जाने वैदिक पेंट के बारे में सब कुछ | Vedic Paint

vedic paint, gobar wala paint

वैदिक पेंट यानि गोबर वाला पेंट सही सुना आपने गोबर से पेंट ये एक क्रांतिकारी खोज है।

यह पेंट ईकोफ्रेंडली है, फफूंद रोधी भी

दरअसल, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने बीते 12 जनवरी, 2021 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से तैयार गोबर से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च किया था। यह पेंट ईकोफ्रेंडली है। पहला ऐसा पेंट है, जो विष-रहित होने के साथ फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों वाला है। गाय के गोबर से बने और भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित, यह पेंट गंधहीन है। यह पेंट दो रूपों में उपलब्ध है – डिस्टेंपर तथा प्लास्टिक इम्यूलेशन पेंट के रूप में मार्केट में आया है।

एंटी-वायरल, बदबू रहित

यह प्राकृतिक पेंट पूरी तरह गंधहीन है और इसमें आम डिस्टेंपर या पेंट की तरह विषैले पदार्थ भी नहीं हैं. इतना ही नहींं, गोबर से बना होने के चलते इसमें एंटी-वायरल प्रॉपर्टीज हैं. आम पेंट में सीसा (लेड), पारा (मरकरी), कैडमियम, क्रोमियम जैसी हानिकारक भारी धातुएं होती हैं. खादी के ‘प्राकृतिक पेंट’ में ऐसी कोई धातु नहीं है.

ग्राहकों के लिए सस्ता, किसानों के लिए लाभदायक

वैदिक पेंट का मुख्य अवयव है कि गोबर होने से यह आम पेंट के मुकाबले सस्ता पड़ेगा. इससे रंग-रोगन कराने पर ग्राहकों की जेब कम ढीली होगी. वहीं यह देश के किसानों की आय बढ़ाने वाला होगा. इससे गोबर की खपत बढ़ेगी, जो किसानों की आय बढ़ाने में काम आएगी. सरकार के अनुमान के हिसाब से यह किसानों या गोशालाओं को प्रत्येक वर्ष प्रति पशु पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त आय पैदा करके देगा.

सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम जैसी धातुएं नहीं

ये कई रंगो में आता है और आप इसमें रंग मिला के अपने मनचाहे रंग बना भी सकते है ये 1 लीटर और 4 लीटर की पैकिंग मे आता है और इसे सूखने में केवल 4 घंटे ही लगते है जिसकी वजह से आपका काफी टाइम बचता है


इसके फायदों को अगर हम गिने तो ये कई फायदों में से 8 फायदे मुख्य है जैसे ये

• वैदिक पेंट Eco-friendly paint है – पर्यावरण के अनुकूल पेंट।
• वैदिक पेंट Anti-bacterial paint है – एंटी-बैक्टीरियल पेंट यानि कीटाणु को खत्म करने वाला।
• वैदिक पेंट Anti-fungal paint है – एंटी-फंगल पेंट यानि फंगस को ख़त्म करने वाला।
• वैदिक पेंट Non-toxic paint है – गैर विषैले पेंट इसमें किसी तरह का जहर नहीं होता।
• वैदिक पेंट Odorless paint है – गंधहीन पेंट इसमें किसी तरह की कोई बदबू नहीं होती है।
• वैदिक पेंट Heavy Metals paint से मुक्त है – इसके अंदर भारी धातु नहीं होती जो ज्यादातर पेंट में होती है।
• वैदिक पेंट Natural Thermal Insulator Paint है – ये पेंट गर्मी को रोकने वाला होता है।
• वैदिक पेंट Cost-effective paint है – इतनी खासियतों के बाद भी सस्ता होता है।


वैदिक पेंट का रेट

Khadi Prakritik Cow Dung Distemper paint (1 kg) ₹ 210 / –
Khadi Prakritik Cow Dung Distemper paint (4 kg) ₹ 745 / –
Khadi Prakritik Cow Dung Emulsion paint (1 litre) ₹ 340 / –
Khadi Prakritik Cow Dung Emulsion paint (4 litre) ₹ 1265 / –


दूसरी कंपनियां के भी आते है Eco Friendly पेंट

Asian Paints का Nilaya Naturals
Berger Paints का Silk Breathe Easy
Kansai Nerolac का Impressions Eco Clean
Dulux India

हमारी पोस्ट “वैदिक पेंट” को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
आप घर बनाने से लेकर घर सजाने तक के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे।
हम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए जिम्मेदार है।
अगर आप हमें किसी तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है।

Ghar Banana Sikhe

Was this helpful?

7 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!