Materials Abbreviations List for Drawings – 2024

कागज के ऊपर Building या Construction Drawing को बनाने के लिए, जगह की सीमा होती है,
तो Architect और Engineer जगह को बचने के लिए शब्दों को कम से कम शब्दों में लिखते है, और इन्हे अब्बरेविएशन (Abbreviation) कहते है।

कमाल की बात तो ये है अब्बरेविएशन (Abbreviation) की भी अब्बरेविएशन (Abbreviation) होती है – abbrv.

हमने यहाँ सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली अब्बरेविएशन (Abbreviation) की लिस्ट दी है

Abbrv.Full Form
ALUMAluminum (एल्यूमिनियम)
BOMBill of Material (सामग्री का बिल)
BVButterfly Valve (पानी को रोकने वाला वाल्व)
CICast Iron (एक तरह का कच्चा लोहा)
CMUConcrete Masonry Unit (एक टीम जो कंक्रीट और चिनाई का काम करते है)
CPTCarpet (कालीन)
CRESCorrosion-Resistant Steel (जंग प्रतिरोधी स्टील)
DPDamp-Proofing or Distribution Panel (नमी से रोकथाम या वितरण पैनल)
FinFinish (ख़त्म)
FTGFitting (फिटिंग)
Galv.Galvanized (जस्ता)
G.T.Glazed Tile (टाइल जिसमे चमक हो)
Gyp.Gypsum (जिप्सम)
HBHose Bib (पानी पाइप के लिए नल)
HDPEHigh-Density Polyethylene (पॉलीथिन से बानी एक सामग्री)
HRSHot Rolled Steel (हॉट रोल्ड स्टील)
Insul.Insulation (गर्म ठण्ड या कुछ रोकने के लिए एक तरह की परत)
LMList of Materials (सामन की सूचि)
LVLLaminated Veneer Lumber (विनियर चढ़ी हुई लकड़ी)
MtlMaterial (सामान)
PCSPieces (टुकड़े)
PLPlaster (प्लास्टर)
PlywdPlywood (प्लाईवुड)
PtdPainted (जिसपे रंग किया हो)
PVCPolyvinyl Chloride (पॉलीविनाइल क्लोराइड)
RCReinforced Concrete (लोहे के जाल पे डाले जाने वाला कंक्रीट)
ShtSheet (चादर)
Sht’gSheathing (सुरक्षा के लिए एक परत)
SSStainless Steel (स्टील जिसपे जंग न लगे)
StlSteel (स्टील कई बार स्टील लोहे को भी बोलै जाता है)
WdWood (लकड़ी)
WGWire Gauge (तार की मोटाई)
WIWrought Iron (ढाला हुआ लोहा)
WSWeather Stripping or Water Stop (मौसम से बचाव की प्रक्रिया या पानी को रोकना)
Materials Abbreviations List for Drawings – 2024

अगर आप स्टूडेंट है या आप घर बनाने से जुड़े कामो को सीखना चाहते है तो हमसे जुड़े, आपके सवालो के जवाब के साथ साथ हम आपको नयी तकनीकों के बारे में भी बताते है, जिससे आपका ज्ञान के साथ साथ अच्छा अनुभव मिलता है।

अगर आपके मन में घर बनाने या घर के निर्माण से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करे हम आपकी मदद करेंगे।

Floor Plan Abbreviations List – 2024 Free PDF Download

Was this helpful?

2 / 0

पढ़ के कैसा लगा, कमेंट करे

0Shares
error: Content is protected !!