर रेट पे आपको चौखट बना के दे देते है बस आपको उनको पैसे और लकड़ी देनी होती है ऐसे लोगो का काम ज्यादातर साफ़ और तेज होता है तो ऐसे लोगो को आप बड़े ही आसानी से मार्किट में ढूंढ सकते हो
लकड़ी की चौखट बनवाते समय आप ये ध्यान रखे किस लकड़ी से आप अपनी चौखट बनवाने जा रहे है .
क्योकि लकड़ी की चौखट में ध्यान रखने वाली तीन जरुरी बाते होती है
1) लकड़ी और उसका साइज
2) बनाने का तरीका
3) डिज़ाइन
लकड़ी के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है अब बारी है लकड़ी के चौखट बनाने के तरीके की और फिर डिज़ाइन की
चौखट बनाते समय रखना है ध्यान
- लकड़ी को कम से कम 2 महीने तक सूखने के लिए रखे जिससे उसे जितना सिकुड़ना है वो सिकुड़ जाएगी उसके बाद उसका साइज नहीं बदलेगा
- दो तरह की से लकड़ी की चौखट बनती है
1) कलम वाली 2) बिना कलम वाली
मार्किट में कलम वाली चौखट अब काम लोग बनाते है मगर ये देखने और मजबूती में अच्छी होती है
जबकि बिना कलम वाली चौखट को बनाना आसान होता है और ये जल्दी बन जाती है मगर इसकी मजबूती कलम वाली चौखट से कम होती है - पताम – पताम उस जगह को बोलते है जिसमे पल्ला आ के रुकता है अगर आपको चौखट पे केवल एक दरवाजा चलना है तो सिंगल पताम वाली चौखट बनवानी पड़ेगी और अगर आपको दो दरवाजे जैसे की एक पूरा लकड़ी का और दूसरा मछरजाली वाला तो आपको डबल पताम वाली चौखट बनवानी पड़गी
- चौखट की लकड़ी का साइज – ज्यादातर लोग 5″ x 2.5″ x 7″ की लकड़ी का इस्तेमाल करते है अगर आप एक साधारण घर बनवा रहे है तो आप इस साइज का इस्तेमाल कर सकते है
- हमेशा ध्यान दे की जब भी आपकी चौखट बनायीं जा रही हो वो बिना कील और फेविकोल के आपस में ठग से जुडी होनी चाहिए और उसके बाद उसे कील पेच और फेविकोल से मजबूत किया जाना चाहिए
- जब भी आपकी लकड़ी की चौखट बन के तैयार हो जाए तो उसे लगने से पहले उसको दीमक के तेल से एक कोट लगवाए ताकि दीमक की दिक्कत ना हो उसके बाद उसपे पीछे की तरफ से जो हिस्सा दीवाल पे लगने वाला है उसपे काले रंग रबर सील नाम का एक पेंट की एक कोट लगवाए और उसके बाद पीली मिटटी जो आपको किसी भी पेंट की दुकान से आसानी से मिल जाएगी उसमे थोड़ा सा फेविकोल मिला के लगाए अंदर वाले हिस्से में लगाए ताकि उसपे कुछ भी गिरे तो वो गन्दा ना हो जब पेंटर आएगा तो वो उसे घिस के निकल देगा और पोलिश के लिए तैयार कर लेगा।
लकड़ी की चौखट का रेट
वैसे तो लड़की की चौखट का रेट लकड़ी, और उसके बनाने के तरीके पे निर्भर करता है मगर फिर भी हम आपको एक आईडिया दे देते है जिससे आप हिसाब लगा पाए की आपके कितने रूपये खर्च हो सकते है
अगर आप दरवाजे के लिए चौखट बनवाने जा रहे है तो अंदाजन एक चौखट आपको 2500 – 4000 रुपये देने होंगे
अगर आपको लकड़ी के दरवाजे अच्छे लगते है तो इनसे अच्छा और कोई विकल्प आपके पास नहीं है, भारत में लकड़ी की चौखट को उच्च कोटि के घरो की शान मानी जाती है,
इसको सुन्दर बनाने के लिए पोलिश का खर्चा भी करना पड़ता है जैसा की हम पहले ही बता चुके है की लकड़ी के चौखट और दरवाजे का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब आप पोलिश का खर्च उठाने को तैयार है।
इससे जुडी हमारी और पोस्ट भी पढ़ सकते है
चौखट के लिए लकड़ी का चुनाव
लकड़ी की चौखट | Wooden Door Frame
जापानी चौखट (Japani Door Frame)
दरवाजे और खिड़की का साइज क्या रखे | Standard Size of Door and Window in Hindi
हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है
Was this helpful?
9 / 1
बहुत अच्छी जानकारी मिली आपकी साइट पे
धन्यवाद