दीड ऑफ़ सेटलमेंट क्या होता है ?
किसलिए होता है दीड ऑफ़ सेटलमेंट?
जब कभी दो व्यक्ति एक ही घर के मालिक होने का दावा करते हैं, या उन पर समान हिस्सेदारी होती है, तो दोनों के बीच में सुलह करवानी पड़ती है और जब उनके बीच का पारिवारिक समझौता कानून के दायरे में आता है तो उसे Deed of Settlement कहते है यह समझौता न केवल मालिकाना हक़ को साफ़ करता है, बल्कि भविष्य के उपयोग और कब्जे को भी बताता है।
क्या लिखा होता है दीड ऑफ़ सेटलमेंट में ?
ये दो व्यक्तियों के बारे में पूरी जानकारी के साथ साथ उन दोनों के बीच हुए समझौते के बारे में छोटी से छोटी बाते लिखी होती है ताकि उनके दोनों की परेशानियों का समाधान हो सके।
दीड ऑफ़ सेटलमेंट डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें
Was this helpful?
6 / 0