घर बनाना तो वैसे बहुत ही मुश्किल काम है और साथ पैसे बहुत खर्च होते है पर अगर आप को सही में घर बनाने का तरीका पता है तो आप घर को आसानी से और कम से कम पैसो में बना सकते हो इसके लिए आपको कुछ जरुरी बाते और तरीके हम आपको बताएँगे नीचे घर बनाने के Steps लिखे है और ज्यादा जानकारी के लिए हम इसे टाइम के साथ अपडेट करते रहेंगे आपको यहाँ वो ज्ञान देने की कोशिश करेंगे जो आपको और किसी भी साइट पे ना या किसी आदमी से आसानी से ना मिले और आप दुबारा जब भी यहाँ आये हो आपको कुछ ना कुछ नया सिखने को मिले और आपका समय बर्बाद ना हो।
घर बनाने से पहले क्या करना चाहिए? – Before Construction
- बजट और आवश्यकता के अनुसार खोजें संपत्ति (Search Property According to Budget & Requirement)
- सभी असली कानूनी दस्तावेज के साथ खरीदें संपत्ति (Buy Property with All the Legal Documentation)
- रजिस्ट्री या पावर ऑफ अटॉर्नी करवाए (Do Registry or Power of Attorney which is Applicable)
- अपनी जरूरतों को पक्का करे (Confirm your Requirement)
- परिवार के साथ करे चर्चा और राय ले (Discussion with Family)
- नक्शा जरूर बनवाये (Making of Floor Plan)
घर की नींव से लेकर छत तक – Complete Steps
- घर शुरू करने की तैयारी करे और ज़मीन को बराबर करवाए (Site Preparation and Leveling)
- खुदाई करवाना शुरू करवाए और पीसीसी (Excavation and PCC)
- मजबूत नींव डालें (Foundation)
- खाली जगह पे मिट्टी भरे और ईंटो की जुड़ाई का काम शुरू करवाए (Back-filling & Brick work)
- प्लिंथ बीम (Plinth Beam)
- सही नाप का काँलम डलवाये (Column)
- ईंटो की जुड़ाई शुरू करे (Brick Work)
- दरवाजे और खिड़की पर लिंटेल बीम डलवाये (Lintel Over door & Window)
- छत का रखे ख़ास ध्यान (Upper Floor Slab with Beam)
- दरवाजा और खिड़की की चौखट तैयार करवाए (Door and window Framing)
- बिजली का काम और प्लंबिंग का काम शुरू करवाए (Electrical & Plumbing)
- प्लास्टर शुरू करे पर रखे ध्यान (Plaster)
- टाइलें और पत्थर लगवाना शुरू करे (Tiles & Stone)
- घर के अंदर के काम (Interior Work)
- घर के बाहर के काम (Exterior work)
अगर आप सारे पोस्ट को एक एक कर के पूरा और ध्यान से पढ़ेंगे तो आप घर बनाने के तरीके के साथ साथ पैसे बचाना सीख जायेंगे क्योकि जितने सही तरीके से घर बनेगा उतनी ही कम गलतिया होंगी और जितनी काम गलतिया होंगी उतने ही ज्यादा पैसे बचेंगे।
आप घर बनाने का तरीका भी सीखेंगे जिससे आपको कोई भी कांट्रेक्टर बेवकूफ नहीं बना पायेगा। क्योकि आपको पहले से ही घर बनाने का तरीका पता होगा जिससे आप वक़्त से पहले ही जान जायँगे की कब किस काम को करना जरुरी है। आप ये भी जान पाएंगे की वो काम ठीक से कर रहा है या नहीं
हम यहाँ नए नए तरीके आपको बताते है जो आपके घर बनाने के तरीके में जान डाल देते है
हम यहाँ घर बनाने के तरीके के साथ साथ सीखेंगे
- घर बनाते समय कौन सी गलतिया नहीं करनी चाहिए
- किस तरह से घर बनाये की पैसे की भी बचत हो और घर भी अच्छा बने
- लेबर और ठेकेदार (Contractor) काम को कैसे करवाए
- घर कामो से जुडी परेशानियों के जवाब
- आजकल के नए तरीके जिनसे घर बनाये जा रहे है
- घर मजबूत बनाने के साथ साथ सुन्दर कैसे बनाये
- घर का नक्शा कैसे बनाते है
और भी बहुत कुछ हम यहाँ ज्यादा से ज्यादा आपको बताते जायँगे बस आप दिल लगा के ध्यान से पढ़ते जाइये जितना आप पढ़ेंगे उतना आप सीखेंगे
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो घर बनाने से जुड़ा हुआ है तो हम आपकी मदद के लिए तैयार है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द दे
आप पूछने से ना चुकें
हम बताने से नहीं चूकेंगे
आपके सवालो का स्वागत है
Was this helpful?
128 / 8
Raj mestry
No any remark
Jai shree radharani ki