ओपन फिटिंग के नाम और काम | Open Fittings in hindi

कैपिंग केसिंग (Capping Casing) – ये एक प्लास्टिक का चौकोर खोल होता है जिसके अंदर तारो को ड़ाल के बंद कर देते है, इसमें दो हिस्से होते है निचले हिस्से को कॉसिंग कहते है और ऊपरी हिस्से को कैपिंग कहते है इसी वजह से इसको कैपिंग कॉसिंग कहते है जिससे इसके अंदर की तारो को कोई छू न सके

MCB – अगर आप अपने घर पर बिजली की फीटिंग करवा रहे है तो MCB लगाना बहुत जरुरी है चाहे आप ओपन फिटिंग ही क्यों ना करवा रहे हो क्योकि MCB ( Miniature Circuit Breake ) इसका काम बिजली के तारो में कोई भी असामान्य स्थिति जैसे एकदम तेज बिजली का आ जाना या तारो में कोई खराबी का आ जाना या किसी को करंट लगना और शॉर्ट सर्किट समय अपने आप बंद हो जाता है जिससे आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है ये कई तरह के आते है जिसे आप अपने घर में बिजली के लोड के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते है

MCB छह तरीके की होती है A, B, C, D, K और Z
MCB Type – 1A, 2A, 3A, 4A, 6A, 10A, 13A, 16A, 20A, 25A, 32A, 40A, 50A, 63A, 100A

MCB Box – MCB को MCB box के अंदर लगाया जाता है और ये MCB Box सारी तारो और MCB को सुरक्षित करता है ये कई तरह के साइज के आता है जैसे की 2 Ways, 4 Ways, 6 Ways, 8 Ways, 10 Ways, 12 Ways, 15 Ways, 18 Ways, 24 Ways, 36 Ways, 45 Ways इन्हे आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते है

Switch Board – इसका इस्तेमाल बिजली के Switches को तरीके से लगाने और तारो को छुपाने के लिए किया जाता है ये दो तरह के होते है Modular & Non Modular ये अपनी जरूरतों के हिसाब से आप मार्किट से बड़े ही आसानी से खरीद सकते है

Wire – इनका काम घर में बिजली पहुंचने और उपकरणों तक बिजली को पहुंचने के लिए किया जाता है ये अलग अलग धातु की हो सकती थी मगर ज्यादातर घरो में एल्युमीनियम और ताम्बा धातु से बनायीं जाती है अलुमिनियम सस्ती तो होती है मगर गरम होने पे पिघलने का खतरा होता है जबकि एल्युमीनियम के बजाय ताम्बे की तार कही ज्यादा सुरक्षित होती है तारो की मोटाई पे निर्भर करता है की इसके अंदर कितनी watt में करंट को भेजा जा सकता है ज्यादातर घरो में 0.75 से लेकर 10MM तक की तारो का इस्तेमाल किया जाता है

बिजली के बटन (Normal Switch – स्विच का काम आपके उपकरणों के अंदर आपकी मर्जी से बिजली को भेजना है सामान्य रूप से ये 5 Amp और 15 Amp में आता है जिसमे 5 Amp सामान्य उपकरणों के लिए और ज्यादा बिजली वाले उपकरणों (मोटर, प्रेस, फ्रीज़ आदि) के लिए 15 Amp के स्विच के जरुरत पड़ती है

Power Switch (15 Amp) –

Power Socket (15 Amp) –

Regulator –

3 Pin Plug Top –

3 Pin Power Plug Top –

Blub Holder –

Tube Light –

Led Blub –

Was this helpful?

9 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!